Posts

Showing posts from September, 2021

भदोही में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दावे हवाहवाई साबित हुवे।

Image
भदोही : सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का विभागीय दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। एक माह पहले बोल्डर डालकर गड्ढों को पाटने के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि 15 सितंबर से सड़कों की पैचिग का काम कराया जाएगा लेकिन इसकी पहल नहीं की गई। उधर पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बोल्डर से भरे गए गड्ढे न सिर्फ खुल गए हैं बल्कि पहले से भी खतरनाक स्थिति हो चुकी है। वाहन सवारों के लिए मुसीबत बन चुकी सड़कों के कारण दुर्घटना की आशंका बनी है। मेगा मार्ट में आयोजित एक्सपोर्ट कानक्लेव कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने भी सड़कों को लेकर चिता जताई थी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दीपावली के पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करा दिया जाएगा। गजिया ओवरब्रिज निर्माण के कारण मेनरोड बंद होने के बाद सिविल लाइन मार्ग शहर का लाइफ लाइन बन चुका है लेकिन महज 500 मीटर दूरी वाली इस सड़क पर 700 से अधिक गड्ढे हैं। गड्ढों में पानी भरने के कारण वाहन सवारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग पर प्रमुख शिक्षण संस्थान, विद्युत, सिचाई, नहर विभाग के कार्यालय होने के साथ साथ कई प्रतिष्ठित निर्यात प्रतिष्ठान हैं। रेलवे...

भदोही पुलिस को मिली बड़ी सफलता,6 शातिर चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Image
वीडियो देखने के लिए क्लिक करे:-  https://youtu.be/H8cMq0g3WHc भदोही जनपद में पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में अपराधों पर रोकथाम व उनके गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में मुखबीर की सूचना पर ग्रामसभा छत्रशाहपुर से 6 शातिर चोरो को गिरफ्तार करने में सफल रहे। ज्ञात हो कि 15 दिन पहले ग्रामसभा छत्रशाहपुर में स्कूल से सीपीयू,माउस,मॉनिटर सहित कई चीजें चोरी हुई थी जिसकी जानकारी ज्ञानपुर थाना तक पहुची,बिना बिलम्ब किये पुलिस उन चोरो की तलाश में जुट गई,कड़ी मसक्कत के 15 दिन बाद दिनांक 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर तीनबरवा चैराहे से सोनू दुबे,राजकुमार दुबे,सुशील दुबे,अक्षय शर्मा,विशाल दुबे व अवधेश दुबे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शातिर चोरो से पूछताछ किया जिसमे चोरो ने सभी सामान की जानकारी दी और बताया कि 20 अगस्त को रात्रि में छत्रशाहपुर स्कूल में एक यूपीएस,सीपीयू,तीन मॉनिटर,तीन कीबोर्ड, दो माउस व एक वाईफाई वयरसेट चुराया था,फिलहाल सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है साथ ही मुकदमा दर्ज कर शाति...

भदोही के युवा को मिला "बैंक आफ अमेरिका" में नौकरी,आइये बताते है कौन है वह युवा???।

Image
दूसरे भाई ने "एल एंड टी" इंफोटेक कैम्पस सेलेक्शन में मारी बाजी। भदोही:इस वक्त जहाँ बेरोजगारी के तंगी के कारण युवा परेशान है तो वही दूसरी ओर भदोही जनपद के दो युवा ने अपने गौरव बढ़ाया। पहले भाई शुभम शुक्ला मुंबई के प्रसिद्ध ठाकुर कालेज से बी ए एफ कर तैयारी में लगे रहे और 4 सितम्बर को उन्हें "बैंक आफ अमेरिका" में नौकरी मिली तो वही दूसरे भाई ऋषभ शुक्ला की पढ़ाई भी ठाकुर कालेज से ही कम्प्यूटर इंजीनियरिंग किया हुआ है जिसके कड़ी मेहनत से 5 सितम्बर को "एल एंड टी" इंफोटेक कैम्पस सेलेक्शन में बाजी मारी। उत्तर प्रदेश के काशी प्रयाग मध्य स्थित भदोही मुख्यालय के करीब गाँव सरपतहा क्षेत्र के आनंद भवन निवासी स्व.पं.श्री "तिलेश्वर नाथ शुक्ला" के दोनो नातीयो ने अपने दादा का मान सम्मान बढ़ाया,स्व.पं.श्री "तिलेश्वर नाथ शुक्ला" के दो नातियों ने कड़ी मेहनत कर आखिर सफलता को हासिल कर ही लिएहै।पहले नाती का नाम शुभम शुक्ला है जिसने "बैंक ऑफ अमेरिका" में सफलता हासिल की तो दूसरे नाती का नाम ऋषभ शुक्ला है जिसने "एल एंड ...