वाराणसी में रानी घाट पर नहाते समय डूबकर तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम

वाराणसी। आदमपुर थाना के रानी घाट पर नहाने आए तीन युवकों की गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया। तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 
 मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू हरिजन, सनी पुत्र रामू और साहिल सोमवार रात वाराणसी घूमने के लिए आए थे। तीनों रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना। पुलिस ने निजी गोताखोरों को मौके पर बुलाया। 

गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद आननफानन में तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतकों की आयु 19-20 साल के बीच बताई जा रही है

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें