Posts

Showing posts from November, 2023

'27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ', स्वर्ग सी जगह पर रहने का ऑफर, जानिए कैसे पा सकते हैं मौका

Image
ये जगह इतनी खूबसूरत है कि हर कोई यहां रहना चाहेगा. हालांकि जो ऑफर मिल रहा है, वो इससे भी कहीं ज्यादा शानदार है, जिसमें लोगों को इस सुंदर जगह पर बसने के लिए भी लाखों रुपये ऑफर किए जा रहे हैं. भला कौन आना नहीं चाहेगा? आप जब भी कहीं सुकून भरी जगह पर घूमने जाते होंगे, तो दिमाग में एक बात तो ज़रूर आती होगी- काश यहां हमेशा के लिए रह सकते! हालांकि ऐसा हो नहीं पाता है क्योंकि नौकरी-बिजनेस और तमाम चीज़ें ऐसी होती हैं, जो हमें वहां शिफ्ट नहीं होने देतीं. ऐसे में अगर कोई आपको पैसे देकर यहां रहने का ऑफर दे, तो शायद ही कोई ठुकरा पाएगा. खूबसूरत बीचेज़ से घिरी हुई जन्नत की जगह पर रहना कौन नहीं चाहेगा? सोचिए अगर इसके लिए आपको पैसे भी मिल रहे हों तो बहुत से लोग तो आज ही बोरिया-बिस्तर बांधने को तैयार हो जाएंगे. हालांकि जो ऑफर मिल रहा है, वो इतना शानदार है कि इनकार करने से पहले सौ बार कोई सोचेगा. जन्नत जैसी एक जगह पर बसने के लिए भी सरकार 27 लाख रुपये दे रही है, है ना दिलचस्प प्रपोज़ल. ’27 लाख रुपये ले लो, पर यहां बस जाओ’ डेली स्टार की रिपोर्ट के मुातबिक इटली के दक्षिणी इलाके में ये जगह मौजूद ...