लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने पर जोधपुर में मना जश्न, स्मारक के पास युवाओं ने की आतिशबाजी

Rajasthan News: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की नींद हराम करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई महासभा ने अखिल भारतीय जीव रक्षा युवा मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है.
लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाए जाने पर जोधपुर में आतिशबाजी की गयी.

बिश्नोई समाज के युवाओं ने पटाखे फोड़े. लॉरेंस बिश्नोई को अध्यक्ष बनाने की खुशी का जश्न उसी जगह मनाया जहां 26 साल पहले सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया था. उस जगह पर काले हिरण का स्मारक बना हुआ है. बिश्नोई समाज की शिकार के खिलाफ लड़ाई का स्मारक प्रतीक है.

बिश्नोई समाज के युवाओं ने लॉरेंस बिश्नोई की शान में कसीदे गढ़ें. उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को जीव जंतुओं की हत्या के खिलाफ दुनिया का अकेला योद्धा बताया. युवाओं ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई नहीं सोचता कि लड़ाई में सामने कितना बड़ा और ताकतवर व्यक्ति है. लॉरेंस बिश्नोई हिरण का शिकार कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों की आंखों में दहशत की वजह बन चुका है. लॉरेंस बिश्नोई को गैंगस्टर कहे जाने का युवाओं ने बचाव किया. उन्होंने कहा कि वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई एक छात्र नेता था.

लॉरेंस बिश्नोई पर क्या बोले युवा?

कॉलेज की लड़ाई झगड़े के चक्कर में जेल गया. उन्होंने दावा किया कि आज तक देश की किसी भी अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को दोषी नहीं ठहराया है. ऐसे में गैंगस्टर कहना तर्क संगत नहीं है. युवाओं ने लॉरेंस बिश्नोई को बिश्नोई समाज का हीरो बताया.

उन्होंने बताया कि पिछले 540 सालों से बिश्नोई समाज पर्यावरण और वन्य जीव संरक्षण का काम कर रहा है. रामायण के दोहे का हवाला देते हुए युवाओं ने कहा कि बिना भय प्रीत नहीं होती है. लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान सहित अन्य शिकारियों में भय पैदा हो रहा है. गौरतलब हैं कि वन्यजीवों का शिकार रोकने और पर्यावरण सरंक्षण के लिए सरकार ने कई कठोर कानून बनाए हैं.

रिपोर्ट: कन्हैयालाल दुबे KLDUBEY 

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें