Posts

Showing posts from September, 2022

शनिवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी करेगी कांग्रेस

Image
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म जमा कराए गए हैं. वहीं, शशि थरूर ने पांच फॉर्म जमा कराए हैं और एक फॉर्म केएन त्रिपाठी की ओर से जमा कराया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को नॉमिनेशन फॉर्मों की जांच की जाएगी और शाम को वैध फॉर्मों के साथ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामाकन के बाद खड़गे ने कांग्रेस नेताओं से की आशीर्वाद की अपील. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से बचपन से जुड़ा हूं. शशि थरूर ने AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को 5जी सेवाओं की करेंगे शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1...

बीजेपी ने गुजरात हिमाचल के साथ ही अगले साल होने वाले सभी विधानसभा चुनावों की भी रणनीति बना ली...

Image
एक ओर जहां कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है तथा अन्य दल आगामी विधानसभा चुनावों को छोड़कर साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में खुद की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को मजबूती देने में लगे हुए हैं वहीं भाजपा का प्रयास है कि 2024 से पहले होने वाले सभी विधानसभा चुनावों में विजय हासिल की जाये. इसके लिए पार्टी ने रणनीति बनाकर उस पर अमल भी शुरू कर दिया है। भाजपा की यह रणनीतियां जमीन पर कितनी कारगर सिद्ध हो रही हैं या बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में और क्या नये कदम उठाने चाहिए, इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो बड़ी अहम बैठकें की हैं। हम आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव सहित इस साल के अंत और अगले साल होने वाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को राज्यों के प्रभारियों और पार्टी महासचिवों के साथ नड्डा ने अलग-अलग बैठकें कीं। माना जा रहा है कि हाल में संपन्न आरएसएस की समीक्षा बैठकों में भाग लेने वाले नड्डा ने इस बैठक में संघ से मिले जमीनी स्तर का फीडबैक भी पार्टी नेताओं के समक्ष रखा जिसके आधार पर आगे की रणनीति बनाई...

आज अयोध्या मे पीएम मोदी करेंगे लता चौक का उद्घाटन, ट्वीट करके पीएम मोदी ने भारतरत्न सुरकोकिला लता मंगेशकर के बारे मे कही खास बात...

Image
भारत रत्न सुर कोकिला लता मंगेशकर का आज जन्मदिन है। लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया, पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को याद करते हुए ट्वीट किया। पीएम ने लिखा, लता दीदी को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा हूं, उनके बारे में मुझे बहुत कुछ याद आ रहा है, अनगिनत बातें, जिसमे वह ढेर सारा प्यार बरसाती थीं। मुझे इस बात की खुशी है कि अयोध्या में एक चौक का नाम उनके नाम पर रखा गया है। भारत की महानतम हस्तियों में से एक को यह सच्ची श्रद्धांजलि है। बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था। उन्हें देश का सबसे ज्यादा प्रभावशाली और प्रतिभाशाली गायक के तौर पर जाना जाता है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर ने 8 दशक से अधिक तक अपनी सेवाएं दीं। उन्हें क्वीन ऑफ मेलोडी, भारत की सुर कोकिला, शताब्दी की आवाज के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने गाए थे, इसके अलावा कुछ विदेशी भाषाओं में भी गाने गाए थे। लता मंगेशकर ने अंग्रेजी, इंडोनेशियन, रूसी, डच, नेपाली भाषा में भी गाने गाए थे।

बम बनाने का तरीका,GPS और देश विरोधी दस्तावेज,PFI के मिले सबूतों ने उड़ाये होश...

Image
22 सितंबर को पहली बार जब पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई तो काफी हो हल्ला हुआ. सवाल खडे़ किए गए कि पीएफआई को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. लेकिन जांच एजेंसियों ने जो खुलासे किए हैं वो चौंकाने वाले हैं. छापेमारी के दौरान IED बनाने के शॉर्ट कट तरीके वाले दस्तावेज बरामद हुए. एजेंसियों के रेड के बाद केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में प्रदर्शन हुए. एक दिन पहले देश के नौ राज्यों में फिर से छापेमारी हुई. इसमें भी कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. अब एक एक करके पीएफआई कांड का खुलासा हो रहा है. जनता की सेवा करने के उद्देश्य से बनाए गए इस संगठन में देश को नुकसान पहुंचाने वाले काम हो रहे थे. छापेमारी के दौरान जांच एजेंसियों को चौंकाने वाली चीजें बरामद हुईं. तमिलनाडु के रामनाड जिले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के जिलाध्यक्ष बराकतुल्ला के आवास से दो लॉवरेंस एलएचआर-80 बरामद किए गए. LHR-80 जीपीएस के साथ एक हैंडहेल्ड रेडियो और नेविगेटर है. इसके अलावा एजेंसियों को IED बनाने के दस्तावेज मिले हैं. इनमे आईईडी कैसे बनाई जाए उसके शॉर्ट कोर्स हैं. एजेंसियों को ढेर सारे...