Posts

Showing posts from May, 2023

भदोही में मारपीट में घायल युवक की मौत:युवक का वाराणसी में चल रहा था इलाज, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Image
भदोही की ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुकुलपुर डभका गांव के रहने वाला एक युवक बीते दिनों मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बीती देर रात युवक का शव उसके घर पहुंचा तो परिजन बेहाल हो गए। परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि 3 दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट की थी। इस घटना में शुकुलपुर डभका गांव के रहने वाले 30 वर्षीय त्रिवेणी शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मारपीट में उनके परिजन भी घायल हुए। घायल युवक को इलाज के लिए वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात युवक का शव उसके घर पहुंचा। परिजनों ने बताया कि युवक मुंबई में रहकर काम करता था और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। उसकी मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गांव में पहुंचे।...

भदोही में प्राणघातक हमले मे छूटभैया नेता सहित अन्य गिरफ्तार

Image
भदोही जनपद में ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के 4 प्राणघातक हमलेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें सरगना के रूप में एक छूटभैया नेता भी शामिल है।  भदोही जनपद पुलिस (सोशल मीडिया सेल) के मुताबिक ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरिहरपुर, शुकुलपुर निवासी आवेदक सूर्यनारायण शुक्ला पुत्र स्व. राम लोलारक द्वारा विपक्षीगण के विरुद्ध एक राय होकर मारपीट के दौरान जानलेवा हमला करने व धमकी देने के सम्बंध में 10 मई को दिए गए तहरीर के आधार पर तत्समय ही आरोपीगण के विरुद्ध मुअसं-74/2023 धारा-147,149, 323,504,506,307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट का आभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही जहां प्रचलित की गई, वहीं डॉ. अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक द्वारा जानलेवा हमले में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस को त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट के दौरान एक राय होकर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करने के कुल 04 आरोपियों को अवध हॉस्पिटल गोपीगंज के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा. न्यायालय किया गया। घटना मे...

31 नलकूपों के क्षतिग्रस्त नालियों की होगी मरम्मत

Image
ज्ञानपुर। जिले में राजकीय नलकूपों से जुड़ी नालियों की अब तक मरम्मत नहीं हो सकी है। गेहूं की कटाई-मड़ाई होने के बाद खेत खाली पड़े हैं। ऐसे में किसान नालियों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। किसानों की मांग को देखते हुए नलकूप विभाग ने तीनों तहसीलों के 31 नलकूपों को चिह्नित कर दो हजार मीटर क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत के लिए 93 लाख की कार्ययोजना तैयार की है। जिसमें प्रति नलकूप के 500 मीटर नालियों के मरम्मत पर तीन लाख रुपये खर्च होंगे। नलकूप विभाग ने 40 साल पहले जिले की तीनों तहसीलों में 520 राजकीय नलकूपों की स्थापना कराई थी। जिससे जिले के 546 ग्राम पंचायतों के 50 हजार से अधिक लघु एवं सीमांत किसानों के खेतों की सिंचाई होती थी। जिले में किसान रबी, खरीफ के मौसम में 95 किमी मुख्य नहर प्रखंड, पांच किमी तक 12 राजवाहा, माइनर से सिंचाई करते हैं। दूसरी तरफ तकनीकी संसाधनों से युक्त राजकीय नलकूप नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण शोपीस बने हुए हैं। बीते वित्तीय वर्ष के शुरुआती दौर में ही प्रादेशिक 66 सौ परियोजना से कई चरणों में क्षतिग्रस्त नालियों के नवीनीकरण को हरी झंडी मिल सकी। अधिशासी अभियंता स...

भदोही:डायलिसिस के लिए घंटों इंतजार, मरीज परेशान

Image
ज्ञानपुर। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में डायलिसिस मरीजों की परेशानी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। सेंटर पर डायलिसिस कराने के लिए आने वाले मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस समय सेंटर पर 55 मरीजों का डायलिसिस चल रहा है, यहां 101 मरीजों का पंजीयन है। सौ शैय्या अस्पताल में संचालित 10 बेड के डायलिसिस यूनिट में हर रोज 24 से 25 लोगों की डायलिसिस की जा रही है। जिसमें हर शिफ्ट में नौ मरीजों को डायलिसिस होता है। गौर करने वाली बात है कि यहां पर ठीक ढंग से मरीजों के परिजनों को बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। मरीजों को लेकर आने वाले तीमारदार डायलिसिस के लिए इंतजार करते समय इधर-उधर भटकते रहते हैं। सेंटर पर बैठने की व्यवस्था न होने के कारण मरीज गर्मी के कारण बेहाल नजर आते हैं। यहां बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। बताया कि कुछ ही दिनों में बारिश के दिनों में कीचड़ की समस्या भी बन जाएगी। ऐसे में 50 मीटर कच्चे मार्ग पर मरीजों को लेकर आने-जाने में काफी परेशानी होगी। इंटरलॉकिंग का निर्देश है, लेकिन अभी तक मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। सीएमएस डॉ. सुनील कुमार पासवान ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यदि ...

ग्राम पंचायत की जमीन कब्जाई है तो हो जाओ सावधान नही तो लगेगा दोहरा जुर्माना

Image
एटा। ग्राम पंचायत की भूमि या चकरोड पर कब्जा करने वालों से कब्जा हटाने का खर्च जुर्माने के साथ भराया जाएगा। उन्हें कब्जा हटाने गए राजस्व और पुलिस कर्मी की एक दिन की पगार भरनी होगी। ग्राम पंचायत की भूमि पर 2003 के बाद हुए अवैध कब्जों को चिह्नित कर उसे खाली कराने की तैयारी की जा रही है। अतिक्रमण चिह्नित करने का काम जिला प्रशासन को दो महीने के अंदर पूरा करना है। एडीएम प्रशासन सतीश पाल सिंह ने बताया कि यदि ग्राम पंचायत की जमीन या चकरोड पर अवैध कब्जा मिला, तो कब्जाधारक को भारी जुर्माना भरना पडे़गा। नए नियमों के मुताबिक शिकायत पर भूमि को कब्जा मुक्त कराने जितने भी तहसीलकर्मी और पुलिसकर्मी जाएंगे, कब्जा धारक को कब्जा मुक्त कराने के एवज में उनके एक दिन के वेतन का भुगतान करना पड़ेगा। इसके अलावा तहसीलदार जितनी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया उतनी भूमि का सर्किल रेट का पांच गुना जुर्माना वसूलेंगे। आबादी या चकरोड की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत के लिए लेखपाल, कानून गो या फिर ग्राम पंचायत का निवासी होना जरूरी है। शिकायत आने पर तहसीलदार केस दर्ज कर आबादी या चकरोड को कब्जामुक्त कराएंगे। विभा...

गार्डन की जमीन पर लगे अवैध कारखाने, आरक्षित सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से किया गया कब्जा

Image
वसई-विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) क्षेत्र में सालों से सरकारी जमीनों पर किया जा रहा अतिक्रमण अब भी जारी है। मूलभूत सुविधाओं के लिए आरक्षित लगभग सभी जमीनों पर अवैध कब्जा हो चुका है। ताजे मामले में वालीव प्रभाग-जी के धुमाल नगर इलाके में गार्डन के लिए आरक्षित जमीन पर बिल्डरों ने अवैध कारखाने खड़े कर दिए हैं। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि यह सब संबंधित अधिकारी के सरंक्षण में हुआ है। वहीं मनपा अधिकारी ने बताया कि अवैध निर्माणों पर तोड़क कार्रवाई जारी है। इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि वीवीएमसी क्षेत्र में ज्यादातर आरक्षित जमीनों पर बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हो चुकी हैं। बची हुई जमीनों पर अतिक्रमण जारी है। यहां पार्किंग, प्लेग्राउंड, अस्पताल, गार्डन, स्कूल, मार्केट, कम्युनिटी सेंटर, फेरीवाला जोन, पुलिस स्टेशन, पुलिस क्वार्टर्स आदि की जमीनें गायब हो चुकी हैं। वसई-विरार की जनता का इंतजार अब शायद ही पूरा हो। जानकारी के अनुसार, मनपा अधिकारियों और बिल्डरों की मिलीभगत की सजा वीवीएमसी की आम जनता को मिल रही है। भू-माफिया सरकारी जमीनों को हथियाने का काम सालों से कर रहा है। बची हुई जमीनों पर अतिक्रमण...

निजी भूमि के सामने सरकारी जमीन पर हो रही थी खुदाई, डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार ने बंद करवाया काम

Image
सरकारी जमीन को लोगों ने अपनी निजी संपत्ति मानकर कब्जा करना शुरू कर दिया है। गोवर्धनपुर, विजयपुर, बोईरदादर, छातामुड़ा, सांगीतराई, कौहाकुंडा आदि जगहों पर केवल यही काम हो रहा है। बड़े रामपुर में भी ऐसे ही एक काम को डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार ने रुकवाया। मिली जानकारी के मुताबिक बड़े रामपुर में एक कारोबारी की निजी भूमि हाइवे किनारे है। वहां तक पहुंचने के लिए रोड किनारे की सरकारी जमीन से होकर जाना पड़ता है। शुक्रवार को इस जमीन पर जेसीबी लगाकर खुदाई की जा रही थी। सरकारी जमीन को खोदकर सडक़ बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने एसडीएम रायगढ़ को कार्रवाई के लिए आदेश दिए। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर अक्षा गुप्ता और नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल मौके पर पहुंचे। दोनों ने पूछताछ की तो भूमि स्वामी ने बताया कि उसकी जमीन के सामने की सरकारी जमीन पर कुछ लोग बांस-बल्ली गाडक़र अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकारी जमीन को खोदा जा रहा था ताकि कोई वहां अतिक्रमण न कर सके। अफसरों ने कारोबारी को खुदाई बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि बड़े रामपुर क्षेत्र में अतिक्रमण...

सौ एकड़ सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा, प्लॉटिंग कर बेच रहे जमीन,अवैध कब्जे पर जल्द चलेगा बुलडोजर : सीओ

Image
Hazaribagh : कटकमदाग प्रखंड के सिरसी में सरकारी जमीन पर पहले बाउंड्री कराई गई और अब बोरिंग भी कर ली गई है. करीब सौ एकड़ सरकारी भूमि पर सरेआम भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 844, 846, 848 और 882 की अधिकांश जमीन पर कब्जा किया गया है. इतना ही नहीं भू-माफिया ने जमीन की प्लॉटिंग भी कर ली है और जानकारी के अनुसार वह उसे बेच भी रहा है. सरकारी जमीन पर कब्जे का यह खेल वर्ष 2016 से चल रहा है. इसमें एक स्थानीय जनप्रतिनिधि की भूमिका भी बताई जा रही है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सीओ से की तो उन्होंने स्थल निरीक्षण कर पिछले दिनों काम को रोक दिया. यह काम प्लॉट-844 पर चल रहा था. उसी प्लॉट पर दो दिन पहले बोरिंग भी की गई. इसकी शिकायत भी ग्रामीणों से सीओ से की, लेकिन बोरिंग को रोका नहीं गया. पिछले वर्ष 23 दिसंबर को डीसी ने कटकमदाग के सीओ को वहां अतिक्रमण हटाने का आदेश भी दिया था. इस मामले में प्राथमिकी के आदेश भी हैं, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. किस प्लॉट पर कितना कब्जा सिरसी अंतर्गत खाता संख्या 251 के तहत प्लॉट 848 में 25.50 एकड़ में...

पिंक बूथों पर मतदान कार्मिकों के बच्चों को संभालेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

Image
ज्ञानपुर। निकाय चुनाव की तैयारियां तेजी से जारी है। जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार जिले के सभी निकायों में एक-एक पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बनाए जाने वाले इन पिंक बूथों पर महिला कर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी। खास बात यह है कि इन बूथों पर महिला कर्मियों के बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की होगी। इसके लिए हर केन्द्रों पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायिका की ड्यूटी लगेगी। जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। भदोही, गोपीगंज नगर पालिका समेत, ज्ञानपुर, सुरियावां, नईबाजार, घोसिया और खमरिया की सीटों पर अध्यक्ष व सभासद पदों पर होने वाले चुनाव के लिए 261 बूथ बनाए गए हैं। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों का खाका खींचा जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक नगर निकाय में एक-एक पिंक बूथ का तैयार किया गया है। इस पिंक बूथ पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराए जाने तक की सारी कमान महिला कार्मिकों के हाथ में रहेगी। जिसमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय और तृतीय के रूप में महिला कर्मी अपनी ड...