विभिन्न विभागों में ऑनलाइन शिकायत आरटीआई आरटीई के संदर्भ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई

युवाओं को दी प्रशिक्षण

वाराणसी

संविधान के रास्ते सद्भावना के वास्ते अभियान के अंर्तगत राष्ट्रीय दलित अदिवादी  मंच (रिदम) विज़न सामाजिक संस्था द्वारा जन अधिकार के लिए संघर्ष करने वाले पूर्वांचल के सामाजिक कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को सिगरा स्थित अस्मिता चाइल्ड लाइन के सभागार में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनशिकायत पोर्टल, ऑन लाइन पुलिस शिकायत सिस्टम , यूट्यूब चैनल, आदि के विषय मे राजकुमार गुप्ता ने जानकारी दी। महिला हिंसा की शिकायत के लिए महिला सम्मान प्रकोष्ट , विकल्प पोर्टल, एनसीपीसीआर की बात जागृति राही ने दी, बाल अधिकारों से सम्बंधित सिगरा स्थित अस्मिता संस्था के फादर दिलराज द्वारा बताया गया। एफआईआर और शिकायत पत्र लिखने दर्ज कराने के लिए शेर बहादुर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने बताया। सूचना के अधिकार पर प्रमिल पांडे और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वल्लभाचार्य जी ने जनहित गारंटी व भूमि अधिग्रहण कानून को विस्तार से बताया। अधिवक्ता प्रेम प्रकाश, एनसीडीएचआर से राम दुलार जी ने एससीएसटी एक्ट की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनूप श्रमिक ने किया। बनारस और आस पास के जिलों के 75 कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। सानिया, ओमप्रकाश, धनन्जय त्रिपाठी, डॉ बबिता, सच्चिदानंद, संजय सिंह आदि शामिल हुए। आशा संस्था अस्मिता सद्भावना संगम को अंत मे सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया।

रिपोर्ट राजकुमार गुप्ता वाराणसी

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें