भदोही के युवा को मिला "बैंक आफ अमेरिका" में नौकरी,आइये बताते है कौन है वह युवा???।

दूसरे भाई ने "एल एंड टी" इंफोटेक कैम्पस सेलेक्शन में मारी बाजी।
भदोही:इस वक्त जहाँ बेरोजगारी के तंगी के कारण युवा परेशान है तो वही दूसरी ओर भदोही जनपद के दो युवा ने अपने गौरव बढ़ाया। पहले भाई शुभम शुक्ला मुंबई के प्रसिद्ध ठाकुर कालेज से बी ए एफ कर तैयारी में लगे रहे और 4 सितम्बर को उन्हें "बैंक आफ अमेरिका" में नौकरी मिली तो वही दूसरे भाई ऋषभ शुक्ला की पढ़ाई भी ठाकुर कालेज से ही कम्प्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है जिसके कड़ी मेहनत से 5 सितम्बर को "एल एंड टी" इंफोटेक कैम्पस सेलेक्शन में बाजी मारी।
उत्तर प्रदेश के काशी प्रयाग मध्य स्थित भदोही मुख्यालय के करीब गाँव सरपतहा क्षेत्र के आनंद भवन निवासी स्व.पं.श्री "तिलेश्वर नाथ शुक्ला" के दोनो नातीयो ने अपने दादा का मान सम्मान बढ़ाया,स्व.पं.श्री "तिलेश्वर नाथ शुक्ला" के दो नातियों ने कड़ी मेहनत कर आखिर सफलता को हासिल कर ही लिएहै।पहले नाती का नाम शुभम शुक्ला है जिसने "बैंक ऑफ अमेरिका" में सफलता हासिल की तो दूसरे नाती का नाम ऋषभ शुक्ला है जिसने "एल एंड टी" इंफोटेक कैम्पस सेलेक्शन में सफलता प्राप्त कर लिया,हालांकि अभी दोनो भाई मुम्बई के मीरा भाईंदर में निवास करते है लेकिन गाँव व क्षेत्र वालो ने भी खुशी की लहर देखने को मिला।
इसीक्रम में युवाओ ने हमारे संवाददाता से वार्ता के दौरान युवाओ को सन्देश देते हुवे कहा कि बेरोजगारी के लिए जरूरी नही की हम सरकार को कोसे, हमे अपने मेहनत पर विश्वाश होना चाहिए, सफलता कड़ी मेहनत से मिलती है यह सभी युवाओ को याद रखना चाहिए।
दोनो युवाओं के चाचा राहुल शुक्ला व बड़े पिता राकेश शुक्ला(जय माता दी) ने भी युवाओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही बधाई व आशीर्वाद दिया।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें