भदोही में दूल्हे को जयमाल के समय फोन से चिपकना भारी पड़ा, बरात बिना दूल्हन लिए लौट गई
भदोही में दूल्हे को जयमाल के समय फोन से चिपकना भारी पड़ा, बरात बिना दूल्हन लिए लौट गई भदोही में चौरी थाना के एक गांव में शनिवार को स्टेज पर जयमाल के समय दूल्हे द्वारा लगातार काफी देर तक मोबाइल फोन से कहीं बात करते रहने को लेकर लड़की पक्ष के लोगों संग विवाद हो गया। पहले तो दूल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर इंतजार करती रही। भदोही, महाकाल एक्सप्रेस संवाददाता । मोबाइल से हमेशा चिपके रहने वालों के लिए यह खबर एक बड़ी चेतावनी है। हर वक्त फोन से प्रेम करने वाले लोगों को फोन भले ही आनंद देता हो लेकिन ऐसे लोग असमाजिक श्रेणी में सार्वजनिक कार्यक्रमों में माने जाते हैं। ...और मामला जहां खुद की शादी और जयमाल जैसे समय पर फोन में व्यस्त होने का हो तो आप सबकी नजरों में सहज ही आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला भदोही जिले में सामने आया जहां दूल्हा जयमाल के समय मोबाइल फोन पर बात करने को लेकर विवाद हुआ तो दूल्हे के असमाजिक बर्ताव से लड़की वालों ने बारात ही लौटा दी। भदोही जिले में चौरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को शादी से पूर्व स्टेज पर जयमाल के समय दूल्हे द्वारा ल...