Posts

Showing posts from November, 2022

एकादशी महोत्सव आज मां शीतला का होगा भव्य श्रृंगार

Image
विकास खंड औराई के डेरवा गांव मे गंगा तट पर स्थित प्रमुख सिद्ध पीठ शीतला धाम में हरिप्रबोधिनि एकादशी पर पूर्व की भांति एकादशी महोत्सव का आयोजन किया गया हैlइस मौके मां शीतला का भव्य श्रृंगार के साथ अखंड हरि कीर्तन, रामायण पाठ के साथ चारो पहर की आरती की जाएगीl  गुरुवार को हरिकीर्तन का शुभारंभ किया गया इस मौके बघेल परिवार गांव संभ्रात जनो की बैठक आयोजित की गई जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान कियाlबैठक मे चुन्नु सिंह बघेल, मुक्तेश्वर सिंह ,चंद्रबली पांडेय ,पप्पू सिंह, नन्हू सिंह ,सुशील पांडेय , आशीष मिश्रा,अनंत देव पाडेंय,सतीश पांडेय,संतोष पांडेय, प्रशांत पांडेय,आशीष सिंह, आलोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।