सपा नेता की कॉलेज परिसर में गोली मार कर हत्या,सपाइयों में आक्रोश
सपा नेता की कॉलेज परिसर में गोली मार कर हत्या,सपाइयों में आक्रोश
प्रयागराज। जिले के सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महाविद्यालय के कर्मचारी योगेश यादव की महाविद्यालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। योगेश यादव स्थानीय राजनीति में भी सक्रीय थे वह इस्माइल गंज क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के बूथ प्रभारी भी थे। दिन दहाड़े सपा कार्यकर्त्ता की हत्या से नाराज सपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। सपा के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना से परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की ।
सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज गांव के निवासी योगेश यादव रोज की तरह शनिवार को राम लखन यादव डिग्री कॉलेज पंहुचें थे। लेकिन कॉलेज के परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि साफ नहीं हो सका है कि योगेश यादव को गोली किसने मारी और क्यों मारी। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रबंधक सहित अन्य लोग लोगों ने पुलिस को सूचित किया। हत्या की जानकारी के बाद गंगापार सहित जिले भर के सपा नेताओं का जमावड़ा होने लगा सपा कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगो में आक्रोश देखते हुए इलाके में फ़ोर्स तैनात की गई है ।
पुलिस की मानें तो महाविद्यालय में हर दिन तीन सुरक्षाकर्मी रहते थे ,शनिवार को सुबह एक सुरक्षाकर्मी ने कालेज प्रबंधक को फोन करके बताया कि गोली चल गई है। योगेश यादव को गोली लगी है, जब मौके पर प्रबंधक पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी।वारदात किसने की साफ नहीं हो सका मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और कैंपस में मौजूद एक सुरक्षाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहा है।
एसपी गंगापार नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं एक सुरक्षाकर्मी मौके से फरार है उसकी तलाश की जा रही है दूसरे से पूछताछ की जा रही है परिजनों ने अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं दी है तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। योगेश यादव सपा बूथ प्रभारी भी थे। दिनदहाड़े उनकी हत्या की सूचना पाकर सपा के नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया।सोरांव के पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना जिला महासचिव दूधनाथ पटेल प्रधान संघ अध्यक्ष संजय पटेल डॉक्टर महेश यादव मौके पर पहुंचे। मृतक के परिवार को मुआवज़ा व शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की।
Comments
Post a Comment