मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से मिलेगी राहत, प्रति किमी के हिसाब से निश्चित होगा किराया*
*ग्रीन महाकुम्भ* *एप के माध्यम से ई रिक्शा और ई ऑटो भी बुक कर सकेंगे महाकुम्भ आने वाले श्रद्धालु* *ग्रीन महाकुम्भ को बढ़ावा देने के लिए नई पहल, श्रद्धालुओं को मिलेगी ऑनलाइन ई रिक्शा या ई ऑटो बुकिंग की सुविधा* *मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से मिलेगी राहत, प्रति किमी के हिसाब से निश्चित होगा किराया* *हर रिक्शा चालक का होगा वेरीफिकेशन, विदेशी श्रद्धालुओं से संवाद के लिए गूगल वॉइस असिस्टेंट का लिया जाएगा सहारा* *रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हवाई अड्डा एवं सभी होटलों से आराम से उपलब्ध हो सकेंगे यह ई व्हीकल्स* *महिला ड्राइवर के साथ पिंक सेवा का भी होगा प्रावधान, 15 दिसंबर से श्रद्धालु और पर्यटक उठा सकेंगे लाभ* *प्रयागराज, 2 दिसंबर।* महाकुम्भ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवम् सुविधाजनक यात्रा के लिए योगी सरकार कटिबद्ध है। सरकार के इस प्रयास को सार्थक बनाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन सेवा प्रदाता भी पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में महाकुम्भ हेतु प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं क...