आसमान में दिखने वाला है अद्भुत नजारा, ग्रहों की लगेगी परेड, कहां और कैसे देख पाएंगे
आसमान में ग्रहों का का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है. एक दुर्लभ नजारे में सौरमंडल के पांच ग्रह शनिवार 17 जून को एक लाइन में दिखने वाले हैं. आसमान में शनि (Saturn), नेप्च्यून (Neptune), बृहस्पति (Jupiter), यूरेनस (Uranus) और बुध (Mercury) एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इन्हे दुनिया के कई शहरों से देखा जा सकेगा. लेकिन इनकी दृश्यता उन क्षेत्रों में मौसम की स्थति पर निर्भर करेगी. ग्रहों की इस परेड को संयुग्मन भी कहा जाता है. ये घटना तब होती है जब हमारे सौरमंडल में दो या दो से अधिक ग्रह पृथ्वी से देखे जाने पर एक दूसरे के करीब दिखाई देते हैं. इस संयुग्मन यानी कि ग्रहों के लाइन-अप में सौरमंडल के चमकीले ग्रह बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि आमतौर शामिल होते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है. संयुग्मन में कोई भी ग्रह शामिल हो सकता है. कब और कहां देख पाएंगे सर्वोत्तम दृश्यों के लिए, कम प्रकाश प्रदूषण वाले स्थान और ऊंचे जगह से देखा जा सकता है. सूर्योदय से एक घंटे पहले साफ आकाश में इन ग्रहों को देखा जा सकता है. बुध सूर्योदय से एक घंटे पहले दिखाई देता है. यदि आप उस समय बाहर जाते हैं, त...