Posts

Showing posts from January, 2020

छपाक पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद : पटना में सिर्फ तीन लोग देखने गए छपाक

Image
जेएनयू जाने के कारण दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को काफी नुकसान हुआ है। रिलीज के पहले ही दिन पहले शो में पटना में फिल्म देखने के लिए मात्र सुबह में तीन लोग ही सिनेपॉलिस पहुंचे। फिल्म देखने वाले ने कहा कि यह अच्छी फिल्म है। लेकिन फिल्म देखने कम लोग पहुंच रहे हैं। दीपिका का जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में जाना महंगा पड़ा है। यही कारण है कि वि/रोध के कारण लोग पहले ही दिन फिल्म देखने को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखी। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दीपिका की फिल्म एंटीनेशनल मूवी है। इसलिए हमलोग इसको देखने से बेहतर अजय देवगन की फिल्म तानाजी देखना पसंद करेंगे। दीपिका 7 जनवरी को जेएनयू गई थी। इस दौरान कुछ नहीं बोली थी। दस मिनट के बाद वह वहां से निकल गई थी, लेकिन विरोध दीपिका और उनकी फिल्म छपाक का जारी है।
Image
मेजा /प्रयागराज उरुवा ब्लाक के अछोला गांव में तब हड़कंप मच गया जब एक  महिला उम्र लगभग  32 वर्ष  पहुंच गई और पूछने पर भी अपना नाम परिचय नहीं बता पाई लोगों ने दिघिया चौकी इंचार्ज के के बाजपेई को सूचना दिया के के बाजपेई दल बल के साथ महिला कांस्टेबल को लेकर  गांव अछोला पहुंच गए काफी परेशानी के बाद भी महिला कांस्टेबल  नाम पूछते रह गई लेकिन विक्षिप्त महिला अपना नाम पता नहीं बता पाई  तब पुलिस वालों ने महिला हेल्पलाइन को सूचित किया के एन शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला की रिपोर्ट

भारत में ही नहीं विदेशों में भी है बेरोजगारी समस्या

Image
हाल ही में हिंदी के एक प्रमुख समाचार पत्र में समाचार छपा है कि ‘किसानों से ज्यादा खुदकशी करते है बेरोजगार ‘ यह सही है |  पर इसके साथ यदि हम यह भी ध्यान करें कि बेरोजगारी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि कई विकसित देशों की भी समस्या है। फ्रांस में बेरोजगारी दर 8.8 प्रतिशहालांकि यह दर चीन में 3.6 प्रतिशत और जापान में 2.6 प्रतिशत है। इसकी एक वजह यह है कि जापान और चीन में युवाओं का प्रतिशत भारत की तुलना में कम है। वैसे तो बेरोजगारी के कई कारण हैं, लेकिन इसमें संदेह नहीं कि बेरोजगारी की समस्या की जड़ हमारी शिक्षा प्रणाली है, चाहे वह औपचारिक शिक्षा हो या अनौपचारिक। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत हर साल सबसे अधिक संख्या में इंजीनियर तैयार करने के लिए जाना जाता है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि 82 प्रतिशत भारतीय इंजीनियरों के पास वह मूलभूत कौशल नहीं है जिसकी आज के तकनीकी युग में आवश्यकता है। हमारा आर्थिक विकास मॉडल कुछ महानगरों पर केंद्रित है। देश के चुनिंदा 8-10 महानगरों के अलावा अन्य इलाकों में नौकरियों के बहुत कम अवसर पैदा हो रहे हैं। इसकी वजह से छोटे शहरों से निकलने वाले युवाओं को भी अपन...

पालघर जिला परिषद चुनाव 7.जनवरी को शिव सैनिक सत्तापक्ष होने से दिखे उत्त्साहित

Image
पालघर जिला परिषद के अंगर्तग आनेवाले 8 पंचायत समितियों के चुनाव जनवरी 2020 को हो रहा है। शनिवार को शिवसैनिकों के कद्दावर नेताओं के साथ मीटिंग किया गया जिसमे खासदार रविन्द्र गाविद आमदार रविन्द्र फाटक, प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विलास तरे पूर्व आमदार प्रत्यासी पालघर , नागेंद्र तिवारी समाजसेक , शारुख भाई, सुनील तिवारी चन्दन, सैकड़ों पदाधिकारी के साथ जिला परिषद, पंचायत चुनाव पर मंत्रणा की और जीत का आश्वाशन भी दिया आए हुए सभी उम्मीदवारों को प्रोत्साहित किया गया। चुनाव के  नए कमेटी में शारुख भाई को अल्पसंख्यक का जिला अध्यक्ष बनाने की आश्वासन देते हुए कहा कि इन चुनाव अगले 7 जनवरी को अधिक से अधिक वोटों से सभी प्रत्याशी को जीत दिलाए। जिला परिषद के कुल 57 स्थानों के लिए यह चुनाव होगा। इसमें 29 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आठ पंचायत समितियों के अंतर्गत 114 सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिनमें 57 स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

CAA Protest: भदोही में पुलिस को देखकर छत से कूदा कालीन कारोबारी, पैर टूटे

Image
 भदोही में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए बवाल के मामले में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार की रात कटरा बाजार धमकी पुलिस से सहमा 30 वर्षीय कालीन कारोबारी राशिद अंसारी दो मंजिला छत से कूद गया। इसके कारण उसके दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं। उसका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा है। 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता कानून के खिलाफ मार्च निकालने के लिए जुटे लोगों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई थी। पथराव, लाठीचार्ज के बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। डेढ़ घंटे तक चले पत्थर व ईंट से सात पुलिस के जवान चोटिल हुए थे। देर रात कोतवाल श्रीकांत राय की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद व दो सौ अज्ञात पर केस दर्ज किया था। जिसमें 15 नामजद व 24 शांति भंग में जेल भेजे गए थे। उसी मामले में वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस गिरफ्तारियां कर रही है। कटरा बाजार में लगातार दबिश दी जा रही है। कालीन की खरीद बिक्री करने वाला मुहल्ले के सलाउद्दीन के बेटे राशिद के घऱ सोमवार की रात करीब नौ बजे आधा दर्जन की संख्या में पुलिस के जवान पहुंचे। पुलिस वालों को देख राशिद दूसरी मंजिल की छत स...