Nallasopara :पेल्हार पुलिस स्टेशन के सिंघम ने देशी रिवाल्वर व 6 जिंदा कारतूस के साथ शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार।
मुंबई से सटे पालघर जिले मे मि.भा.व.वि.आयुक्तालय अंतर्गत पेल्हार पुलिस ने एक 22 वर्षीय दिव्यांशु सिंह को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक स्वचालित कानपुर निर्मित रिवाल्वर (कीमत 50,000 रुपये ),6 जिंदा कारतूस ( कीमत 3,000 रुपये ) व अन्य सामग्री पाया जिसे जप्त कर लिया है
आरोपी के खिलाफ पेल्हार थाने में भारतीय हथियार अधिनियम,1959 की धारा 3, 25 के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, 1951 की धारा 37(1), (3), 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि,गिरफ्तार आरोपी दिव्यांशु संदीप सिंह के ऊपर इसके पहले वालीव थाने में धारा 394,34 के तहत गंभीर अपराध दर्ज है,यह एक शातिर अपराधी है। यह कार्यवाही परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वसंत लब्दे व पी.आई विजय पाटील (अपराध) के नेतृत्व क्राइम डिटेक्शन के सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील की टीम ने की है।
25 जुलाई 2023 को रात ८ बजकर ५ मिनट पर पेल्हार पुलिस स्टेशन के सोपान पाटिल को गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर हनुमान मंदिर के पीछे, धनीवबाग गांगडेपाड़ा, नालासोपारा पूर्व वसई जिला. पालघर में एक आईएसएएम अपने कब्जे में एक बिना लाइसेंस वाली स्वचालित बन्दूक रखे हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री. वसंत लब्दे को सूचित किया गया, तो उक्त समाचार की पुष्टि करने के लिए सपोनी सोपान पाटिल,जालंदर मुनफान,भाईदास शिंगणे,राहुल कार्पे,अविनाश पाटिल ने एक टीम बनाकर तुरंत मौके पर भेजा. उक्त स्थान पर दिव्यांशु संदीप सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी,विनोद सिंह का भवन, कमरा नं. 03, सी मार्ट के पास, गोराईपाड़ा, नालासोपारा पूर्व वसई जिला. पालघर मूल निवास. ग्राम तासेरूपुरेदयाल, पोस्ट मारीपुर, बाजार कसेरूबाजार, थाना सुरेरी थाना, तहसील मड़ियाहूं, जिला. जौनपुर, उत्तर प्रदेश राज्य संदिग्ध गतिविधियां करते हुए पकड़े जाने पर पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उसे हिरासत में ले लिया है तथा खबर लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही सोपान पाटिल द्वारा किया जा रहा है
रिपोर्ट:कन्हैयालाल दुबे
Comments
Post a Comment