प्रयागराज पुलिस- का सराहनीय पहल* *लालापुर *प्रतापपुर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का शुरू हुआ महा अभियान— थाना प्रभारी संतोष सिंह ने ख़ुद सँभाली अपने हाथों में कमान

चिलचिलाती धूप में स्वयं सड़क पर उतर कर   लालापुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने लालापुर क्षेत्र के के तमाम वासिन्दों को समझाते हुए* । *तमाम लोगों   को कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई थाना प्रभारी का औपचारिक निरीक्षण देखकर महिलाएँ छतों पर चढ़कर इस दृश्य को निहार रही थीं।जो जहाँ था वहीं थमकर पुलिस के इस बेहद अलग से मानवीय चेहरे को देखकर भावुक हो उठा।*

मीडिया ने सवाल किए, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने जवाब दिया “दोपहिया मोटर वाहन चलाते वक़्त हेलमेट ना लगाना लोगों की एक ‘बहुत ही बुरी आदत’ है। *इस बुरी आदत को सुधारना आसान भी नहीं और नामुमकिन भी नहीं। हर आदमी हेलमेट ना लगाने के बुरे परिणाम को जानता है, पर अपनी बुरी आदतों के चलते उसका सुधार नहीं कर पाता।* इसीलिए, लोगों की सोई हुई चेतना को जगाने के लिए पहले राउण्ड में समझा कर  सभी को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग हेलमेट लगाना शुरू कर दें। *और इन सबके अलावा विद्यालयों/महा विद्यालयों में जा जाकर छात्र छात्राओं को भी जागरूक किया जाएगा, ताकि भविष्य में इन बुरी आदतों का स्थाई समाधान हो सके।”*

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें