Posts

Showing posts from December, 2023

मोटिवेशनल स्पीकर को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा, पहली पत्नी से तलाक के लिए चुकाए थे 25 करोड़

Image
पत्नी से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हाल ही में चर्चा में आए मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा मिठी बातें कर लाखों फॉलोवर बना चुका है। असल जिंदगी में उस पर कई आरोप हैं। फरीदाबाद की ओजोन पार्क सोसाइटी में विवेक का थ्री बीएचके का फ्लैट है। विवेक पर फ्लैट के रखरखाव और बिजली बिल के करीब चार लाख रुपये बकाया हैं, जो उसने कई साल से नहीं भरा है। सोसाइटी के टॉवर नंबर नौ की आठवीं मंजिल पर विवेक का फ्लैट है। ज्यादातर ये फ्लैट बंद ही रहता है। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ माह में फ्लैट के बिजली मीटर की रीडिंग बढ़ी थी, यानि कोई इसका इस्तेमाल कर रहा था। पत्नी से मारपीट का केस दर्ज होने के बाद भी बच्चों को सुना रहा था प्रेरणा के किस्से विवेक के खिलाफ 14 दिसंबर को नोएडा के थाने में केस दर्ज हुआ था। उससे पहले पत्नी के साथ मारपीट का वीडियो भी वायरल हो चुका था। इस सब के बावजूद विवेक सेक्टर-12 में आयोजित विजयंता नाम के कार्यक्रम में बतौर अतिथि 16 दिसंबर को आया था।  कार्यक्रम को हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस की तरफ से आयोजित किया गया था। हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली बच्चों ...

'मुझे लगातार 30-40 थप्पड़ पड़े हैं', Vivek Bindra की पत्नी का वीडियो वायरल; क्या बोली पुलिस?

Image
Motivational Speaker Vivek Bindra : पत्नी के साथ मारपीट को लेकर विवादों में आ चुके मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा मुश्किल में फंसते दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस अब उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी में है। वहीं विवेक बिंद्रा की पत्नी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रही हैं कि उन्हें 30-40 थप्पड़ लगातार मारे गए। विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका का वीडियो वायरल है, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह चोट के निशान दिखा रही हैं। वीडियो के अनुसार, उनके हाथ में कट के निशान हैं, कलाई पर भी चोट लगी है। इतना ही नहीं, यानिका ने बताया कि उनके सिर में दर्द है, कनपटी में सूजन है क्योंकि उन्हें लगातार 30 से 40 थप्पड़ मारे गए। उन्होंने बताया कि इससे वर्टिगो की समस्या शुरू हो गई है। देखे वीडियो : https://twitter.com/priyarajputlive/status/1738398004162482277?t=gaFNkkx42gFFgC3TvzBtmQ&s=19 FIR पर क्या बोली नोएडा पुलिस ? विवेक बिंद्रा और उनकी पत्नी के बीच मारपीट के मामले पर नोएडा पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने बताया कि एक व्...

मोटिवेशनल स्पीकर Vivek Bindra फंसे मुश्किल में, 8 दिन में ही ऐसा क्या हुआ जो नई दुल्हन ने कराई FIR?

Image
FIR Against Motivational Speaker Vivek Bindra: 6 दिसंबर को शादी हुई। अभी हाथों से शादी की मेहंदी उतरी ही थी। हनीमून पीरियड चल रहा था कि 8 दिन में आखिर ऐसा क्या हो गया कि नई नवेली दुल्हन थाने पहुंच गई। उसने पति के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी पुलिस को दिया। बात हो रही है दुनियाभर में मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की, जो पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं, लेकिन अब वे एक नई मुसीबत में फंस गए हैं। उन पर उनकी पत्नी यानिका ने मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। इतना पीटा कि कान का पर्दा फटा यानिका ने नोएडा के सेक्टर-126 थाने की पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। शिकायत पर एक्शन लेकर FIR 14 दिसंबर को दर्ज की गई थी, लेकिन मामला अब सामने आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस विभाग ने FIR ऑनलाइन की तो मामला खुल गया। सवाल पूछे जाने पर पुलिस की तरफ से जवाब दिया गया है कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही आगे कुछ का जा सकेगा। वहीं आरोप हैं कि विवेक ने पत्नी यानिका को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके कान का पर्दा तक फट गया। खुद को बिजनेस गुरु कहते विवेक बिंद्र...

यूपी के सभी गरीब बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन, योगी सरकार ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

Image
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। बता दें कि ऑनलाइन पोर्टल के लिए लोग इस पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सरकार का लक्ष्य 56 लाख वृद्धों को योजना का लाभ देना है। वर्तमान में 52.77 लाख योजना के दायरे में वृद्धों को पेंशन दी जा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जो वृद्धि जीवनयापन कर रहे हैं, उन्हें सरकार आर्थिक सहायता देगी। शासन ने विभागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र गरीब वृद्ध अगर मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलेगा। योगी सरकार का आदेश बता दें कि योगी सरकार राज्य में लगातार विकास की दिशा में काम करने में जुटी हुई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों राज्य में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के बाद सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य चल में चल रही निर्माणा...

पैसा पद प्रतिष्ठा से मनुष्य को शांति प्राप्त नहीं हो सकती

Image
अमरावती/ दि.16- पैसा पद प्रतिष्ठा कितना भी जोडा जाए, फिर भी अधूरापन ही मनुष्य को महसूस होता है. इससे मनुष्य को आत्मिक शांति नहीं प्राप्त हो सकती. इसके लिए अपनी ओर ध्यान देकर नि:स्वार्थ रूप से विचार करना ही पडेगा, ऐसा प्रतिपादन प्राचार्य अरविंद देशमुख ने किया. वे सरस्वती मंदिर व सार्वजनिक वाचनालय दर्यापुर की ओर से आयोजित व्याख्यानमाला के समय बोल रहे थे. इसके लिए उन्होंने बिल गेट्स पर बफेट जगाती अमीर मान्यवरों की बात व्यक्त की और दोनों को भरपूर संपत्ति प्राप्त करने के बाद भी समाज के लिए निस्वार्थ रूप से कुछ करने के बाद ही आत्मिक शांति प्राप्त हुई, ऐसा कहा. निस्वार्थ सभा का विचार कर्मो में लाने के लिए अपने पास बहुत कुछ होने की आवश्यकता नहीं हैं. केवल अपने मन की भावना के आधार पर अपने पास रहनेवाला थोडा समय मन आदि से हमें शांति महसूस होती है. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र, महाराष्ट्र से बाहर इस तरीके से कार्य करनेवाले अनेक उदारण प्रस्तुत किए. इसके लिए प्रत्येक ने स्टार्ट वेयर यु आर विथ व्हॉट यु हॅव मेक समथिंग ऑफ इट अ‍ॅड नेव्हर बी सॅस्टिफाइड इस सूत्र का मार्ग पर अमल करने का प्रतिपा...