UP Nikay Chunav: भदोही में नामांकन के अंतिम दिन आचार संहिता का हुआ उल्लंघन, जाम में फंसी एंबुलेंस
यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन भदोही जिले में नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों व उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान कहीं पर भी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था नाकाफी दिखी। इस कारण प्रत्याशी और उनके सर्मथक जमकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते दिखे। जिससे जाम की स्थिति बन गई है। जाम में एक एबुलेंस भी फंस गई। जिसे किसी तरह रास्ता दिया जा सका। धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़े-बड़े जुलूस साथ प्रत्याशी सड़कों पर दिखे।
औराई तहसील में नगर पंचायत खमरिया और घोसिया के चेयरमैन और सभासद पद के उम्मीदवारों का नामांकन चल रहा है। इस दौरान कई प्रत्याशी ऐसे दिखे जो समर्थकों की भारी भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे। इसके कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्थानीय पुलिस केवल औराई चौराहे के अंडरपास के पास ही मुस्तैद दिखी। सोमवार की दोपहर घोसिया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के दो दावेदारों का लंबा काफिला निकला। जो औराई चौराहे के अंडरपास होते हुए हाईवे की दक्षिणी सर्विस लेन से तहसील मुख्यालय नामांकन करने पहुंचे।
भारी जुलूस के कारण जाम की समस्या बन गई। आधे घंटे तक जाम में फंसी एबुलेंस सायरन बजाती रही, लेकिन न तो जुलूस में शामिल लोगों पर इसका असर दिखा और न ही पुलिस प्रशासन पर। हालांकि कुछ स्थानीय नागरिकों की सूझबूझ से एबुलेंस को रास्ता दिखाया गया।
Comments
Post a Comment