नालासोपारा पूर्व आचोले पोलिस स्टेशन में आए हुए नवगत वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बालासाहब पवार जी को भा, ज,पा, के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ और साल देकर शुभकामनाए व बधाई देते हुए।

नालासोपारा पूर्व आचोले पोलिस स्टेशन में आए हुए नवगत वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक बालासाहब पवार जी को भा, ज,पा, के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ और साल देकर शुभकामनाए व बधाई देते हुए।

बालासाहब पवार जी से हमारी लंबी बात चीत हुई।उनके विचारों से ऐसा प्रतीत होता है कि इस शहर में अब जाकर कोई निष्ठा वान और अपने दायित्व को सही ढंग से निभाने वाला कोई आफिसर आचोले पोलिस स्टेशन को मिला है। 
बालासाहब पवार जी मृदुल भाषी 
के साथ दबंग आफिसर है।उनके यहां पर आने से हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि आचोले पोलिस स्टेशन अंतर्गत क्राइम करने वाले अपराधी शरणागत होंगे या आचोले छोड़कर कही पर और शरण लेंगे।क्योंकि आचोले का क्राइम ग्राफ सीमा लांघ चुका है ऐसे में इसी तरह के आफिसर की जरूरत थी।और उसी पोलिस स्टेशन में पोलिस उपाधीक्षक के रूप में सुहास महात्रे जी है जो कि आम जनता से उनका संबंध बहुत अच्छा है।जिस पोलिस स्टेशन में ऐसे आफिसर हो तो वहां पर क्राइम करने वाले दहशत में रहेंगे।

विजयप्रकाश दुबे भा, ज,पा,जिला,उपाध्यक्ष ने कहा मै धन्यवाद करता हु C,p, मधु कर पांडे जी का जिन्होंने सही निर्णय लेते हुए।ऐसे आफिसरो को नियुक्त किया।
       
      

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें