शनिवार को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन शुक्रवार को कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा 14 फॉर्म जमा कराए गए हैं. वहीं, शशि थरूर ने पांच फॉर्म जमा कराए हैं और एक फॉर्म केएन त्रिपाठी की ओर से जमा कराया गया है. उन्होंने कहा कि शनिवार को नॉमिनेशन फॉर्मों की जांच की जाएगी और शाम को वैध फॉर्मों के साथ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. नामाकन के बाद खड़गे ने कांग्रेस नेताओं से की आशीर्वाद की अपील. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा से बचपन से जुड़ा हूं. शशि थरूर ने AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने दिल्ली में AICC कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अक्टूबर को 5जी सेवाओं की करेंगे शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1...