Posts

Showing posts from June, 2023

आसमान में दिखने वाला है अद्भुत नजारा, ग्रहों की लगेगी परेड, कहां और कैसे देख पाएंगे

Image
आसमान में ग्रहों का का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलने वाला है. एक दुर्लभ नजारे में सौरमंडल के पांच ग्रह शनिवार 17 जून को एक लाइन में दिखने वाले हैं. आसमान में शनि (Saturn), नेप्च्यून (Neptune), बृहस्पति (Jupiter), यूरेनस (Uranus) और बुध (Mercury) एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इन्हे दुनिया के कई शहरों से देखा जा सकेगा. लेकिन इनकी दृश्यता उन क्षेत्रों में मौसम की स्थति पर निर्भर करेगी. ग्रहों की इस परेड को संयुग्मन भी कहा जाता है. ये घटना तब होती है जब हमारे सौरमंडल में दो या दो से अधिक ग्रह पृथ्वी से देखे जाने पर एक दूसरे के करीब दिखाई देते हैं. इस संयुग्मन यानी कि ग्रहों के लाइन-अप में सौरमंडल के चमकीले ग्रह बुध, शुक्र, मंगल, बृहस्पति और शनि आमतौर शामिल होते हैं, लेकिन ये जरूरी नहीं है. संयुग्मन में कोई भी ग्रह शामिल हो सकता है. कब और कहां देख पाएंगे सर्वोत्तम दृश्यों के लिए, कम प्रकाश प्रदूषण वाले स्थान और ऊंचे जगह से देखा जा सकता है. सूर्योदय से एक घंटे पहले साफ आकाश में इन ग्रहों को देखा जा सकता है. बुध सूर्योदय से एक घंटे पहले दिखाई देता है. यदि आप उस समय बाहर जाते हैं, त...

'कोरोना से गई जान' बोलकर अस्पताल ने थमा दिया शव, अंतिम संस्कार के 2 साल बाद जिंदा लौटा बेटा!

एमपी के धार (Dhar) में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था और पत्नी विधवा की जिंदगी जी रही थी लेकिन दो साल बाद अचानक वह घर लौटा और घर वालों से बोला,'मैं अभी जिंदा हूं.' यह फिल्मी घटना धार जिले के कड़ोद कला गांव की है. यहां गेंदालाल के बेटे कमलेश (40) 2021 में कोरोना से संक्रमित हो गया था. कमलेश को सरदारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर किया गया था. हालत ठीक होने पर वह गांव लौटा लेकिन कुछ दिनों के बाद शहीर में ब्लड जमने लगा और मोटा बढ़ गया. डॉक्टरों ने उसे गुजरात के बड़ौदा दिखाने के लिए कहा. उसे बड़ौदा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुन परिजन बड़ौदा पहुंचे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव बॉडी होने के चलते पॉलीथिन में लपटा हुआ शव दे दिया गया. कोरोना प्रोटोकाल के चलते वहीं अंतिम संस्कार कर परिजन घर लौट आए. तब से ही कमलेश की पत्नी रेखा अपना जीवन विधवा के रूप में गुजार रही थी. अचानक मामा के घर पहुंचा कमलेश इस घटना में फिल्मी मोड़ तब आया जब दो साल बाद शनिवार सुबह कमलेश अच...

ज्ञानपुर:मुख्यालय के पास 12 बिस्वा में बनेगा पत्रकारों के लिए सूचना संकुल

Image
ज्ञानपुर। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शुक्रवार को जिले में सूचना संकुल की स्थापना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में सूचना संकुल की स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है। मुख्यालय के पास लगभग 12 बिस्वा जमीन चिहिकर ली गई है। जिसपर सूचना संकुल बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने सूचना संकुल के संचालन के साथ ही उसकी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। निर्देश दिया कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारी को इसकी कार्ययोजना तैयार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार शासन को भेजी जाएगी। जहां से धनराशि आवंटित होते ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि सूचना संकुल के निर्माण को लेकर तेजी से प्रक्रिया जारी है। जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि तीन मंजिला सूचना संकुल में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय और प्रथम 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेंटर और शौचालय के साथ ही द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय और रेस्ट रूम की...

भदोही में हत्या के मामले में 9 आरोपियों पर गैंगस्टर:मारपीट के दौरान युवक की हुई थी मौत; सभी आरोपी जेल में बंद

Image
भदोही जिले के हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में बीती मई महीने में मारपीट के दौरान युवक की हत्या के प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मारपीट के दौरान हुई थी हत्या बताया जाता है कि 10 मई को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट के दौरान युवक की हत्या की थी। परिजनों को धमकी देने के संबंध में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज कर इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गैंगस्टर एक्ट में आरोपियों पर हुई कार्रवाई संगठित होकर एक राय में मारपीट के दौरान हत्या करने वाले गैंग लीडर सुरेश कुमार शुक्ला ,सर्वेश शुक्ला ,विकास उर्फ राहुल, विंध्यवासिनी शुक्ला, संतोष शुक्ला ,आकाश शुक्ला, जलनी शुक्ला और धर्मेंद्र उर्फ सुंदरम निवासी हरिहरपुर शुकुलपुर के विरुद्ध ज्ञानपुर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ज्ञानपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने ब...

तीन साल से जमे ग्राम सचिवों का होगा तबादला

Image
ग्राम पंचायतों में तीन साल से कार्यरत ग्राम सचिवाें का जल्द ही तबादला होगा। पंचायती राज विभाग ने सभी ब्लॉक से ग्राम सचिवाें की सूची मांगी है। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 80 ग्राम सचिव तैनात हैं। एक सचिव पर चार से 10 गांव की जिम्मेदारी है। भदोही के पिपरिस, सुरियावां के जमुनीपुर अठगवां, डीघ के डीघ ग्राम पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से ग्राम सचिव का स्थानान्तरण नहीं हुआ है। डीपीआरओ राकेश कुमार यादव ने कहा कि ब्लॉकों से ग्राम सचिवों की सूची मांगी गई है। इनमें तीन साल से अधिक समय से एक स्थान पर तैनात ग्राम सचिवों का कार्यक्षेत्र बदला जाएगा। कई विभागों में तबादला नीति का नहीं हो रहा है पालन ज्ञानपुर। स्थानांतरण नीति का कई विभाग पालन नहीं कर रहे है। कई साल से अधिकारियों से लेकर लिपिकों तक के पटल नहीं बदले गए है। वे एक पटल पर कार्यरत है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, मत्स्य विभाग, तहसील में बाबूओं का वर्षों से तबादला नहीं हुआ है।।

ज्ञानपुर:रेलवे टिकट की हेराफेरी में विजिलेंस की टीम ने युवक को उठाया

Image
यात्री टिकट सेवा केंद्र पटेल नगर से शनिवार को रेलवे विजिलेंस टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया है। विजिलेंस टीम के दस्तक देने पर अन्य संचालकों में भागदौड़ की स्थिति देखी गई। रेलवे प्रशासन रोजगार सृजन योजनांतर्गत आरक्षित टिकट को कमीशन दर पर बेचने के लिए संचालकों को आईडी जारी किया है। आरोप है कि कुछ संचालक मनमानी कर रहे हैं। इसी मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की टीम शनिवार को जिले में धमकी। मंडल टिकट नियंत्रक वाराणसी विशाल सिंह ने बताया कि भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली अन्तर्गत पटेल नगर से एक युवक को विजिलेंस की टीम हिरासत में लेकर गोरखपुर लौट गई है।

भदोही में पकड़ी गई प्रतिबंधित प्रजाति की गूलर की लकड़ियां:कार्रवाई के दौरान मौजूद लोगों ने कर दिया था हंगामा, पुलिस की मदद से कब्जे में ली गई ट्राली में लदी लकड़ियां

Image
भदोही में वन विभाग की टीम ने एक ट्राली में लदी प्रतिबंधित प्रजाति की गूलर की लकड़ी बरामद की है। बताया जाता है कि अवैध रूप से प्रतिबंधित प्रजाति की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने वन विभाग की टीम से विवाद तक कर लिया। पुलिस की मदद से ट्राली में लदी लकड़ी को अधिकारियों ने कब्जे में लिया है। अवैध रूप से किया जा रहा था परिवहन वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के उमरिया गांव में एक ट्राली में प्रतिबंधित प्रजाति की गूलर की लकड़ी को लदा गया है और अवैध तरीके से कहीं भेजा जा रहा है। मौके पर पहुंचे रेंजर ने जब ट्राली में लदी लकड़ी को अपने कब्जे में लेना चाहा तो मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया और विवाद की स्तिथि बन गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से वन विभाग के अधिकारी ट्राली में लदी लकड़ी को लेकर वन विभाग कार्यालय पहुंचे हैं। चालक मौके से फरार ज्ञानपुर क्षेत्र के रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को ऐसी सूचना मिली थी कि अवैध तरह से लकड़ियों का परिवहन को रहा है।...