Posts

Showing posts from January, 2019

अभिनेता गोव‍िंदा के भतीजे की मौत

Image
मुम्बई:बॉलीवुड अभिनेता गोव‍िंदा के भतीजे जन्‍वेंद्र आहूजा उर्फ डम्पी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है। फ‍िलहाल बॉडी को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े 34 वर्षीय जन्‍वेंद्र, गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे। कीर्ति फिल्‍म प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर हैं।
Image
मुंबई:- महाकाल एक्सप्रेस न्यूज़ पर आपकी खबरों लाइव वेब न्यूज़ पर दिखया जाएगा जिसके लिये आपको इन नम्बरों पर संपर्क करना है
Image
बदमाशों ने बोला धावा सो रहे परिजनों के कई घरों में सेंघ लगाकर चोरी का किया प्रयास। कौशाम्बी। बदमाशों ने बोला धावा सो रहे परिजनों के कई घरों में सेंघ लगाकर चोरी का किया प्रयास। थाना कोखराज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हरौली मजरा बसांवनपुर में आज बीती रात लगभग 3 घरों में बदमाशों ने सेंघ लगा कर छोरी के नियत से लगाए घात कुछ ले जाने से हुए असफल रंपत सरोज के घर में पाछे से सेंघ लगाए व संतोष डॉक्टर पुत्र रत्ई के घर में पाछे से सेंघ लगाएं व नगीना देवी पत्नी भैया लाल के दरवाजा के ताला तोड़कर लगभग हजारों रुपए नगदी वहीं से कुछ सामान ले गए इससे पहले संतोष डॉक्टर के यहां पहले दो बार सेंघ लगा कर चोरी किया गया है। इसी तरह रंपत पासी के यहां छत से चढ़ कर बदमाशों ने चोरी किया है। आज बीती रात फिर से बदमाशों ने बोला धावा घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई अपने अपने घरों को देखा तो पाछे से दीवाल में होल कटा देखकर चौंक गये बदमाशों ने वारदात कई घरों का निशाना बना चुके हैं। चोरों का हौसला काफी बुलंद हो चुका है। इन वारदातों से बसांवनपुर निवासियों का काफी दहशत का माहौल बना है। मामला बसांवन...