Posts

Showing posts from April, 2023

मून रिंग:भदोही में आकाश में सूर्य के चारों ओर देखा गया गोल इन्द्रधनुषी नजारा

Image
जनपद भदोही में शुक्रवार को दोपहर आकाश में सूर्य का घेरा घूमकर आसमान एक इन्द्रधनुषी आकार से जगमगा उठा। खगोलशास्त्रियों के अनुसार इस घटना को 22-डिग्री प्रभा मंडल के रूप में जाना जाता है, क्योंकि यह ग्रह का सूर्य या चंद्रमा के चारों ओर लगभग 22 डिग्री का चर है। 22 डिग्री का प्रभामंडल एक प्रकाशीय घटना है ,जो आइस- -क्रिस्टल प्रभामंडल के परिवार से संबंधित है। सूरज का प्रभामंडल या कभी-कभी चंद्रमा (जिसे मून रिंग या विंटर हेलो भी कहा जाता है), तब होता है , जब सूर्य या चंद्रमा की किरणें सिर के बादलों में मौजूद होती हैं । जो हेक्सागोनल बर्फ के क्रिस्टल के माध्यम से प्रक्षेपित/अपवर्तित हो जाते हैं। इन बादलों में लाखों छोटे बर्फ के क्रिस्टल होते हैं, जोप, विभाजित और यहां तक ​​कि प्रकाश को आकर्षित करते हैं। हेलोवायरिंग के लिए, क्रिस्टल को आपकी आंखों के संबंध में प्रत्यक्ष और नियंत्रित किया जाना चाहिए। एक और घटना जिसके परिणामस्वरूप सूर्य या चंद्रमा के चारों ओर एक मंदिर का निर्माण होता है – और इसलिए कभी-कभी 22 डिग्री के प्रभामंडल के साथ घूमता है – 22-डिग्री प्रभामंडल के विपरीत, हालांकि, यह बर्फ के क्रि...

Bhadohi News: पोषाहार वितरण में धांधली, जांच को पहुंचे बीडीओ

Image
बाल विकास परियोजना कार्यालय डीघ में पोषाहार वितरण में धांधली की शिकायत का मामला तूल पकड़ लिया है। डीएम के निर्देश पर नामित जांच अधिकारी बीडीओ डीघ धनराज कोटार्य ने शुक्रवार को कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों की जांच की। इसमें कुछ अभिलेखों में आवंटन और वितरण में मिलान सही नहीं पाया गया। पिछले दिनों कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरसों के तेल, मीठा तेल, चना की दाल में कटौती की शिकायत डीएम से की थी। आरोप लगाया था कि सुपरवाईजर, ब्लॉक और जिलास्तर पर बैठे अधिकारियों के संरक्षण से लाभार्थियों को मिलने वाले पोषाहार, दाल, तेल में कटौती की जाती है। बीडीओ डीघ ने कहा कि आवंटन और वितरण के अभिलेखों का सत्यापन चल रहा है। कुछ अभिलेखों की जांच बाकी है। जल्द ही रिपोर्ट डीएम को सौंपेगे

Bhadohi : खिलेगा कमल या चलेगी साईकिल, उठेगा हाथ या दौड़ेगी हाथी

Image
भदोही में सातों नगरीय निकाय के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न का आवंटन भदोही और गोपीगंज नगर पालिका और पांच नगर पंचायत के लिए होगा मतदान भदोही: (Bhadohi) नगरीय निकाय चुनाव-2023 के तहत शनिवार को अधिकृत दलीय उम्मीदवारों और स्वतंत्र रूप से चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों को चुनाव प्रतिकों का आवंटन कर दिया गया। प्रतिकों के आवंटन के बाद निकाय चुनाव की जंग और दिलचस्प हो गयी है। उधर मतदाताओं की चुप्पी चिलचिलाती धूप में उम्मीदवारों के पसीने छुड़ा रही है। अब सवाल उठता है कि भजपा सपा, कांग्रेस और बसपा में किसका दांव चलेगा। भदोही जनपद के समस्त सातों नगरीय निकायों में अध्यक्ष व सदस्य प्रत्याशियों को प्रतीक आवंटन किया गया। नगर पालिका परिषद भदोही में भाजपा की अध्यक्ष उम्मीदवार उर्वशी जायसवाल को कमल का फूल, समाजवादी की कान्ती देवी को साईकिल, कांग्रेस की तरन्नुम भारतीय को हाथ का पंजा, बहुजन समाज पार्टी की नर्गिश को हाथी चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। जबकि दूसरे उम्मीदवारों में फरिया नाज ऑल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पतंग, बन्दना देवी आम आदमी पार्टी झाडू, अनीता देवी जन अधिकार पार्टी गैस सिलेण्...

KDMC | डोंबिवली में बने अवैध निर्माणों पर चला केडीएमसी का बुलडोजर

Image
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका प्रशासन (Kalyan-Dombivli Municipal Administration) अवैध निर्माणों (Illegal Constructions) के प्रति सख्त रुख अख्तियार किया हुआ है और लगातार तोड़ू कार्रवाई जारी हैं। इसी कड़ी में केडीएमसी कमिश्नर डॉ. भाऊसाहेब डांगडे (KDMC Commissioner Dr. Bhausaheb Dangde) के निर्देशन में और उपायुक्त सुधाकर जगताप के मार्गदर्शन में 'ह' वार्ड के सहायक आयुक्त सुहास गुप्ते ने डोंबिवली पश्चिम में मानकोली ब्रिज के लैंडिंग साइड पर रिर्जव भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई को केडीएमसी के कर्मचारियों, और विष्णु नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारियों के सहयोग से अंजाम दिया गया। इसके साथ ही केडीएमसी के 'ग' वार्ड में सहायक आयुक्त संजय साबले ने डोंबिवली पूर्व आयरे गांव, तवारे पाड़ा में 27 कमरों और 63 चालियों के रूम निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई को अनाधिकृत निर्माण विभाग के कर्मचारी आदि ने अंजाम दिया गया। केडीएमसी द्वारा की गई इस तोड़ू कार्रवाई से अवैध निर्माण कर्ताओं में खलबली मच गई हैं। नवी मुंबई में चला हथौड़ा ‍वहीं, सीबी...

मुंबई: भिवंडी के पास 'भरभराकर' ढही 2 मंजिला इमारत, 20 लोग फंसे, देखें Video

Image
नई दिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां मुंबई (Mumbai) के भिवंडी (Bhiwandi) के पास एक दुमंजिला इमारत गिर गई है। वहीं इस मलबे में कम से कम 15 से 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दमकल और डिजास्टर टीम को फोन कर घटना की जानकारी दे दी है। यह ग्राउंड प्लस 2 मंजिली इमारत बताई जा रही थी। उक्त घटना भिवंडी के वलपाडा इलाके में करीब 12 बजे घटित हुई। वहीं घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट और NDRF और पुलिस कि टीम रवाना हो गई है। फायर ब्रिगेड की टीम भी अब मौके पर पहुंच चुकी है। राहत कार्य शुरू है। स्थानीय लोग भी राहत काम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। इमारत का नाम वर्द्धमान बिल्डिंग था, ऐसा बताया जा रहा है। ऐसी भी खबर है कि, इस इमारत के नीचे गोदाम है और ऊपर रेसिडेंस थे। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस इमारत का स्ट्रक्चर रेसिडेंशियल था या कॉमर्शियल।फिलहाल रेस्क्यू कार्य शुरू है।

भदोही के ऊँज थाना क्षेत्र मे भूसा चोरों का आतंक, किसान परेशान!

Image
रोही दशरथपुर बयाव तुलापुर के आसपास भूसा चोरों का आतंक किसान परेशान लेकिन साहब चुनाव में व्यस्त किसान चोरी से त्रस्त इस समय भूसा लगभग 600 से हजार रुपए कुटल चल रहा है और जैसे भी हो व्यापारी के भेष में चोर घूम रहे हैं धमकी भी दे रहे हैं मोदी योगी जी किसान को सशक्त बनाने की घोषणा कर रहे हैं लेकिन किसान की कही सुनवाई नही हो रही है मिल रहा है तो ढाढस किसान लूटे जा रहे हैं दावा और हकीकत में बहुत अंतर है क्या आप की जानकारी में भी भूसा चोरी की घटनाएं है तो आपभी कमेंट करे योगी जी का दावा माफिया मुक्त लेकिन जमीन पर माफिया युक्त कृपया संज्ञान ले किसान को न्याय दे एक बुजुर्ग किसान को अपनी मेहनत जाता देख आंखों में आंसू के शिवा कुछ नहीं मिलता 80वर्ष के किसान रोही में भूसा का पैसा कम होने पर नही देने की बात पर व्यापारी के रूप में टहल रहे व्यक्ति ने हाथ तोड़ने की धमकी भूसा जबरन उठाऊंगा पुलिस क्या उखाड़ लेगी जैसे शब्दों का प्रयोग किया और जबरन भूसा उठा ले गया बुजुर्ग किसान हैं हाथ मलता रह गया किसान की चीज है उसको फायदा दिखेगा देगा नही दिखेगा नही देगा लेकिन धमकी भी दी गई की भीटी बरोत दिखाई दिए तो हाथ पैर ...

30 अप्रैल से पहले अवैध स्कूलों के खिलाफ कारवाई करें!

Image
महाराष्ट्र सरकार ने सभी शिक्षा विभागों को अवैध शिक्षा संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 30 अप्रैल, 2023 की समय सीमा दी है। इनमें गैर-राज्य बोर्ड स्कूल भी शामिल हैं जिनके पास अनिवार्य संबद्धता प्रमाणपत्र नहीं है। एक मई को शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने के साथ ही शिक्षा आयुक्त ने विभिन्न संभागीय अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. मुंबई में 239 सहित कुल 674 स्कूल अवैध पाए गए और राज्य ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 की शुरुआत से पहले शिक्षा अधिकारियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। शहर के अन्य 218 निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों ने अपने मान्यता प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं किया है, जो कक्षा 1 से 8 तक के लिए तीन साल के लिए वैध है। इनमें से कई नामी स्कूल इस मामले में शामिल हैं। इनमें से अधिकांश स्कूल पिछले कुछ वर्षों से इस सूची में जगह बना रहे हैं। जिन्हें जानकारी नहीं है, उनके लिए मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के बच्चों के अधिकार के अनुसार, स्कूलों को हर तीन साल में अपने आरटीई अनुमोदन को नवीनीकृत करने की आवश्यकता होती है। नवीनीकरण प्राप्त करने में विफलता...

कोरोना से गई जान' बोलकर अस्पताल ने थमा दिया शव, अंतिम संस्कार के 2 साल बाद जिंदा लौटा बेटा!

Image
Dhar News: एमपी के धार (Dhar) में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत हो गई थी. उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था और पत्नी विधवा की जिंदगी जी रही थी लेकिन दो साल बाद अचानक वह घर लौटा और घर वालों से बोला,'मैं अभी जिंदा हूं.' यह फिल्मी घटना धार जिले के कड़ोद कला गांव की है. यहां गेंदालाल के बेटे कमलेश (40) 2021 में कोरोना से संक्रमित हो गया था. कमलेश को सरदारपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर इंदौर रेफर किया गया था. हालत ठीक होने पर वह गांव लौटा लेकिन कुछ दिनों के बाद शहीर में ब्लड जमने लगा और मोटा बढ़ गया. डॉक्टरों ने उसे गुजरात के बड़ौदा दिखाने के लिए कहा. उसे बड़ौदा ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुन परिजन बड़ौदा पहुंचे जिन्हें कोरोना पॉजिटिव बॉडी होने के चलते पॉलीथिन में लपटा हुआ शव दे दिया गया. कोरोना प्रोटोकाल के चलते वहीं अंतिम संस्कार कर परिजन घर लौट आए. तब से ही कमलेश की पत्नी रेखा अपना जीवन विधवा के रूप में गुजार रही थी. अचानक मामा के घर पहुंचा कमलेश इस घटना में फिल्मी मोड़ तब आया जब दो साल ब...

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का US से होगा प्रत्‍यर्पण, NIA ने शुरू की कार्रवाई

Image
नई दिल्ली. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अगले महीने अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित (Extradited) किये जाने की संभावना के मद्देनजर कार्यवाही शुरू करने की तैयारी कर रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अमेरिका की एक अदालत ने पिछले दिनों राणा की अभियोजन पक्ष के साथ बैठक संबंधी एक याचिका (स्टेटस कॉन्फ्रेंस) यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि अगले 30 दिन में उसे भारत को प्रत्यर्पित किये जाने पर फैसला आ जाने की उम्मीद है. एनआईए 2008 में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किये गये 26/11 के हमलों के मामले में राणा की भूमिका की जांच कर रही है. उसे (तहव्वुर राणा को) इन हमलों में भूमिका के मामले में भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर अमेरिका में गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों ने कहा कि अगर प्रत्यर्पण अनुरोध पर भारत के पक्ष में फैसला आता है तो एनआईए राजनयिक माध्यमों से उसे भारत लाने की कार्यवाही शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय 20 मई तक किया जा सकता है. पिछले महीने अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में राणा (62) ने अन...

मुंबई-उत्तर प्रदेश के बीच 18 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन

Image
सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से उत्तर प्रदेश के बीच पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 18 और स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है।  ट्रेनों का विवरण एलटीटी- सूबेदारगंज साप्ताहिक विशेष (18 फेरे) 04116 साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.05.2023 से 30.06.2023 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। (muambai uttar pradesh transport )  04115 साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.05.2023 से 28.06.2023 तक (9 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। स्टॉप: कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रंगौल, भरुआसुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर संरचना- एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, एक फर्स्ट एसी कम एसी-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं। आरक्षण-विशेष ट्रेन संख्या 04116 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 23 अप्रैल, 2023 को ...

FEATUREDप्रयागराज के होटल में अब डिप्टी CMO की लाश मिली, पुलिस को क्या पता चला?

Image
यूपी के प्रयागराज के एक होटल में डिप्टी CMO डॉ सुनील कुमार सिंह का संदिग्ध हालात में शव मिला है. पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि सुनील कुमार बनारस के रहने वाले थे. आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके का ये मामला है. यहां होटल विट्ठल के कमरा नंबर-106 में उनका शव मिला है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है या हत्या. जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार सिंह का 8 महीने पहले मिर्जापुर से प्रयागराज ट्रांसफर हुआ था. वह सीएमओ ऑफिस में तैनात थे और संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे. सिविल लाइंस स्थित विट्‌ठल होटल में उन्होंने एक कमरा ले रखा था. 8 महीने से यहीं रह रहे थे. सोमवार, 24 अप्रैल की सुबह उसी कमरे में उनका शव मिला है. मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं. डॉ. सुनील कुमार सिंह मूल रूप से बनारस के पांडेयपुर के रहने वाले थे. शव की स्थिति को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अंदेशा जताया है कि ये सुसाइड नहीं, बल्कि हत्या है. पुलिस का कहना कि पोस्टमॉर...

भदोही में भूमाफिया लील रहे हैं ऐतिहासिक 52 बीघा तालाब

Image
भदोही, (एजेंसी/वार्ता): उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में सदियों पुराना बावन बीघा तालाब अतिक्रमण का शिकार होकर अपने अस्तित्व से जूझ रहा है। समय रहते शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान न दिया तो तालाब इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा। जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर दूर सुरियावा के जोरावरपट्टी स्थित बावन बीघा तालाब का निर्माण इतिहासकारों के अनुसार विक्रम संवत 1134 में महाराज जोरावर सिंह के भाई अचल सिंह ने कराया था। बताया जाता है कि तालाब का क्षेत्रफल 52 बीघे का होने के कारण इसका नाम 52 बीघा तालाब पड़ गया। कभी यह तालाब सुरियावा बाजार व आसपास के गांव की जीवन रेखा कहा जाता था। तालाब का पानी पीने के साथ सिंचाई के काम भी आता था। क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि सुरियावा की जोरावर पट्टी कभी राज घराने का एक आश्रय स्थल हुआ करती थी जहां फुर्सत के क्षणों में राज परिवार के लोग समय बिताने आया करते थे। हालांकि आज की स्थिति में मौके पर तालाब को छोड़ कर राजघराने की कोई निशानी मौजूद नहीं है। बताया जाता है कि ब्रिटिश साम्राज्य के पतन के साथ सरकार ने तालाब का अधिग्रहण कर लिया। पुराने सरकारी दस्त...

भदोही में जमीन हड़पने के लिए व्यक्ति को दिखाया मृत, तत्कालीन नायब तहसीलदार समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

Image
भदोही। भदोही जिले की सुरयावा थानाक्षेत्र में एक जीवित व्यक्ति को दस्‍तावेजों में मृत घोषित कर उसकी जमीन पर दूसरे व्यक्ति का नाम दर्ज करने के मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल समेत कुल चार लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सुरयावा के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में ज्ञानपुर तहसील के तत्कालीन नायब तहसीलदार, तत्कालीन राजस्व निरीक्षक और पाली क्षेत्र के हल्का लेखपाल और इंद्रमणि (40) नामक एक व्‍यक्ति के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा छल) 420 (धोखाधड़ी), 467 (जमीन हस्तांतरण के लिए कूटरचना), 468 (दस्तावेजों में हेराफेरी), 352(आपराधिक बल प्रयोग), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्‍होंने बताया कि सभापति शुक्‍ल (82) की तहरीर पर दर्ज मामले की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पाली गांव के सभापति शुक्ल ने नौ नवम्बर 22 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) सबीहा खातून की अदालत में एक याचिका दाखिल की थी ज...

UP Nikay Chunav: भदोही में नामांकन के अंतिम दिन आचार संहिता का हुआ उल्लंघन, जाम में फंसी एंबुलेंस

Image
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन भदोही जिले में नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कहीं पर भी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नाकाफी दिखी। इस कारण प्रत्याशी और उनके सर्मथक जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिखे। जिससे जाम की स्थिति बन गई है। जाम में एक एबुलेंस भी फंस गई। जिसे किसी तरह रास्ता दिया जा सका। धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़े-बड़े जुलूस साथ प्रत्याशी सड़कों पर दिखे।  औराई तहसील में नगर पंचायत खमरिया और घोसिया के चेयरमैन और सभासद पद के उम्मीदवारों का नामांकन चल रहा है। इस दौरान कई प्रत्याशी ऐसे दिखे जो समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे। इसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय पुलिस केवल औराई चौराहे के अंडरपास के पास ही मुस्तैद दिखी। सोमवार की दोपहर घोसिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दो दावेदारों का लंबा काफिला निकला। जो औराई चौराहे के अंडरपास होते हुए हाईवे की दक्षिणी सर्विस लेन से तहसील मुख्यालय नामांकन करने पहुंचे। भारी जुलूस के कारण जाम की समस्या बन गई। आधे घंटे तक ...

Bageshwar Dham: MP के छतरपुर में है चर्चित बागेश्वर धाम! बस, ट्रेन और प्लेन से ऐसे पहुंचे

Image
How to Reach Bageshwar Dham: छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर धाम और उसके पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज की चर्चा पिछले कई दिनों से बहुत ज्यादा हो रही है. वैसे तो बागेश्वर धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पहले से मध्य प्रदेश के कई जिले के लोग जानते ही थे और उनका आशीर्वाद पाने के लिए आते थे.हालांकि, पिछले दिनों बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के विवादों में आने के चलते उनको पूरा देश जाने लगे और इसीलिए लोगों के मन में इस तरह के सवाल हैं कि बागेश्वर धाम कहां स्थित है? अगर उनको वहां पर जाना है तो ट्रेन का रास्ता कैसे है? वहां का पास का रेलवे स्टेशन कौन सा है तो चलिए आज हम आपको सब के बारे में सब कुछ बताते हैं. बागेश्वर धाम कहां स्थित है? बागेश्वर धाम (Where is Bageshwar Dham) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में स्थित (Bageshwar Dham Address) है. बता दें कि बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पन्ना-छतरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH39 से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. वहीं गढ़ा गांव छतरपुर के गंज नामक एक छोटे से शह...