अभिनेता गोव‍िंदा के भतीजे की मौत

मुम्बई:बॉलीवुड अभिनेता गोव‍िंदा के भतीजे जन्‍वेंद्र आहूजा उर्फ डम्पी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी है।

फ‍िलहाल बॉडी को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा गया है। एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े 34 वर्षीय जन्‍वेंद्र, गोविंदा के भाई कीर्ति कुमार के बेटे थे। कीर्ति फिल्‍म प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर हैं।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें