सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालो पर भदोही भाजपा विधायक ने दर्ज कराई प्राथमिकी
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सुरियावां थाने में सात लोगों के खिलाफ जालसाजी और मानहानि सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।...
ज्ञानपुर (भदोही) : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सुरियावां थाने में सात लोगों के खिलाफ जालसाजी और मानहानि सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वह एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। साथ ही परिवार को नष्ट करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
भदोही विधायक ने सुरियावां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि श्रीप्रकाश शुक्ल निवासी हरिहरपुर, सुशील दुबे, अंशु पांडेय निवासी डुहिया, पवन मालवीय निवासी गोपीपुर, सुनील तिवारी निवासी अकोढ़ा और ब्राह्मणवादी तिवारी निवासी चौगुना और एक अन्य फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर कई महीनों से पोस्ट कर रहे हैं तथा फोन कर गाली देते हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचारी और दुराचारी आदि-आदि अभद्र टिप्पणी की जा रही है। आरोपितों द्वारा विधायक के पुत्र प्रकाश त्रिपाठी को मारकर फेंकने और व्यवसाय को बंद करने की धमकी दी जा रही है। विधायक ने एसपी से शिकायत कर आरोप लगाया कि सुरियावां पुलिस इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। एसपी के संज्ञान में आते ही सुरियावां पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। विधायक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मानहानि, जालसाजी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ज्ञानपुर (भदोही) : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सुरियावां थाने में सात लोगों के खिलाफ जालसाजी और मानहानि सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वह एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। साथ ही परिवार को नष्ट करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
भदोही विधायक ने सुरियावां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि श्रीप्रकाश शुक्ल निवासी हरिहरपुर, सुशील दुबे, अंशु पांडेय निवासी डुहिया, पवन मालवीय निवासी गोपीपुर, सुनील तिवारी निवासी अकोढ़ा और ब्राह्मणवादी तिवारी निवासी चौगुना और एक अन्य फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर कई महीनों से पोस्ट कर रहे हैं तथा फोन कर गाली देते हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचारी और दुराचारी आदि-आदि अभद्र टिप्पणी की जा रही है। आरोपितों द्वारा विधायक के पुत्र प्रकाश त्रिपाठी को मारकर फेंकने और व्यवसाय को बंद करने की धमकी दी जा रही है। विधायक ने एसपी से शिकायत कर आरोप लगाया कि सुरियावां पुलिस इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही है। एसपी के संज्ञान में आते ही सुरियावां पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। विधायक ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मानहानि, जालसाजी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जय महाकाल
ReplyDelete