मनोर स्थित शेरे पंजाब ढाबा पर बेखौफ़ चल रहा है गैरकानूनी धंधा..,पुलिस प्रशासन बनी है मूकदर्शक
मनोर स्थित शेरे पंजाब ढाबा पर बेखौफ़ चल रहा है गैरकानूनी धंधा..,पुलिस प्रशासन बनी है मूकदर्शक सूत्रों की माने तो...धीरज सिंह व गुड्डू सिंह लगातार कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए कर रहे हैं पेट्रोल डीजल व केमिकल की चोरी... पालघर :पालघर जिला पुलिस अंतर्गत मनोर पुलिस स्टेशन के हद्द में आनेवाले चिल्लारफाटा के पास मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर स्थित नवजीवन होटल के बगल शेरे पंजाब होटल पर कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए धीरज सिंह व गुड्डू सिंह द्वारा लगातार पेट्रोल, डीजल व केमिकल की चोरी की जा रही है..,जिसकी लगातार शिकायत भी मनोर पुलिस को हो रही है..बावजूद इसके मनोर पुलिस द्वारा न तो उक्त गैरकानूनी धंधे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है और न ही गैरकानूनी धंधा करनेवालों पर कोई ठोस दंडात्मक कार्यवाई की जा रही है..?? जिससे उनका मनोबल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उक्त गैरकानूनी धंधे को कहीं स्थानीय पुलिस ही तो नही बढ़ावा दे रही है.??आख़िर कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाई क्यों नही की जा रही है..?? क्या पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना...