पढ़िये विधायकजी…एक हैंडपंप चाहिए, वो भी बड़ा वाला.!

Home  Bhadohi News
Bhadohi Newsउत्तर प्रदेशकाशी-प्रयाग मध्यजनसमस्यापढ़िये विधायकजी
पढ़िये विधायकजी…एक हैंडपंप चाहिए, वो भी बड़ा वाला.!
By न्यूज़ डेस्क -September 14, 2019021

सेवा में

श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी जी

विधायक श्री

भदोही विधान सभा

विषय:- एक हैण्डपम्प (बड़ा वाला) के संदर्भ में।



महोदय!

आप को विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी और कम वर्षा के कारण जल का स्तर बहुत ही नीचे जा पहुँचा है, जहाँ से साधारण हैण्डपम्प (6 नंबर) द्वारा पानी का निकलना बन्द हो गया।अतः आप महानुभाव से अनुरोध है, कि एक हैण्डपम्प (बड़ा वाला) की व्यवस्था प्रदान कर जल की हो रही असुविधा से राहत प्रदान करें।

धन्यवाद

मेवालाल तिवारी, मकान संख्या 45

ग्राम भागीरथीपुर (भौथर)

पोस्ट दुर्गागंज

जनपद संत रविदास भदोही

(पढ़िये विधायकजी…स्तंभ के माध्यम से आपकी जनसमस्या ‘महाकाल एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क संबंधित विधायक तक पहुंचाता है और निस्तारण की सुचना मिलने पर प्रकाशित भी करता है..) 

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें