ज्ञानपुर:मुख्यालय के पास 12 बिस्वा में बनेगा पत्रकारों के लिए सूचना संकुल

ज्ञानपुर। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शुक्रवार को जिले में सूचना संकुल की स्थापना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में सूचना संकुल की स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है। मुख्यालय के पास लगभग 12 बिस्वा जमीन चिहिकर ली गई है। जिसपर सूचना संकुल बनाया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने सूचना संकुल के संचालन के साथ ही उसकी व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। निर्देश दिया कि अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारी को इसकी कार्ययोजना तैयार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने इसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण का आश्वासन दिया और कहा कि जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार शासन को भेजी जाएगी। जहां से धनराशि आवंटित होते ही इसका कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि सूचना संकुल के निर्माण को लेकर तेजी से प्रक्रिया जारी है। जिला सूचना अधिकारी डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि तीन मंजिला सूचना संकुल में भूतल पर जिला सूचना कार्यालय और प्रथम 250 लोगों की क्षमता का मीडिया सेंटर और शौचालय के साथ ही द्वितीय तल पर प्रेस क्लब, वाचनालय और रेस्ट रूम की स्थापना की जाएगी।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें