छपाक पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद : पटना में सिर्फ तीन लोग देखने गए छपाक

जेएनयू जाने के कारण दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक को काफी नुकसान हुआ है। रिलीज के पहले ही दिन पहले शो में पटना में फिल्म देखने के लिए मात्र सुबह में तीन लोग ही सिनेपॉलिस पहुंचे। फिल्म देखने वाले ने कहा कि यह अच्छी फिल्म है। लेकिन फिल्म देखने कम लोग पहुंच रहे हैं।

दीपिका का जेएनयू में छात्रों के प्रदर्शन के समर्थन में जाना महंगा पड़ा है। यही कारण है कि वि/रोध के कारण लोग पहले ही दिन फिल्म देखने को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखी। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दीपिका की फिल्म एंटीनेशनल मूवी है। इसलिए हमलोग इसको देखने से बेहतर अजय देवगन की फिल्म तानाजी देखना पसंद करेंगे। दीपिका 7 जनवरी को जेएनयू गई थी। इस दौरान कुछ नहीं बोली थी। दस मिनट के बाद वह वहां से निकल गई थी, लेकिन विरोध दीपिका और उनकी फिल्म छपाक का जारी है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें