मुंबई-उत्तर प्रदेश के बीच 18 अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेन
सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से उत्तर प्रदेश के बीच पहले से चल रही समर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 18 और स्पेशल ट्रेन सेवाएं चलाने का फैसला किया है।
ट्रेनों का विवरण
एलटीटी- सूबेदारगंज साप्ताहिक विशेष (18 फेरे)
04116 साप्ताहिक विशेष दिनांक 05.05.2023 से 30.06.2023 (9 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से 00.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.10 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। (muambai uttar pradesh transport )
04115 साप्ताहिक विशेष दिनांक 03.05.2023 से 28.06.2023 तक (9 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को सूबेदारगंज से 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
स्टॉप: कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट धाम, बांदा, रंगौल, भरुआसुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल और फतेहपुर
संरचना- एक फर्स्ट एसी कम एसी-2 टीयर, एक फर्स्ट एसी कम एसी-3 टीयर, 11 शयनयान श्रेणी, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें दो गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं।
आरक्षण-विशेष ट्रेन संख्या 04116 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 23 अप्रैल, 2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खोली गई।
विशेष ट्रेनों के ठहराव के विस्तृत समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार का पालन करें।
Comments
Post a Comment