भदोही में मारपीट में घायल युवक की मौत:युवक का वाराणसी में चल रहा था इलाज, गांव में भारी पुलिस बल तैनात
भदोही की ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुकुलपुर डभका गांव के रहने वाला एक युवक बीते दिनों मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती देर रात युवक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजन बेहाल हो गए। परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि 3 दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की थी। इस घटना में शुकुलपुर डभका गांव के रहने वाले 30 वर्षीय त्रिवेणी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मारपीट में उनके परिजन भी घायल हुए। घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात युवक का शव उसके घर पहुंचा। परिजनों ने बताया कि युवक मुंबई में रहकर काम करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गांव में पहुंचे।...