Posts

Showing posts from June, 2019

छोटी स्कर्ट व शॉर्ट्स पहनना हुआ मना, लखनऊ के इन जगहों पर दिखें तो लिया जाएगा बड़ा एक्शन

Image
छोटी स्कर्ट व शॉर्ट्स पहनना हुआ मना, लखनऊ के इन जगहों पर दिखें तो लिया जाएगा बड़ा एक्शन लखनऊ. कपड़े पहनने का शौक तो सभी को होता है, लेकिन कहां कब कैसे कपड़े पहनने है ये नवाबों का शहर लखनऊ (Lucknow) बताएगा। अगर आप अपने शौकीन कपड़ों के साथ राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर बड़ा इमामबाड़ा (Bara Imambara) अौर छोटा इमामबाड़ा धूमने का मन बना रहे है तो ठहर जाइए। जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के सुझाव पर तय किया है कि इमामबाड़ा परिसर में पर्यटक छोटी स्कर्ट और टॉप या अन्य बदन-दिखाऊ कपड़े पहनकर नहीं जाएंगे। जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि इसकी निगरानी की जिम्मेदारी सिक्यॉरिटी गार्डों को सौंपी जाएगी और सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। साथ ही इमामबाड़ा परिसर में पेशेवर फोटोग्राफी और शूटिंग भी नहीं हो सकेगी। कौशल शर्मा ने कहा कि छोटे और बड़े इमामबाड़ा में छोटी स्कर्ट और टॉप पहनकर आने की अनुमति अब नहीं मिलेगी। आगंतुकों को दो सदियों से भी ज्यादा पुराने स्मारकों की पवित्रता को ध्यान में रखकर ऐसे कपड़े पहन के आने होंगे जिनमें उनका शरीर ढंका हो। डीएम सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षाकर...

जयनगर हुआ साहित्यमय, साहित्यकारों ने काव्य की संघर्षशील धारा का किया विश्लेषण, पत्रकारों ने पत्रकारिता की दशा और दिशा पर जताई चिंता

Image
जयनगर(मधुबनी), बिहार; 30-06-2019... शहर के महिला कॉलेज में विभिन्न स्थानों से आए साहित्यकारों-पत्रकारों द्वारा भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, मधुबनी जिला इकाई के   तत्वावधान में जन कवि बाबा नागार्जुन  की जयंती पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य कार्यक्रम किया गया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रयागराज, पटना के अलावा स्थानीय साहित्यकार-पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात् आगत अतिथियों द्वारा भा.रा.प.म. के मुखपत्र "सहित्यांजली प्रभा" पत्रिका के जुलाई अंक का विमोचन किया गया। इसके बाद अतिथियों को मिथिला चित्र से चित्रित पाग, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले हो रहे इस कार्यक्रम में साहित्यिक परिचर्चा हुई। इसकी शुरुआत समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज के प्रसिद्ध साहित्यकार और भा.रा.प.म. के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. भगवान प्रसाद उपाध्याय और समारोह की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय संरक्षक बाल कृष्ण पांडे के साथ मगध की प्राचीन राजधानी पाटलिपुत्र(पटन...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय लां फैकेल्टी में शार्ट सर्किट से लगी आग।

Image
रिपोर्टअभिषेक मिश्रा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लॉ फैकल्टी में विद्युत तारों के  आपसी रगड़ से आग लग गई जिससे वहां पड़े सूखे पत्तों और पेड़ों में एक भयावह आग का रूप धर  लिया इस इस अग्निकांड में किसी प्रकार का कोई जान और माल का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन अगर सही समय पर आग पर काबू न पाया जाता तो यह एक भीषण अग्निकांड का रूप ले लेता।

कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफ़ा से मचा हड़कम्प जौमुपर में नेताओं ने एक दिन अनसन कर विरोध जताया

Image
"रिपोर्ट-आनंद कुमार पांडेय" जौनपुर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा चतुर्भुजपुर बरसठी ध्वजबन्दन कार्यक्रम किया किया गया। ध्वज बन्दन के बाद उपस्थित नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने के लिए एक दिन का उपवास रख कर अपील करते हुए निवेदन किया की राहुल गांधी के अलांवा और कोई और अध्यक्ष हमे नही चाहिये आप अपना इस्तीफा वापस लेकर पार्टी का नेतृत्व करें तभी पार्टी सर्व धर्म संम्भाव से काम करेगी। हम अब प्रण प्राण से पार्टी को जिताने में जुट जायेंगे। कार्यक्रम में एआसीसी के राष्ट्रीय कोआरडिनेटर डॉ आरसी पांडेय ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य संगठक डॉ तालुकदार दुबे,कुं.शिव बहादुर सिंह,गिरीश चंद दुबे,सभापति भारतीय, अशोक दुबे, लालमणि गौतम, अनिल गौतम,राकेश शुक्ल, राजकुमार गौतम, सहित दर्जनो सेवादल कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ उपवास का कार्यक्रम सेवादल प्रदेश मुख्य संगठक डॉ प्रमोद पांडेय जी के इस आस्वासन पर समाप्त किया गया की हम जल्द ही राहुल गांधी जी से मिलकर आप सबकी मंशा से उन्हें अवगत कराएंगे और उनसे अध्यक्ष बने रहने की अपील ...

सपा नेता की कॉलेज परिसर में गोली मार कर हत्या,सपाइयों में आक्रोश

Image
सपा नेता की कॉलेज परिसर में गोली मार कर हत्या,सपाइयों में आक्रोश प्रयागराज। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय के कर्मचारी योगेश यादव की महाविद्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। योगेश यादव स्थानीय राजनीति में भी सक्रीय थे वह इस्माइल गंज क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी भी थे। दिन दहाड़े सपा कार्यकर्त्ता की हत्या से नाराज सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सपा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना से परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की । सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज गांव के निवासी योगेश यादव रोज की तरह शनिवार को राम लखन यादव डिग्री कॉलेज पंहुचें थे। लेकिन कॉलेज के परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि साफ नहीं हो सका है कि योगेश यादव को गोली किसने मारी और क्यों मारी। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रबंधक सहित अन्य लोग लोगों ने पुलिस को सूचित किया। हत्या की जानकारी के बाद गंगापार सहित जिले भर के सपा नेताओं का जमावड़ा होने लगा सपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगो में आक्रोश देखते हुए इलाके में फ़ोर्स तैनात की गई है । पुलिस की मा...

*सिकरा इण्टर कालेज में सरस्वती पूजन एवं सुन्दरकाण्ड सम्पन्न हुआ*

Image
माण्डा, प्रयागराज* इलाकाई क्षेत्र के सिकरा में स्थित श्री माधवेन्द्र नारायण सिंह इण्टर मीडिएट कालेज में शनिवार को विद्यालय परिसर में त्रयोदशी तिथि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शोभ नाथ सिंह यादव द्वारा सरस्वती व सुन्दरकाण्ड पूजन वैदिक मंत्रों के साथ सम्पन्न हुआ । पूजन में मुख्य रूप से राजेंद्र तिवारी , आशुतोष सिंह यादव , श्रीकृष्ण पाल, प्रदुम्न यादव ,बाल कृष्ण पाण्डेय अजित सिंह, बन्धु लाल , अनिल पाण्डेय व क्षेत्र के सम्भ्रांत व गणमान्य व्यक्ति व बच्चों के अभिभावक  समेत कई लोग मौजूद रहे । संवाददाता अभिषेक मिश्रा

हेल्प यू बड्डी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप तिवारी का हुवा आगमन,पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकरणी सदस्य भी रहे उपस्थित।

Image
नालासोपारा: मुंबई से सटे पालघर स्थित नालासोपारा में हेल्प यू बड्डी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्दीप तिवारी का हुवा आगमन,साथ ही फाउंडेशन के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने पदाधिकारीयो को सम्बोधित करते हुए फाउंडेशन में होने वाले कई कार्यो पर चर्चा करते हुए फाउंडेशन में होने वाले कार्यो के बारे में बताया कि, हेल्प यू बड्डी फाउंडेशन एक परिवार की तरह है इसे तोड़ने की बहुत लोग कोशिश करेंगे पर हम सभी को एक साथ कार्य करना है और हर पल अपने सदस्यों व पदाधिकारियों के लिए हम सदैव तत्पर रहते हैं। साथ ही श्री तिवारी ने बेरोजगारी जैसे समस्याओं पर चर्चा करते हुवे बताया कि इस फाउंडेशन के माध्यम से लोगो को रोजगार भी दिलाने का प्रयास जारी है और कई लोगो को हमारे फाउंडेशन ने रोजगार भी दिलाने का कार्य किया है। आखिरी में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने पदाधिकारियों व सदस्यों को यह भी कहा कि आपके आस पास में आर्थिक स्थिति के कारण जो बच्चे पढ़ाई करने में असमर्थ हैं उनके बारे में भी फाउंडेशन एक  योजना बनाने वाली है जो कि आर्थिक स्थिति के कार...

*नशा मुक्त देश की पहल एशिया के सबसे बड़े हॉल में भारत गौरव से पुरस्कृत युवा

Image
* नशा मुक्त देश की पहल एशिया के सबसे बड़े हॉल में भारत गौरव से पुरस्कृत युवा * * मुंबई में विश्व मादक द्रव्य रोधी नशा पर शनमुखानंद हॉल में 27.जून को महाराष्ट्र सरकार के ब्रांड एंबेसडर सिद्धार्थ जाधव और पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री, विधायक  राजकुमार बोदोले की उपस्थिति में, युवाओं ने नशा पदार्थ के खिलाफ एक सभा बुलाया । महाराष्ट्र नवनिर्माण मंडल, महाराष्ट्र राज्य, INA आइना फोरम ’और * मुंबई में विभिन्न संगठनों, संगठनों के संयुक्त संगठनों की उपस्थिति में किया गया।  इस युवा सभा का उद्घाटन व्यसनमुक्ति के लिए किया जाना था, यह नशामुक्ति के लिए उपलब्ध संसाधनों के साथ एक आंदोलन बनाने के लिए एक अनूठा मार्ग होगा।  युवा सभा का आयोजन शक्ति विद्या विलास के महासचिव * द्वारा किया गया था। इस कार्यक्रम की शुरुआत ड्रग्स * महिला संगीत पर आधारित एक रैंप संगीत के विमोचन के साथ की गई थी।  प्रतिभागियों ने संवेदनशील दवाओं पर युवाओं से संबंधित तनाव को रोकने का अनुभव लिया।  * पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रेबेलो * के संदेश और रिपोर्ट और ड्रग तस्करी से बाहर निकलने वाले ड्रग्स और ड्रग्स के...

भदोहीनामा कलंक’ – भाग-०३ विधायक ‘तुर्रम’ सपूत के बाद ‘खुर्रम’ कपूत.!

Image
भदोहीनामा कलंक’ – भाग-०३ विधायक ‘तुर्रम’ सपूत के बाद ‘खुर्रम’ कपूत.! कलयुगी ‘लंका’ में निष्पक्षता मौन, आखिर रावण कौन ‘योगी महराज’.? भदोही के विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी का परिवार सदैव ही अपने कारनामों से सुर्खियों में रहा है, जिसके कारण ‘काशी-प्रयाग मध्य’ की दिव्य धार्मिक भूमि को ‘भदोहीनामा कलंक’ झेलना पड़ता है। ऐसे में कभी निष्पक्ष जांच की मांग करना एवम् कभी एक तरफा साक्ष्य देकर कार्यवाही की मांग करना और कभी आक्रोश-बौखलाहट में किसी को शाम तक में पीट देने का दावा भले उनके बदलते राजनीतिक रंग की मजबूरी या मजबूती हो लेकिन उनकी विधायकी बतौर कर्तव्यनिष्ठता भी संदिग्ध घेरे में है। गौरतलब है कि भदोही जनपद ही नहीं बल्कि दूर-दराज तक अचानक २८ मई को खलबली मच गई। किसी भदोहीवासी की टिप्पणियों पर भाजपाई भले ही सोते रहे लेकिन बसपा से भाजपा शरणार्थी भदोही विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी जाग चुके थे। सिर्फ २५६ सदस्यों के व्हाटसअप समूह के गलियारे की ललकार को भाजपा का दामन थामकर विधायक बने रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पटल यांनि फेसबुक पर अपलोड करके दमदार सुर्खियां बटोरी। ऐसे में मुख्यतः क...

भदोही: यहां लाश पर होती है धन वसूली, खाकी को शर्मसार कर रहे पुलिसकर्मी

Image
  भदोही: यहां लाश पर होती है धन वसूली, खाकी को शर्मसार कर रहे पुलिसकर्मी भदोही। यहां मानवता शर्मसार है। इस जगह लोगों की आंसुओं पर कोई पिघलने वाला नहीं है। सामने पड़े अपनों के शव की इनलोगों को कोई परवाह नहीं हैं। इन्हें तो बस पैसे से मतलब है। मरने वाला भले ही किसी को बेटा हो, भाई हो, बाप हो या परिवार का कोई और, लेकिन इनलोगों को किसी से कोई मतलब नहीं है। इन्हें तो बस पैसे चाहिये। पैसे नहीं देंगे तो आप आंसू बहाते रहिये, इनके चेहरों पर कोई शिकन नहीं आयेगी। हद तो यह है कि यहां पर पुलिसकर्मी भी खाकी को शर्मशार कर रहे हैं। जी हां! भदोही में शवों के पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के परिजनों से कर्मचारी अवैध वसूली कर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। पोस्टमार्टम हाउस आने वाले शवों के चीर फाड़ करने के लिए नियुक्त कर्मचारी द्वारा दुखी परिजनों से एक हजार रुपये और अंग्रेजी शराब की मांग की जाती है और मांग पूरा न होने पर पोस्टमार्टम में आनाकानी की जाती है। यह खुलासा एक मृतक के परिजनों द्वारा बनाये वीडियो से हुआ है जिसमें कर्मचारी परिजनों से रुपये ले रहा है और इस काम मे बाकायदा पुलिसकर्मी भी ...

भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला की दबंगई से ग्रामीणों में आक्रोश

Image
प्रयागराज /मांडा     भवानीपुर प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला की दबं गई से ग्रामीणों में आक्रोश मांडा ब्लाक के अंतर्गत भवानीपुर गांव में प्रधान की  मनमानी आई है सामने कई महीनों से ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत दिए जाने के बावजूद आज तक प्रधान के ऊपर नहीं हुई कोई कार्रवाई   गुरुवार को भवानिपुर विद्यालय में प्रयागराज से विकास भवन के कई अधिकारी आए हुए थे जैसे कि अधिकारी जांच करने में लगे तभी प्रधान  प्रतिनिधि अशोक कुमार शुक्ला उर्फ चंदन शुक्ला और उनके बेटे कुलदीप शुक्ला नवनीत शुक्ला और प्रधान प्रतिनिधि के भाई  गाली गलौज करने लगे तभी शिकायतकर्ता राम सजीवन  मिश्रा और ग्रामीणों से काफी कहासुनी होने के बाद अधिकारी जाने लगे तभी एक महिला ने आरोप लगाया है की प्रधान  प्रतिनिधि चंदन शुक्ला आवास और  शौचालय के लिए पैसा मांगते हैं  इसी बात को लेकर अधिकारी चले गए  हालांकि की जांच नहीं हो पाई अब देखना यह है कि अधिकारी कब जाते हैं भवानिपुर में और क्या सही जांच हो पाएगी आपको बता दें कि प्रधान प्रतिनिधि अशोक क...

अपनी मां रामप्यारी को चंद पैसों के कारण फावड़े से मार मार कर हत्या

Image
* प्रयागराज कौंधियारा से बड़ी खबर* *प्रयागराज* के अंतर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के मिश्रा बांध निवासी कुंवर बहादुर ने अपनी मां रामप्यारी को चंद पैसों के कारण फावड़े से मार मार कर हत्या कर दी मौके पर कौंधियारा जारी चौकी इंचार्ज मानदेव प्रताप मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां पिता राम कैलाश ने प्रार्थना पत्र दे दिया है प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Image
जसरा डाकघर में 1 हफ्ते से सरवर ना चलने से आराम फरमाते कर्मचारी 1 हफ्ते लगातार से जसरा पोस्ट ऑफिस में सर्वर ठीक से काम न करने के कारण बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे इस गर्मी में जनता परेशान होती है पोस्ट ऑफिस तक आती है और वापस लौटना पड़ता है।

संजय कुमार निषाद ने अपने समाज को जगाया समाधान लोचन निषाद को शहीद दिवस के रूप में मनाया

Image
1857 को समाधान निषाद लोचन निषाद ने कई हजार  अंग्रेजों  को गंगा नदी में  डूबा कर मारा था देश आजाद करने के लिए अपनी  रोजी रोटी नाव को डूबा दिया था उस समय रानी विक्टोरिया का शासन कर रही थी 167  निषादों को  पेड़ मैं बांध के कच्ची फांसी दे दी गई थी समाधान लोचन निषाद को भी पकड़वा कर फांसी दे दी गई थी निषादों के 3 गांव जला दिया गया था अगर समाधान निषाद लोचन निषाद ने एक देश को आजाद कराने वाला है तो उनकी शहीद  को दर्जा मिलना चाहिए उन्हीं के उपलक्ष में 27 जून 2019 को निर्मल इंडिया शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने अपने समाज को जगाया समाधान लोचन निषाद  को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया   श्रद्धांजलि देने कानपुर सती चौरा घाट पहुंचे संत कबीर नगर के सांसद प्रवीण निषाद रविंद्र मणि निषाद प्रदेश अध्यक्ष रघुराई कमलेश देवमणि देवेंद्र  कश्यप पियूष रंजन निषाद डॉ एमके सभी वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे

हेलमेट लगा कर चले अन्यथा नो हेलमेट नो पेट्रोल

Image
*ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज* मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेशो का हो रहा पालन घूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत करमा चौकी के सब इस्पेटर उपेन्द्र कुमार सिंह ने पेट्रोल पंप पर जाकर नो हेलमेट नो पेट्रोल के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुए अगर पेट्रोल लेना है तो हेलमेट लगा कर चले अन्यथा नो हेलमेट नो पेट्रोल इस मौके पर कई लोगों बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल नहीं दिया गया और चेतावनी दी गई बिना हेलमेट  पेट्रोल नहीं दिया जाएगा

छात्र संघ बहाली की मांग पर अड़े है छात्र ।

Image
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठे छात्र संघ उपाध्यक्ष सहित कई छात्र नेता को पुलिस ने लिया हिरासत मे । इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद के गठन के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे थे छात्र नेता । छात्र संघ बहाली की मांग पर अड़े है छात्र । विश्वविद्यालय कैम्पस में विरोध प्रदर्शन के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख । विश्वविद्यालय प्रशासन विरोध प्रदर्शन कर रहे 14 छात्रों को कर चुका है निलंबित । वही 14 नामजद और 150 से अधिक छात्रों पर इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया है मुकदमा । सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय में पुलिस और पी ए सी तैनात ।

कोरांव तहसील के बैदवार में हुआ दर्दनाक हादसा , मौके पर ही मौत

Image
प्रयागराज, कोरांव तहसील के बैदवार गांव में आज दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार पूरा मामला कोराव तहसील के बैदवार गांव का है हादसे के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है जिससे आवागमन ठप्प है मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करवा ही रही थी उसी बीच गुस्साए लोगो ने पुलिस पर पथराव कर दिया , पुलिस की कई गाड़ियों पर तोड़ फोड़ किया जिससे पुलिस अपनी जान बचाने के लिए दूसरों के घरों में घुस गए। बताया जाता है कि जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ उस गाड़ी को पुलिस वाले भगा दिए थे जिससे लोगों का गुस्सा पुलिस पर टूट पड़ा ।

योगी सरकार का गड्ढा मुक्त अभियान प्रयागराज में हो रहा है फेल*

Image
तहसील बारा के अंतर्गत ग्राम सभा कांटी के मजरा ठनठनवां  रीवा राजमार्ग से गांव की तरफ सड़क निकली हुई है वह सड़क सुखों का पूरा कौंधियारा रोड  से मिली है इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं वही क्षेत्रवासी का कहना है की महिलाओं की बच्चों की तबीयत गड़बड़ हो जाती है तो एंबुलेंस  घर तक नहीं पहुंच पाती सड़क न बनने के कारण एक-दो मौत भी हो चुकी है इसकी शिकायत   संबंधित अधिकारी  से भी की गई लेकिन आज तक  कोई समस्या का समाधान नहीं निकला और ना कोई अधिकारी जांच करने के लिए आए बरसात आ गई सड़क पर पानी भी भर जाता है सड़क को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है अधिकारी जान कर भी अंजान बन रहे हैं *पत्रकार अभिषेक मिश्रा

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किशोर की मौत

Image
मेजा /प्रयागराज मेजा रोड ओवरब्रिज पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाई मेजा रोड पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक सवार का शिनाख्त नहीं हो पाया संवाददाता  अभिषेक मिश्रा

प्रयागराज पुलिस- का सराहनीय पहल* *लालापुर *प्रतापपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का शुरू हुआ महा अभियान— थाना प्रभारी संतोष सिंह ने ख़ुद सँभाली अपने हाथों में कमान

Image
चिलचिलाती धूप में स्वयं सड़क पर उतर कर   लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लालापुर क्षेत्र के के तमाम वासिन्दों को समझाते हुए* । *तमाम लोगों   को कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई थाना प्रभारी का औपचारिक निरीक्षण देखकर महिलाएँ छतों पर चढ़कर इस दृश्य को निहार रही थीं।जो जहाँ था वहीं थमकर पुलिस के इस बेहद अलग से मानवीय चेहरे को देखकर भावुक हो उठा।* मीडिया ने सवाल किए, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जवाब दिया “दोपहिया मोटर वाहन चलाते वक़्त हेलमेट ना लगाना लोगों की एक ‘बहुत ही बुरी आदत’ है। *इस बुरी आदत को सुधारना आसान भी नहीं और नामुमकिन भी नहीं। हर आदमी हेलमेट ना लगाने के बुरे परिणाम को जानता है, पर अपनी बुरी आदतों के चलते उसका सुधार नहीं कर पाता।* इसीलिए, लोगों की सोई हुई चेतना को जगाने के लिए पहले राउण्ड में समझा कर  सभी को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग हेलमेट लगाना शुरू कर दें। *और इन सबके अलावा विद्यालयों/महा विद्यालयों में जा जाकर छात्र छात्राओं को भी जागरूक किया जाएगा, ताकि भविष्य में इन बुरी आदतों का स्थाई समाधान हो ...

मेजा लेखपाल असलम की मनमानी से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Image
मेजा/ प्रयागराज   प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत जहां पर किसानों को 2000 महीने मिलना था वहीं पर अब लेखपालों की भी अच्छी कमाई हो रही है मंगलवार को आए लेखपाल असलम से जब अछोला ग्राम निवासी सुनील तिवारी तपेश्वरी प्रसाद पांडे योगेश शुक्ला रजनीश कुमार  ने पूछा की मोहर लगा दो  उन्होंने कहा कि मेरा मोहर  कहीं गुम हो गया है   बनवा लूं तो लगा दूंगा यह बातें कई दिनों से लेखपाल महोदय कह रहे हैं पता नहीं कब उनका मोहर बनेगा और कब बेचारे ग्रामीण फार्म जमा करेंगे इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने मेजा एसडीएम  दयाशंकर पाठक से करना चाहा तो एसडीएम साहब से मुलाकात नहीं हो पाई और फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया जल्द ही  लेखपाल असलम के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो ग्रामीणों का आंदोलन होना तय है  संवाददाता के एन शुक्ला उर्फ घंटी शुक्ला

नगर निगम में कांग्रेसियो का हंगामा, बुलानी पड़ी फोर्स.!

Image
प्रयागराज: बढ़े हुए गृहकर, दूषित जल आपूर्ति और चरमराई सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ो कार्यकर्ता और नेताओं ने नगर आयुक्त कार्यालय पर जमकर हंगामा किया, प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान आक्रोशित प्रदर्शनकारियों से पुलिस की तीखी नोक-झोंक भी हुई.! दोपहर 12 बजे नगर निगम स्थित नगर आयुक्त कार्यालय पर जुटे कांग्रेसियो ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की , शोरगुल सुनकर अपर नगर आयुक्त कांग्रेसियो से ज्ञापन लेने आये मगर कांग्रेसियो ने उनको वापस भेजते हुए नगर आयुक्त को बाहर बुलाने की मांग पर अड़ गए, नगर निगम में हंगामा उस वक़्त और बढ़ गया जब कांग्रेसी नगर आयुक्त को ज्ञापन देने कार्यकारणी कक्ष में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे , हंगामा बढ़ता देख नगर निगम को पुलिस बुलानी पड़ी.! शहर अध्यक्ष नफीस अनवर के आवाहन पर जुटे कांग्रेसियो के साथ महानगर महासचिव हसीब अहमद अपने साथ मिठाई के डिब्बे में कूड़ा और शहर में सप्लाई किये जाने वाला बदबूदार पानी लेकर गए थे , लेकिन नगर आयुक्त से मिलने से पूर्व ही स्पेक्टर सिविल लाइन्स ने हसीब से कूड़ा छीन लिया उस दौरान कांग्रेसियो का गुस्सा सातवे...

महाराष्ट्र : ट्रांसजेंडरों ने की महिलाओं के साथ धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Image
महाराष्ट्र के पालघर में दो ट्रांसजेंडरों के खिलाफ दो महिलाओं से धोखाधड़ी कर उनसे 1.66 लाख रुपए के गहने लूटने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि पीड़ितों में से एक द्वारा दायर शिकायत के अनुसार दो साड़ी पहनी ट्रांसजेंडर 16 जून को वसई इलाके स्थित उनके घर पर आई और दावा किया कि उनके परिवार को ‘शाप’ मिला है और वे उसे दूर करने में उनकी मदद कर सकते हैं. पालघर :  महाराष्ट्र के पालघर में दो ट्रांसजेंडरों के खिलाफ दो महिलाओं से धोखाधड़ी कर उनसे 1.66 लाख रुपए के गहने लूटने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बताया कि पीड़ितों में से एक द्वारा दायर शिकायत के अनुसार दो साड़ी पहनी ट्रांसजेंडर 16 जून को वसई इलाके स्थित उनके घर पर आई और दावा किया कि उनके परिवार को ‘शाप’ मिला है और वे उसे दूर करने में उनकी मदद कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने महिला से गहने लाने को कहा जो उसे अनुष्ठान करने के लिए चाहिए थे. हेमंत काटकर ने बताया कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह शाप के नाम पर डर गई थी और उसे 87,500 रुपए के गहने उसे दे द...

Delhi Bihar Up Mumbai Monsoon Weather Updates: तपती गर्मा से दिल्ली की जनता को मिलेगी राहत, इस हफ्ते मॉनसून आने के आसार

Image
दिल्ली की जनता को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली में बारिश हो सकती है. मॉनसून इस बार मुंबई से पहले उत्तर भा रत में पहुंचा हैं जो कि बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण हुआ है. HOME     NATIONAL Delhi Bihar Up Mumbai Monsoon Weather Updates: तपती गर्मा से दिल्ली की जनता को मिलेगी राहत, इस हफ्ते मॉनसून आने के आसार Delhi Bihar Up Mumbai Monsoon Weather Updates: दिल्ली की जनता को तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली में बारिश हो सकती है. मॉनसून इस बार मुंबई से पहले उत्तर भारत में पहुंचा हैं जो कि बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण हुआ है. By   इनखबर टीम   |   Published   :   June 24, 2019,   9:52 am   | Updated :   June 24, 2019,   9:53 AM   मॉनसून इस हफ्ते दिल्ली में दे सकता है दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत. फोटो क्रेडिट (ट्विटर) नई दिल्ली....

NEWS FLASH: बिहार में बच्चों की मौत का मामला : केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

Image
सुप्रीम कोर्ट बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम की वजह से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को सुनवाई कर सकता है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वहीं, बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किए गए मानहानि मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगी. उधर, गुजरात में राज्यसभा उप-चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से आज जवाब देने को कहा है. वहीं, आज देश के कई अन्य हिस्सों में मानसून पहुंच सकता है. उधर, आज संसद में तीन तलाक बिल को पेश किया जा सकता है.

मुंबई में राहुल गांधी के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई गई शिकायत, ये है मामला

Image
 वकील अटल बिहारी दुबे ने राहुल गांधी के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, राहुल ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी। कांग्रेस  अध्यक्ष  राहुल गांधी  के खिलाफ  मुंबई  के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह शिकायक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की 'डॉग यूनिट' के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें शेयर कर करते हुए सरकार पर तंज कसने को लेकर दर्ज करवाई गई है।  मिली जानकारी के अनुसार, वकील अटल बिहारी दुबे ने राहुल गांदई के खिलाफ आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। दरअसल, राहुल ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सेना की ‘डॉग यूनिट’ के योग कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की थीं उनमें ‘डॉग यूनिट’ से जुड़े जवानों के साथ खोजी कुत्ते भी योगासन की मुद्रा में नजर आ रहे थे।  उनके ट्वीट करते ही यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ ल...