भदोही: स्कूल परिसर में कक्षा तीन की छात्रा ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
टेलीविजन पर हॉरर शो ‘लाल इश्क’ से प्रेरित होकर भदोही जिले के सेंट जांस स्कूल की कक्षा तीन की एक छात्रा ने सोमवार सुबह स्कूल के बाथरूम में जाकर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। औराई सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बच्ची 35 फीसदी जली है। उसका कबीरचौरा अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है।
जिले के घोसिया नगर के सराफा गली निवासी छात्रा के पिता घर पर ब्रेड-बिस्कुट की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी और बेटा औराई स्थित सेंट जांस स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार को दोनों निजी ऑटो से स्कूल गए। स्कूल पहुंचते ही छात्रा क्लास में न जाकर टॉयलेट चली गई। इस बीच छात्रा एक बार बाहर आई और फिर से बाथरूम में चली गई। उसका भाई टॉयलेट के बाहर खड़ा था।
उसने रोशनदान से धुआं निकलता देखकर शोर मचाया। इस पर टीचर और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से लगी कुंडी खुल गई। अंदर छात्रा बेहोश पड़ी थी। उसकी गर्दन और सीने का कुछ हिस्सा जल गया है। स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू जेके बच्ची को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए और परिजनों को सूचित किया।
जिले के घोसिया नगर के सराफा गली निवासी छात्रा के पिता घर पर ब्रेड-बिस्कुट की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी और बेटा औराई स्थित सेंट जांस स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार को दोनों निजी ऑटो से स्कूल गए। स्कूल पहुंचते ही छात्रा क्लास में न जाकर टॉयलेट चली गई। इस बीच छात्रा एक बार बाहर आई और फिर से बाथरूम में चली गई। उसका भाई टॉयलेट के बाहर खड़ा था।
उसने रोशनदान से धुआं निकलता देखकर शोर मचाया। इस पर टीचर और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से लगी कुंडी खुल गई। अंदर छात्रा बेहोश पड़ी थी। उसकी गर्दन और सीने का कुछ हिस्सा जल गया है। स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू जेके बच्ची को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए और परिजनों को सूचित किया।
Comments
Post a Comment