गौरवशाली इतिहास की सुनाएंगे गाथा-आरएसएस के जिला प्रचारक सुरेश जी...
ज्ञानपुर। भारतीय संस्कृति को लेकर फैलाई गई भ्रामक बातों को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उसकी अनुसांगिक संगठन 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक गांव-गांव भारत माता पूजन कार्यक्रम में इसका जिक्र करेंगे।
यह बातें जिला प्रचारक सुरेश जी ने बृहस्पतिवार को पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय जागरण (प्रखर राष्ट्रवाद) के जागरण के लिए 19 नवंबर से 16 दिसंबर तक विविध कार्यक्रम होंगे। इसके तहत 19 नवंबर को कुल नौ स्थानों पर भारत माता पूजन का शुभारंभ होगा। जिसमें खेल मैदान हरदेवपुर, कालिका इंटर कॉलेज कोइरौना, घोसिया के प्राचीन शिव मंदिर, भारतीय इंटर कॉलेज चौरी, जोधराज सिंह पक्का तालाब सुरियावां, मतेथू हनुमान मंदिर, केएनपीजी कॉलेज के रामलीला मैदान, गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज गोपीगंज और भदोही काली देवी मंदिर शामिल हैं। इसके अलावा महीने भर तक चलने वाले कार्यक्रम में18 स्थानों पर बाइक रैली, 36 स्थानों पर पद यात्रा, पांच स्थानों पर कन्या कलश यात्रा, 10 झांकियां और 36 स्थानों पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भदोही के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया जाएगा। जिले के ऐसे लोगों की चर्चा की जाएगी जिनको नजरअंदाज कर दिया गया है। सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक सभी कार्यक्रम होंगे।
Comments
Post a Comment