Posts

Showing posts from February, 2020

163 साल बाद मिट गया इलाहाबाद का नाम , जंक्शन समेत चार स्टेशन हुए प्रयागराज

Image
प्रयागराज | सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के बाद इलाहाबाद स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया ने तेजी पकड़ ली है। इलाहाबाद जंक्शन के साइन बोर्डो में लिखे पुराने नाम हटाकर नया नाम लिख दिया गया। इलाहाबाद जंक्शन के साइन बोर्डो में प्रयागराज लिख गया है । अंग्रेजी हुकूमत के दौरान फरवरी 1857 में इलाहाबाद से कानपुर के बीच 41 किलोमीटर ट्रेन ट्रायल के तौर पर चलाई गई थी 1869 में दोनों शहरों के बीच निरंतर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया । लगभग 163 बरस से इलाहाबाद जंक्शन का नाम दर्ज था । पूरी दुनिया भर में विख्यात इलाहाबाद जंक्शन स्टेशन प्रयागराज जंक्शन स्टेशन के नाम से जाना जाएगा । तीन भाषाओं में लिखे इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदल कर प्रयागराज दिया गया है। अकबर ने बदला था नाम सूबे में योगी सरकार बनने के बाद ने 2018 अक्तूबर में 450 वर्षों के बाद इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था। वहीं 163 बरस बाद इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन हो गया है । इतिहास के जानकारों की मानें तो मुगल शासक सम्राट अकबर ने शहर का नाम प्रयागराज से बदलकर अल्लाहाबाद कर दिया था । जबकि पुराणों में कई स्थानों...

यूपी में भाजपा विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, शुरू हुई जांच

Image
भदोही. यूपी के भदोही में भाजपा के विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी और उनके परिवार के 6 लोगों पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष जाकर लिखित शिकायत की है जिस पर एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंप दी है पुलिस अधीक्षक का कहना है की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। महिला का आरोप है की विधायक के भतीजे से उसकी ट्रेन में मुलाकात हुई थी जिसके बाद उससे प्रेम संबध हो गए 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान विधायक के भतीजे ने उसे भदोही की एक होटल में करीब एक महीने तक रोका था जहां उसने विधायक और उनके परिजनों द्वारा रेप करने का आरोप लगाया है। उधर विधायक रविन्द्रनाथ त्रिपाठी ने सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने इसे ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा का षड़्यंत्र बताया है। उनका कहना है कि वो जिला पंचायत, खनन, सड़क निर्माण और ट्रांसफर आदि में हुई अनियमितताओं की जांच करवा रहे हैं, इसी लिये वो निशाने पर हैं। वाराणसी की रहने वाली महिला जिसके पति की मौत 2007 में हो चुकी थी। आरोप है कि 2014 में वह ट्रेन से अपने मायके मुंबई जा रही थी तभी विधायक के भतीजे संदीप से उसकी मुल...