Posts

Showing posts from April, 2022

शिवसेना विधायक की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस को खुदखुशी का शक।

Image
मुंबईः महाराष्ट्र में शिवसेना के एक विधायक की पत्नी का शव संदिग्ध हालत में अपने घर के अंदर फंदे से लटका मिला है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आत्महत्या की हो. उनके पति मंगेश कुदालकर मुंबई की कुर्ला विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शिवसेना विधायक मंगेश की पत्नी रजनी कुदालकर का शव रविवार शाम करीब 8.30 बजे मिला. वह कुर्ला (ईस्ट) में नेहरू नगर की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में रहती थीं. उनका शव फंदे से लटका पाया गया. नेहरू नगर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से लग रहा है कि रजनी ने आत्महत्या की है. लेकिन इसकी वजह क्या रही, ये अभी साफ नहीं है. पूरी छानबीन के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है. आगे जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में पारिवारिक झगड़े की तरफ इशारा किया गया है, लेकिन पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. बता दें कि शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर का नाम पिछले साल सेक्स चैट के एक मामले में आया था. पुलिस ने विधायक को सैक्ट चैट की आड़ में ब्लैकमेल करने के आरोप में एक राजस्थान के भरत...

यूपी में अब 12 शहरों के बदलेंगे नाम! जानिए कहीं आपका जिला तो इस लिस्ट में नहीं

यूपी में अब 12 शहरों के बदलेंगे नाम! जानिए कहीं आपका जिला तो इस लिस्ट में नहीं City Name Change: यूपी (UP) में एक बार फिर शहरों के नाम बदलने की तैयारी है. इनमें लगभग 12 शहर शामिल हैं, आइए बताते हैं कि कौन से जिलों में ये नाम बदलने की तैयारी चल रही है. लखनऊ : यूपी (UP) में पूर्ण बहुमत के साथ सूबे की सत्ता पर वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फुल एक्शन में हैं. सीएम योगी अपनी बैठकों में जनता के काम में कोताही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दे चुके हैं. इस बीच एक बार फिर से यूपी में शहरों के नाम बदलने की तैयारी है. इन 12 शहरों में से 6 जिलों के नाम पहले बदले जाएंगे. सबसे पहले इन का नंबर 'इंडिया डॉट कॉम' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर का नाम शामिल है. अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए पिछले साल 6 अगस्त, 2021 को पंचायत कमेटी ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह की अगुआई में नाम बदलने के साथ नए नाम का प्रस्ताव भी पारित किया था. अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या फिर आर्यगढ़ रखने की तैय...