Posts

Showing posts from October, 2022

मनोर स्थित शेरे पंजाब ढाबा पर बेखौफ़ चल रहा है गैरकानूनी धंधा..,पुलिस प्रशासन बनी है मूकदर्शक

Image
मनोर स्थित शेरे पंजाब ढाबा पर बेखौफ़ चल रहा है गैरकानूनी धंधा..,पुलिस प्रशासन बनी है मूकदर्शक  सूत्रों की माने तो...धीरज सिंह व गुड्डू सिंह लगातार कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए कर रहे हैं पेट्रोल डीजल व केमिकल की चोरी... पालघर :पालघर जिला पुलिस अंतर्गत मनोर पुलिस स्टेशन के हद्द में आनेवाले चिल्लारफाटा के पास मुंबई अहमदाबाद महामार्ग पर स्थित नवजीवन होटल के बगल शेरे पंजाब होटल पर कानून कायदों को ढेंगा दिखाते हुए धीरज सिंह व गुड्डू सिंह द्वारा लगातार पेट्रोल, डीजल व केमिकल की चोरी की जा रही है..,जिसकी लगातार शिकायत भी मनोर पुलिस को हो रही है..बावजूद इसके मनोर पुलिस द्वारा न तो उक्त गैरकानूनी धंधे पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है और न ही गैरकानूनी धंधा करनेवालों पर कोई ठोस दंडात्मक कार्यवाई की जा रही है..?? जिससे उनका मनोबल बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि उक्त गैरकानूनी धंधे को कहीं स्थानीय पुलिस ही तो नही बढ़ावा दे रही है.??आख़िर कई बार शिकायतों के बावजूद भी कोई ठोस कार्यवाई क्यों नही की जा रही है..?? क्या पुलिस प्रशासन किसी अप्रिय घटना...

मुफ्त राशन पर खुशखबरी, कल से बंटेगा कोटा, अगस्त माह का चावल, गेहूं बांटा जाएगा

Image
मुफ्त राशन के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। कोटा की दुकानों पर मुफ्त वितरण के लिए चावल आ गया है। कल यानी 14 अक्टूबर से इसका वितरण किया जाएगा। चावल एक हफ्ते यानि 20 अक्टूबर तक ले सकते हैं। फिलहाल गेहूं का वितरण नहीं किया जाएगा। कोटेदार सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक राशन बांटेंगे। अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगस्त माह का नि:शुल्क चावल 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक वितरित किया जाएगा. वाराणसी जिला आपूर्ति अधिकारी उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का मुफ्त चावल वितरित किया जाएगा. अगस्त माह में शुक्रवार से उचित मूल्य की दुकानों से। यह वितरण 20 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय कार्ड और पात्र घरेलू कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल मुफ्त मिलेगा। जिले में सभी दुकानों पर चावल उपलब्ध है। कार्डधारक को चावल समय पर मिलना चाहिए। यदि ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो तत्काल शिकायत करें, सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति निरीक्षक सदर उदय राज ने कोटेदारों को 14 अक्टूबर से वितरण शुरू करने को कह...

राष्ट्रीय अस्मिता के साथ किया गया खिलवाड़ : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

Image
रिपोर्ट: कन्हैयालाल दुबे राष्ट्र चिंतक और प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हमारे देश की संसद के दोनों सदनों में सनातन धर्म को हानि पहुंचाने वाले कई विधेयक साजिश के तहत पारित किए गए, इस दौरान संसद में कई हिंदू विपक्षी सांसद होते हुए भी किसी ने उसका विरोध नहीं किया! जनता को पता ही लगने नहीं दिया! श्री कुलश्रेष्ठ 3 अक्टूबर को मीरा रोड के कनकिया रोड पर शहनाई बैंक्विट हॉल में संबोधित कर रहे थे! उन्होंने कुछ राजनीतिज्ञों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनके लिए राष्ट्रीय हित प्रमुख नहीं है वे बिकने वाले निकम्मे लोग हैं ! उन्होंने कहा कि दुनिया में दूसरे धर्म तो अलग अलग समस्या पैदा हुए हैं इसलिए उनका खत्म होना तय है !हिंदू धर्म पैदा नहीं हुआ यह तो सदियों से सनातन है इसे कोई भी धर्म ताकत मिटा नहीं सकती.. भारतीय विचार मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश के सभी हिस्सों में नाजायज तरीके से वक्फ बोर्ड ने अरबों खरबों रुपए की जमीन अपने नाम कर रहा है ,फिर संविधान में उन्हें मिले अधिकार के कारण हमें अपनी मालिकाना हक की जगह छोड़नी पड़ेगी !यह बहुत चिंता ...

तेली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के शिरडी में होगा सम्पन्न

Image
तेली समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के शिरडी में होगा सम्पन्न तेली समाज की एक ऐसी संस्था भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा जो भारत के लगभग सभी राज्यों में कार्यरत है, इनका राष्ट्रीय अधिवेशन महाराष्ट्र के अहमद नगर जिला में साई बाबा की पवित्र भूमि शिरडी में 8 और 9 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है जहां पर लगभग 29 राज्य से पदाधिकारी शामिल होने वाले है,सम्मेलन का उद्देश्य उच्च शिक्षा पर जोर देना,राजनीतिक भागीदारी,महिला सशक्तिकरण दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चलना तथा समाज के गरीबतबके के लोगो को समाज की मुख्य धारा में लाना है,मुख्य अतिथि वर्धा महाराष्ट्र के सांसद श्री रामदास तडस,व विशेष अतिथि श्री संजय दिना पूर्व सांसद -ईशान्य मुम्बई,श्री संगमलाल गुप्ता-सांसद प्रतापगढ़ उ. प्रदेश, श्री राकेश राठौर(गुरु) विधायक सीतापुर एवं राज्य मंत्री उ.प्रदेश,श्री चंदूलाल साहू - पूर्व सांसद छत्तीसगढ़ सहित इस संस्था के संथापक- श्री रामनारायण साहू-पूर्व सांसद राज्यसभा,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश शाहू सहित तमाम पदाधिकारी व समाज बन्धु शामिल होने वाले है इच्छुक व्यक्ति 7021311973 पर संपर्क कर सकते है ऐ...

Maharashtra:नवी मुंबई मे चार मंजिला इमारत ढ़ही, १ शव बरामत, बचाव का काम जारी....

Image
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से लगे उपनगर नवी मुंबई के कोपर खैराने इलाके के बोनकोडे गांव में बीती रात करीब 10.30 बजे एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इमारत के गिरने से पहले वहां रहने वाले करीब 32 लोग बाहर आ गए थे. बाकी 8 लोग इमारत से बाहर निकल ही रहे थे कि इमारत ढह गई. दमकल अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने कहा कि उन लोगों को भी बाहर निकाल लिया गया है. दमकल विभाग की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक दमकल अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने कहा कि आज सुबह एक शव मिला है. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. हमने इमारत के लोगों को इसकी पहचान करने के लिए बुलाया है. उन्होंने कहा कि इमारत के गिरने के कारणों की जांच जारी है. मुंबई महानगर में इमारतों के गिरने की घटनाएं लगातार होती रही हैं. इसके कई कारण बताए जाते हैं. बृहन्मुंबई महानगर निगम (बीएमसी) नियमों के तहत लगातार जर्जर हो चुकी इमारतों को खाली करने और गिराने के लिए नोटिस जारी करता रहता है. उसने हादसों को रोकने के लिए नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी कराना शुरू किया है. इसके बावजूद लोग उ...