Posts
Showing posts from October, 2024
चूहा हो या छिपकली, मक्खी हो या मच्छर, चींटी हो या कॉकरोच ये आपके घर में कभी नहीं आएंगे, बस ये आसान सा उपाय करें--
- Get link
- X
- Other Apps
आज हम आपको बतायेंगे की आप अपने घर से मक्खी, मच्छर, चींटी, क्रॉकरोच, छिपकली और चूहे को कैसे भगा सकते है। किसी को भी अपने घर में छिपकली या कॉकरोच दिखना अच्छा नहीं लगता। ये वास्तव में बहुत बड़ी परेशानी है तथा इनके साथ कई हानिकारक रोगाणु और सूक्ष्म जीव भी घर में आ जाते है। हालाँकि छिपकली घर में रहने वाली मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा दिलाती है परंतु फिर भी ये घर की दीवारों पर घूमती हुई अच्छी नहीं लगती। हम सभी छिपकली और कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी उपाय जानना चाहते हैं क्योंकि ये बिन बुलाये मेहमान घर में ऐसे घूमते हैं जैसे घर इनका ही हो। बाज़ार में कई तरह के इन्सेक्ट और छिपकली निरोधक (रिपेलेंट) उपलब्ध हैं परंतु ये सभी हानिकारक रसायनों से बने होते हैं तथा विषैले होते हैं। यदि आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं तो इनका उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको छिपकली, मक्खी, चिंटी, खटमल, चूहों, मच्छरो और कॉकरोच से छुटकारा पाने के उपायों के बारे में बताएँगे जो न केवल सस्ते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। अपने घर से इन सभी को हमेशा के लिए दूर रखने के लिए ये उपाय ...
लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने पर जोधपुर में मना जश्न, स्मारक के पास युवाओं ने की आतिशबाजी
- Get link
- X
- Other Apps
Rajasthan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नींद हराम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई महासभा ने अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाए जाने पर जोधपुर में आतिशबाजी की गयी. बिश्नोई समाज के युवाओं ने पटाखे फोड़े. लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने की खुशी का जश्न उसी जगह मनाया जहां 26 साल पहले सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. उस जगह पर काले हिरण का स्मारक बना हुआ है. बिश्नोई समाज की शिकार के खिलाफ लड़ाई का स्मारक प्रतीक है. बिश्नोई समाज के युवाओं ने लॉरेंस बिश्नोई की शान में कसीदे गढ़ें. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को जीव जंतुओं की हत्या के खिलाफ दुनिया का अकेला योद्धा बताया. युवाओं ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई नहीं सोचता कि लड़ाई में सामने कितना बड़ा और ताकतवर व्यक्ति है. लॉरेंस बिश्नोई हिरण का शिकार कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों की आंखों में दहशत की वजह बन चुका है. लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर कहे जाने का युवाओं ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई एक छात्र नेता था. ल...
बिना तेल वाली सब्जी खाकर सो गई बुधनी, हिंदुओं ने फूँक डाले लाखों दीये. दिवाली के धुएँ में घुट रहे मछली-मगरमच्छ-मुस्लिम: वामपंथी मीडिया की रिपोर्ट
- Get link
- X
- Other Apps
एक मशहूर 'पत्रकार' ने दीवाली के अगले दिन ट्वीट किया, "मोदी का नया भारत दीवाली पर खर्च कर रहा है, जबकि यहाँ की जनसंख्या को भरपेट खाना भी नसीब नहीं है।" अयोध्या को दीवाली के लिए खूब सजाया गया है, क्योंकि भगवान राम के 14 साल के वनवास से लौटने की खुशी में यह त्योहार मनाया जाता है। लाखों हिंदू इस त्यौहार का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। इस बार का दीवाली उत्सव वैसे भी खास है, क्योंकि पहली बार ये त्योहार उस अयोध्या में मनाया जा रहा है जहाँ हाल ही में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। इस दिवारी पर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार का प्लान है कि इस साल अयोध्या को लाखों दीयों से रोशन किया जाए और 25 से 28 लाख दीये जलाकर दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाया जाए। उनका कहना है कि दीवाली के इस 'दीपोत्सव' में पर्यावरण का भी ध्यान रखा जाएगा, इसलिए ईको-फ्रेंडली दीये जलाए जाएँगे जो राम मंदिर और पूरे शहर को जगमग कर देंगे। लेकिन जहाँ एक तरफ़ लोग खुशी मना रहे हैं, वहीं कुछ लोग हैं जो इस दीवाली से 'ख़तरा' महसूस कर रहे हैं। वो कोई रावण नहीं बल्कि कुछ 'परेशान पर्यावरण...