Posts

Showing posts from May, 2024

आपकी बेटी वेश्या नही है... इस बात को समझिये.

Image
आपकी बेटी वेश्या नही है... इस बात को समझिये...!! अगर आज से 50 साल पहले आपको हीरा मंडी जैसी वेशभूषा धारण करके और उनकी जैसी अदाओं के साथ वीडियो बनाने के लिए बोला जाता तो शायद आप सोचती कि यह गलत है। आज से 10 साल पहले कोई आपकी बेटी को इस तरह के कपड़े लेकर देता तो आप उससे जीवन भर के लिए रिश्ता खत्म कर लेते। लेकिन बॉलीवुड ने धीरे धीरे करके इस मीठे जहर को आपकी रगों में डाला है की आज छोटी छोटी बच्चियों के मां-बाप खुद उन्हें इस तरह की वेशभूषा पहन कर रील बना रहे हैं।  आपकी अपनी सोचने की क्षमता लगभग खत्म हो चुके हैं और आप ना चाहते हुए भी उसे तरह की वेशभूषा और डायलॉग और अदाएं दिखाते हुए रील बना रही है। किसके लिए मर्दों के मनोरंजन के लिए यहां खुद के लिए या फिर आप इसे खुद का टैलेंट समझ रहे हो? सोचने वाली बात है ना कि, इससे सबसे ज्यादा फायदा कैसे मिलेगा।  कंपनी का काम होता है अपना प्रोडक्ट सेल करना और सेल करने के लिए वह किसी की हद तक गिर सकते हैं लेकिन यह आपकी अपनी सोचने समझने की क्षमता होनी चाहिए की गोबर को मफिन कह देने से वह मीठी नहीं हो जाती। इसलिए अपनी बेटियों को समझायें... उ...

उफ्फ! ऐसी आंधी, धूल के ऐसे गुबार, आखिर मुंबई की ऐसी हालत हो क्यों गई?

Image
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Rain) में सोमवार (13 मई) को अचानक मौसम ने करवट ली. धूल के गुबार (Mumbai Air Quality) के साथ चली तेज हवा ने मुंबई वासियों को खासा परेशान किया. मुंबई के उपनगर ठाणे, अबंरनाथ, बदलापुर, कल्याण और उल्लासनगर में करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. धूल भरी आंधी और बारिश से दिन में ही अंधेरा सा होने लगा. मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर ऑपरेशन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. कई नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं. लोगों को भी घरों में रहने की हिदायद दी गई है. अमूमन मुंबई में प्रदूषण (Mumbai Pollution) का स्तर लंबे समय तक बिगड़ा नहीं रहता है. समुद्र की हवा चलने से प्रदूषण खत्म हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो रहा. आइए समझते हैं कि आखिर मुंबई की एयर क्वालिटी इतनी खराब क्यों होती जा रही है:- भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई धीरे-धीरे दिल्ली की तरह प्रदूषित होती जा रही है. मुंबई दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में भी शामिल हो गई है. इसी साल फरवरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक या AQI के आधार पर मुंबई को दुनिया के दूसरे सबसे प...

खिचड़ी अलायंस ने 10 साल तक भ्रष्टाचार किए, मोदी जी पर विरोधी चार आने का आरोप नहीं लगा सके, पालघर में बोले- गृहमंत्री शाह

Image
वसई: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। ये चुनाव भारत के विकास को तीन गुना गति से आगे बढ़ाने का चुनाव है। शाह ने इंडी गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इंडी अलायंस का एक ही काम है। सुबह-शाम पीएम मोदी को गाली देना, लेकिन इनका नेता कौन है पता नहीं।' गृहमंत्री शाह ने कहा कि दस साल तक सोनिया-मनमोहन ने सरकार चलाई। इनकी खिचड़ी अलायंस ने घोटाले किए। नरेंद्र मोदी 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री है, लेकिन उनके विरोधी चार आने का आरोप नहीं लगा सके। राहुल बाबा आप डरो, हम नहीं डरने वाले उन्होंने कहा कि वो (कांग्रेस) कहते हैं कि पीओके की बात मत करो, क्योंकि पाकिस्तान के पास एटम बम है। मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान को सम्मान दो। शाह ने कहा, 'अरे राहुल बाबा डरना है तो आप डरो, हम नहीं डरने वाले, क्योंकि हम भाजपा वाले हैं। पीओके हमारा है और हमारा ही रहेगा।' नक्सलवाद पर क्या बोले अमित शाह गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यदि कोई...

20 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 14 की मौत, कई अब भी दबे, एक्शन में प्रशासन

Image
मुंबई के घाटकोपर इलाके में सोमवार शाम को धूल भरी आंधी और बेमौसम बारिश के कारण एक पेट्रोल पंप पर अवैध होर्डिंग गिरने की घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 74 लोग घायल हुए है। एनडीआरएफ की दो टीमें बचाव अभियान में जुटी हुईं है। घटनास्थल पर मौजूद एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट निखिल मुधोलकर ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। अब तक कुल 88 लोगों को बाहर निकाला है, जिसमें से 14 लोगों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। 31 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं… टीन गर्डर के नीचे कुछ लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है…” एक्शन में BMC इस घटना के बाद बीएमसी (BMC) ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें मुंबई के विभिन्न स्थानों पर लगे होर्डिंग को तत्काल हटाने का आदेश दिया गया है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत होर्डिंग्स को हटाने का आदेश पारित किया है। सोमवार (13 मई) शाम लगभग 04:30 बजे मुंबई के घाटकोपर के पंतनगर इलाके में ईस्टर्न एक्स...

आसमान में दिखा अदभुत नजारा, सूरज के चारो ओर बनी दुर्लभ रिंग देखने के लिए रही उत्सुकता

Image
यूपी के प्रयागराज में सुबह बाद आसमान में सूरज के चारों ओर गोलाकार रिंग का अद्भुत नजारा दिखा। प्रयागराज शहरवासियों ने एक अद्भुत खगोलीय घटना का नजारा देखा। आसमान में सूरज के चारों ओर एक गोलाकार रिंग दिखाई दी। जिसे देखने के लिए लोग अपने घरों की छतों और बाहर सड़कों पर इकट्ठा हो गए। यह नजारा बहुत ही दुर्लभ था, और लोगों में इसे लेकर उत्सुकता और आश्चर्य का विषय बन गया। लोगों ने छतों और सड़कों पर आकर सूर्य के इस नजारा की फोटो भी खूब खिंचा। इसके अलावा लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर सूर्य के इस नए रूप को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी हैं।हालांकि मौसम जानकारों ने अभी इसपर कुछ नहीं कहा है।

वाराणसी में रानी घाट पर नहाते समय डूबकर तीन युवकों की मौत, मचा कोहराम

Image
वाराणसी। आदमपुर थाना के रानी घाट पर नहाने आए तीन युवकों की गंगा में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निजी गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को बाहर निकलवाया। तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।   मुगलसराय कोतवाली के हनुमानपुर निवासी लकी प्रसाद पुत्र राजू हरिजन, सनी पुत्र रामू और साहिल सोमवार रात वाराणसी घूमने के लिए आए थे। तीनों रानी घाट पर गंगा स्नान करने लगे। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गए। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना। पुलिस ने निजी गोताखोरों को मौके पर बुलाया।  गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकाला। इसके बाद आननफानन में तीनों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों मृतकों की आयु 19-20 साल के बीच बताई जा रही है

जौनपुर में भाजपा नेता व पत्रकार की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

Image
जौनपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के सबरहद बाजार में सोमवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता व सुदर्शन न्यूज के प्रत्रकार सहयोगी आशुतोष श्रीवास्तव को गोली मार दी। गोली लगने से घायल पत्रकार की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव 45 भाजपा के कार्यकर्ता हैं। वह सुबह प्रचार-प्रसार के लिए बाइक से निकले थे। इस दौरान सुबह नौ बजे अज्ञात बाइक सवार ने बाइक रोकवा दिया। इसके बाद असलहे से चार गोली मारकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे तो उनको उपचार के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह व अन्य भाजपा नेता पहुंच गए। घटना के बाद से तनाव बना हुआ है। इस बाबत सीओ अजीत सिंह चौहान मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

सहारा में इन्वेस्टमेंट, करोड़ों की मालकिन, जानिए अनुप्रिया पटेल की नेटवर्थ।।

Image
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एनडीए गठबंधन से चुनाव लड़ रहीं अनुप्रिया पटेल 69 लाख रुपये की चल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास एक करोड़ 78 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है। उनके पति यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी करोड़ों रुपये के चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर लोकसभा सीट से नामांकन करने के दौरान दिए गए शपथ पत्र में यह जानकारी दी है। अनुप्रिया पटेल के ऊपर 18 लाख रुपये का कर्ज भी है, जहां उनके ऊपर दो मुकदमे भी दर्ज हैं। दो बार सांसद बनने के बाद भी अनुप्रिया पटेल के पास अभी तक खुद की कार भी नहीं है। शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार , अनुप्रिया पटेल के पास 60 हजार रुपये नकद हैं। उनके इकलौते बैंक खाते में तीन लाख रुपये जमा हैं। अनुप्रिया पटेल ने सहारा गोल्ड में 40 हजार रुपये इन्वेस्ट किया है। 10 लाख रुपये की कीमती 150 ग्राम सोने के ज्वेलरी अनुप्रिया पटेल के पास है। अनुप्रिया पटेल तीन अलग-अलग शिक्षण संस्थान की फाउंडर मेंबर भी है। उनकी कुल चल संपत्ति 69 लाख 57 हजार रुपये हैं। दिल्ली-नोएडा में जमीन, दो मुकदमे हैं दर्ज अनुप्रिया...

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें

Image
ज्ञानपुर। जिले में परिवहन सेवा बेहतर करने के लिए करोड़ों खर्च कर तीन रोडवेज बस स्टेशन बनाए गए, लेकिन आम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञानपुर में एक मात्र बस तो भदोही में सिर्फ कानपुर के लिए दो बसें पहुंचती हैं। औराई में प्रयागराज से वाराणसी जाने वाली बसें ही रुकती हैं। आलम यह है कि हाईवे से सटे गोपीगंज कस्बे में एक बस स्टैंड तक नहीं है, जबकि यहां से वाराणसी, इलाहाबाद समेत कानपुर और कोलकाता तक आवागमन होता है। काशी और प्रयाग के मध्य स्थित भदोही जिले के एक छोर पर हाईवे तो दूसरे छोर पर भदोही-बाबतपुर, ज्ञानपुर-दुर्गागंज मार्ग है। सरकार की तरफ से तीनों विधानसभाओं में एक-एक रोडवेज स्टेशन बनाए गए हैं, लेकिन गिने-चुने रूट के बसों का ही ठहराव होता है। इसका असर आम आदमी से लेकर कालीन निर्यात पर भी पड़ता है। भदोही जनपद के कई ऐसे कस्बे हैं, जो हाईवे से लगे हुए हैं। बाबूसराय, महाराजगंज, औराई, गोपीगंज, समेत कई ऐसे कस्बे हैं, जहां रोडवेज स्टैंड के नाम पर सरकारी बस के ड्राइवर मनचाही नाश्तों की दुकान के सामने बस लगा देते हैं। लोगों की मानें तो वहां बस लगाने पर ड्राइवर और कंडक्टर को ...

WiFi लगवाने पर Smart TV फ्री दे रही ये कंपनी, OTT के साथ मिलेगा 400Mbps स्पीड

Image
WiFi लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम कुछ ऐसे ऑफर्स बताने जा रहे हैं जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं। इसमें आपको फ्री स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर ऑफर किए जा रहे हैं। इसे जानते ही आप आज ही इसे खरीदने के बारे में सोचने वाले हैं। WiFi इंस्टॉल करने का प्लान कर रहे हैं तो हम कुछ नए प्लान्स की जानकारी आपको देने जा रहे हैं। अगर आप इन प्लान्स को खरीदते हैंतो स्मार्ट टीवी से लेकर प्रोजेक्टर तक फ्री दिया जा रहा है। Excitel के ऐसे दो प्लान्स मौजूद हैं और इन्हें Big Screen Plans का नाम दिया गया है। ये प्लान कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स के लिए लॉन्च किए थे। नए प्लान की कीमत 1,299 और 1,499 रुपए तय की गई थी और ये दोनों ही हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ आते हैं। Excitel के नए प्लान्स खरीदने पर आपको High-Speed Internet, TT Subscription, Free Live TV Channels और Free Smart TV या HD Projector मिल सकता है। कंपनी की तरफ से इन प्लान को 35 शहरों में लॉन्च किया गया था। Excitel 1,299 Plan- कंपनी की इस प्लान में 400Mbps तक स्पीड दी जाती है। ये अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। प्लान में आपको 16 OTT सब्स...

Digisol Wifi राउटर को लेकर एक चेतावनी जारी,क्या आपके घर में लगा Wi-Fi router खाली कर रहा बैंक अकाउंट, तुरंत करें ये काम

Image
आमतौर पर वाईफाई राउटर के जरिए घरों तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि वाई-फाई राउटर आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर सकता है। ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से... अगर आपके घर में वाई-फाई राउटर लगा है, तो क्या आपको मालूम है कि वो वाई-फाई राउटर किस ब्रांड का है। आमतौर पर लोकल इंटरनेट प्रोवाइडर सस्ते के चक्कर में कोई भी वाई-फाई राउडर लगा जाते हैं। हालांकि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि सरकारी संस्था कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम यानी CERT-In की ओर से Digisol Wifi राउटर को लेकर एक चेतावनी जारी की गई है। सिक्योरिटी रिसर्चर की ओर से दावा किया गया है कि वाई-फाई राउटर आपकी संवेदनशील जानकारी चुरा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.. किन मॉड पर पड़ेगा असर CERT-In की एडवाइजरी की मानें, तो जिन वाई-फाई राउटर में खामी मिली है, उसमें Digisol Router DG-GR1321 के साथ हार्डवेयर वर्जन 3.7L और फिल्मवेयर वर्जन V3.2.02 शामिल है। अगर आपके पास यह खास मॉडल है, तो आपको तत्काल प्रभाव से एक्शन लेना चाहिए। क्या मिल...