समाजवादी पार्टी का विरहा कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब संतोष भुवन

पालघर: राजीव रतन मिश्रा सपा के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर समाजवादी मुंबई में अपने पार्टी को मजबूत करते उत्तर भारतीय बाहुल इलाकों में समाजवादी कार्यालय खोल रहे संतोष भवन कालरगिल में समाजवादी के सम्मानित नेताओं के साथ बिरहा का प्रोग्राम रविवार रखा गया और राजीव रतन मिश्रा को सम्मानित किया गया।

मुम्बई राजीव रतन मिश्रा को पार्टी के मुम्बई प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किए जाने पर सभी गणमान्य लोगों ने मिश्रा को बधाई दी । इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे। मिश्रा जी ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे । उन्होंने आगे कहा कि अबू आजमी के मार्गदर्शन में पार्टी का जनाधार बढाने और पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे ।

पालघर जिला अध्यक्ष कैलाश यादव ने बताया आगामी नगर परिषद के चुनाव में वसई विरार महानगर पालिका में प्रत्याशी उतारेंगे मजबूती के साथ चुनाव जीतने का विश्वास भी जताया।।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें