शिवसेना विधायक की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस को खुदखुशी का शक।
मुंबईः महाराष्ट्र में शिवसेना के एक विधायक की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में अपने घर के अंदर फंदे से लटका मिला है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की हो. उनके पति मंगेश कुदालकर मुंबई की कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक मंगेश की पत्नी रजनी कुदालकर का शव रविवार शाम करीब 8.30 बजे मिला. वह कुर्ला (ईस्ट) में नेहरू नगर की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहती थीं. उनका शव फंदे से लटका पाया गया. नेहरू नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि रजनी ने आत्महत्या की है. लेकिन इसकी वजह क्या रही, ये अभी साफ नहीं है. पूरी छानबीन के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है. आगे जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में पारिवारिक झगड़े की तरफ इशारा किया गया है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर का नाम पिछले साल सेक्स चैट के एक मामले में आया था. पुलिस ने विधायक को सैक्ट चैट की आड़ में ब्लैकमेल करने के आरोप में एक राजस्थान के भरत...