इटावा: नए नंबरों से आई वीडियो कॉल न उठाएं, हो सकती है ब्लैकमेलिंग
जसवंतनगर (इटावा)। बिना पहचान वाले नंबर से आने वाली वीडियो कॉल न उठाएं। इस तरह की वीडियो कॉल के बाद आपकी फोटो एडिट कर ब्लैकमेल किया जा सकता है। यह बात शुक्रवार को सीओ ने अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से शिवपाल महाविद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राओं से कही। सीओ अतुल प्रधान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभलकर करें। उन पर अपनी निजी जानकारी, मोबाइल नंबर व फोटो शेयर न करें। अगर कोई फोन या मैसेज करके, स्कूल-कोचिंग आने-जाने के दौरान रास्ते में परेशान कर रहा है तो हेल्पलाइन की मदद लें। पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए खड़ी है। आगे कहा कि आजकल नए नए तरीकों से अपराध हो रहे है। ऐसे में आप सभी कानून की जानकारी रखें और जरूरत पड़ने पर मदद लें। छात्राओं के लिए उनके माता-पिता से बड़ा कोई मित्र नहीं है। अपने माता-पिता को दिक्कत बताएं। छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर 1090 के संबंध में जानकारी दी। बताया कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें परेशान करता है तो वह इस नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। उनका नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य...