Posts

Showing posts from September, 2019

शिवसेना ने एक और उत्तर भारतीय को दिया पदभार

Image
ठाणे: मीरा भाईंदर निरतंर शिवसेना के लिए मेहनत करने वाले हेल्प यु बड्डी के फाउंडेशन अध्यक्ष और उत्तर भारतीय चेहरा- जुझारू नेता " संदीप तिवारी "ठाणे जिला महाराष्ट्र में आरोग्य व पालकमंत्री एकनाथ शिन्दे के अगुवाई में -ठाणे जिलाप्रमुख - व लोकसभा ठाणे जिला संगठक( उ भा ) शशि यादव बहुत से शिवसैनिकों के उपस्थित में शिवसेना उत्तर भारती विभाग "उपजिला संघटन प्रमुख" पद ग्रहण कराया गया ,जिसमें संदीप तिवारी को अपनी राजनैतिक पकड़ को मजबूत करते हुए शिवसेना पार्टी में एक बड़े पद को ग्रहण किया, नियुक्ति पत्र लेकर पार्टी व समाज को धन्यवाद दिए निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की सपथ ली,,

शिक्षक सम्मान समारोह हुवा सम्पन्न

Image
मुम्बई : शिक्षक एकता मंच की तरफ से दिनाँक 15/09/19 को 2 बजे से जोगेश्वरी में दिल्ली दरबार सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजक पूर्व प्रधानाध्यापक लल्लन यादव सहयोगी सरक्षक राजीव रतन मिश्रा और सिक्षको को चयनित कर पुरस्कार सम्मानित किया गया। रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में मुंबई भर के  वरिष्ठ शिक्षक उपस्थित रहे। वरिष्ठ शिक्षक लल्लन यादव, बेवस्थापक आयोजक राजीव रतन मिश्रा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समाजवादी अबु असीम आजमी प्रदेश अध्यक्ष सपा, दुर्गा प्रसाद यादव पूर्व मंत्री सपा, विधायक ओम प्रकाश सिंह सपा, कैलाश यादव सपा जिलाध्यक्ष, कमलेश यादव सपा महासचिव, दिनेश यादव सचिव, मुकेश यादव, राकेश यादव, महफूज बहुत से गड़मान्य लोगों ने सभी सम्मानित शिक्षकों का स्वागत किया और उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए बधाई दी। शिक्षक एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को बधाई संस्थान को सम्मान के लिए धन्यवाद दिया और आभार जताया।

विधायकजी ‘अकोढ़ा-रोही’ आओगे या ‘लग्गी’ से ‘पानी’ पीलाओगे.!

Image
भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ा-रोही ग्राम की जनसमस्याओं के जनसंवाद हेतु चौपाल बाहूबली विधायक कहे जाने वाले विजय मिश्रा नहीं सजा पा रहे हैं। यहां अधिकांश परिवार के मुखिया या युवा पुश्तैनी मुंबई-दिल्ली, कलकत्ता या विदेश भले हों लेकिन जन्मभूमि की सेवा में तत्पर रहते हैं। यहां से अधिकांश सार्वजनिक विकास कार्य की मांग अब युवागण बेहिचक रखते हैं लेकिन शायद विधान सभा क्षेत्र की लंबी फेहरिस्त में नंबर ही नहीं लगता है। आजकल परदेशी युवा कहते हैं कि “विधायकजी अकोढ़ा-रोही आओगे या ‘लग्गी’ से ‘पानी’ पीलाओगे”…इसके पीछे मुख्य कारण यह है कि चमचमाती मुख्य मार्ग की सड़कें और अब उनके ही पुराने विकास कार्य मरम्मत मांग रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष के पुश्तैनी गांव अकोढ़ा बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी सामाजिक-धार्मिक कार्योँ का नेतृत्व करते हैं, जो कि सदैव रोही चौराहे पर उपस्थित हैं। बूथ अध्यक्ष अकोढ़ा-रोही चौराहे पर सार्वजनिक सोलर लाइट, शौचालय और काशी गोमती बैंक के सामने से प्रजापति बस्ती होते हुए सोहगौरा बस्ती और दिनेश कुमार शुक्ला के घर तक विधायक द्वारा बनी पुरानी रोड की मरम्मत ...

पढ़िये विधायकजी…एक हैंडपंप चाहिए, वो भी बड़ा वाला.!

Image
Home  Bhadohi News Bhadohi Newsउत्तर प्रदेशकाशी-प्रयाग मध्यजनसमस्यापढ़िये विधायकजी पढ़िये विधायकजी…एक हैंडपंप चाहिए, वो भी बड़ा वाला.! By न्यूज़ डेस्क -September 14, 2019021 सेवा में श्री रविन्द्र नाथ त्रिपाठी जी विधायक श्री भदोही विधान सभा विषय:- एक हैण्डपम्प (बड़ा वाला) के संदर्भ में। महोदय! आप को विदित हो कि प्रचण्ड गर्मी और कम वर्षा के कारण जल का स्तर बहुत ही नीचे जा पहुँचा है, जहाँ से साधारण हैण्डपम्प (6 नंबर) द्वारा पानी का निकलना बन्द हो गया।अतः आप महानुभाव से अनुरोध है, कि एक हैण्डपम्प (बड़ा वाला) की व्यवस्था प्रदान कर जल की हो रही असुविधा से राहत प्रदान करें। धन्यवाद मेवालाल तिवारी, मकान संख्या 45 ग्राम भागीरथीपुर (भौथर) पोस्ट दुर्गागंज जनपद संत रविदास भदोही (पढ़िये विधायकजी…स्तंभ के माध्यम से आपकी जनसमस्या ‘महाकाल एक्सप्रेस’ न्यूज नेटवर्क संबंधित विधायक तक पहुंचाता है और निस्तारण की सुचना मिलने पर प्रकाशित भी करता है..) 

भदोही कंठ (०३) – बीडीसी ने खोला रहस्य, यहां ऐसे ब्लाक प्रमुख डकार गये लाखों.!

Image
भ्रष्टाचार जहां एक अंतर्राष्ट्रीय मुद्दा है, वहीं राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ लिये शीर्ष मुद्दा। भदोही जनपद में आखिरकार जनप्रतिनिधियों के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा धीरे-धीरे जनता के समक्ष आने लगा है, वहीं शासनिक शिकंजा भी भदोही विधायक परिवार के नेताओं छोड़कर, कई ग्राम प्रधानों पर कस उठा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ की दहाड़ का असर युवाओं में गहरी छाप छोड़ रहा है। सुरियावा के एक युवा बीडीसी आशिष सिंह ने कई दस्तावेज के साथ सनसनीखेज खुलासा भ्रष्टाचार के विरूद्ध करते हुये सत्ताशीर्ष नेताओं को पत्र लिख दिया है। भ्रष्टाचार विरोधी अलख प्रमुख राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में पत्र भेजते हुये बीडीसी ने प्रतिलिपि प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के साथ संबधित मंत्रालय व भदोही डीएम को भी भेजा है। बीडीसी आशिष सिंह ने सनसनीखेज दस्तावेज एवम् गुप्त तस्वीरें भेजा है। इस पत्र में आरोप है कि ब्लाक परिसर से आधा दर्जन हरे-भरे शीशम और यूकोलिप्टस पेड़ को ब्लाक प्रमुख कटवा ले गये और पुरानी बाउंड्रीवाल को ऊंचा करके नई बाउंड्रीवाल दिखाकर लूट-खसोट ही नहीं हुई बल्कि पु...

भदोही कंठ (०२) – भ्रष्टाचार बोले तो ‘बिगड़ा हुआ आचरण’, पढ़िये अंतरराष्ट्रीय मुद्दा

Image
भ्रष्टाचार हमारे नैतिक जीवन मूल्यों पर सबसे बड़ा प्रहार है। भ्रष्टाचार से जुड़े लोग अपने स्वार्थ में अंधे होकर राष्ट्र का, राज्य का, जनपद के नाम को बदनाम कर रहे हैं। भ्रष्टाचार का संधि विच्छेद करते हिंदी कलमकार लिखते हैं कि ‘भ्रष्ट+आचार’ भ्रष्ट यानी ‘बुरा’ या ‘बिगड़ा’ हुआ तथा ‘आचार’ का ‘मतलब’ है ‘आचरण’। अर्थात भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ है कि वह आचरण जो किसी भी प्रकार से अनैतिक और अनुचित हो। ऐसे में संविधान की शपथ लेने वाले जनप्रतिनिधि ही जब भ्रष्टाचार के इर्द-गिर्द संरक्षक हों तो इसे सफेदपोश सिंडिकेट कहा जा सकता है। भ्रष्टाचार विरोधी दिवस – दुनियाभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ही 9 दिसंबर को ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 31 अक्टूबर 2003 को एक प्रस्ताव पारित कर ‘अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस’ मनाए जाने की घोषणा की थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ संपूर्ण राष्ट्र एवं दुनिया का इस जंग में शामिल होना एक शुभ संकेत है, क्योंकि भ्रष्टाचार आज किसी एक देश की नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व की समस्या है।(स्तंभकार – मुंबई य...

महाराष्ट्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने पदाधिकारियों नई सूची जारी की

Image
पालघर :महाराष्ट्र प्रदेश युवा सत्यजीत ताम्बे के आदेशानुसार वसई विरार शहर जिला युवक कांग्रेस कमेटी का नियुक्ति नई कमेटी का गठन किया गया। आने वाले विधानसभा को ध्यान में रखते हुए अपने अस्तित्व और वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए गठन किया गया। जिला कार्याध्यक्ष सुनील तिवारी ने सभी पदाधिकारियों की सूची दी और घोषणा किया सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए अच्छे कार्य की उम्मीद जताई।
Image
समाज सेवी उत्तर भारती विकास मंच के संस्थापक अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी के साथ पत्रकार गण और सहयोगी लोगों के साथ माँग आवेदन आमदार हितेंद्र ठाकुर के नाम निवेदन पत्र ज्ञापन तैयार किया गया।  वसई विरार महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी तालाब पार्क और सर्कल क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी और राजनेताओं के नाम प्रतिमा लगा के नामकरण घोषित करे और बड़ी हॉस्पिटल हो वसन्तनगरी सर्कल भगवान श्री रामचन्द्र जी के नाम और गाला नगर सर्कल भगवान श्री परशुराम जी के नाम से हो। स्वर्गीय नाना पाटिल और उत्तर भारतीय रत्न स्वर्गीय जयसिंह ठाकुर जी के नाम साईंनाथ नगर रोड प्रतिमा लगा के नामकरण किया जाय। ऐसी मांग उत्तर भारतीय विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी और पदाधिकारियों ने बिधायक श्री हितेंद्र ठाकुर जी के नाम पत्र लिख मांग किया। पत्र नालासोपारा के विधायक श्री क्षितिज हितेंद्र ठाकुर के हाथों में दिया गया और उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय पे कार्य जारी हैं । हमारे महापुरुषों के नाम लायब्रेरी प्रतिमा लगाया जायेगा और कई प्रपोजल डेमो लेपटॉप में उन्होंने दिखाया जैसे पार्क भारत नही विश्व के लेबल पे बनाने जा...

भदोही: स्कूल परिसर में कक्षा तीन की छात्रा ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

Image
टेलीविजन पर हॉरर शो ‘लाल इश्क’ से प्रेरित होकर भदोही जिले के सेंट जांस स्कूल की कक्षा तीन की एक छात्रा ने सोमवार सुबह स्कूल के बाथरूम में जाकर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। औराई सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को वाराणसी रेफर कर दिया गया। बच्ची 35 फीसदी जली है। उसका कबीरचौरा अस्पताल के बर्न यूनिट में इलाज चल रहा है। जिले के घोसिया नगर के सराफा गली निवासी छात्रा के पिता घर पर ब्रेड-बिस्कुट की दुकान चलाते हैं। उनकी बेटी और बेटा औराई स्थित सेंट जांस स्कूल में पढ़ते हैं। सोमवार को दोनों निजी ऑटो से स्कूल गए। स्कूल पहुंचते ही छात्रा क्लास में न जाकर टॉयलेट चली गई। इस बीच छात्रा एक बार बाहर आई और फिर से बाथरूम में चली गई। उसका भाई टॉयलेट के बाहर खड़ा था। उसने रोशनदान से धुआं निकलता देखकर शोर मचाया। इस पर टीचर और स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से लगी कुंडी खुल गई। अंदर छात्रा बेहोश पड़ी थी। उसकी गर्दन और सीने का कुछ हिस्सा जल गया है। स्कूल के प्रिंसिपल मैथ्यू जेके बच्ची को लेकर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गए और परिजनों को सूचित ...

*पूर्वांचल में बढ़ता अपराध पूर्व प्रधान की धारदार हथियार से हत्या

Image
जौनपुर: बरसठी, जरौटा के रहने वाले, नीलु सिंह (पूर्व प्रधान) को 9:00 बजे रात्रि के कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा धारधार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई, स्थानीय लोगों के पहुंचने पर देखा कि उनका पैर तोड़ दिया और सरिया द्वारा उनके पेट मे और गले पर धारदार हथियार से निर्दयता पूर्ण हत्या कर दी गई। जो कि बहुत दुखद है, समाज मे बढ़ते अपराध को रोकने के लिए शासन प्रशासन क्या कर रही पूर्वांचल में आये दिन लूट छिनैती हत्या जोरों पर हो रहा हैं। जिले में हो रही हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार की देर शाम बरसठी थाना क्षेत्र में ग्राम जरौटा के पूर्व ग्राम प्रधान नीलू सिंह बेरहमी से धारदार हथियारों से हत्या आपसी रंजिश दर्शाता है। किसी का पुख्ता सबूत नहीं मिला है अभी। अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए बॉडी प्रशासन ले गई हैं । घटना के बाद क्षेत्र में लोगों का आक्रोश बढ़ उठा हैं। प्रधान समर्थकों में आक्रोश है। जिसपर पुलिस को तैनात कर दिया गया। हत्यारे का पता नही चल पाया पुलिस छानबीन कर रही हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क विवाद बताया जा रहा है। क्योंकि बृ...

वसई में कम्पनी में काम करते गरीब मजदूर की मौत सामाजिक जन ने दिलाई आर्थिक सहायता

Image
*पालघर : वसई तालुका मजदूर दयाराम यादव रेन्ज ऑफिस श्रीजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी वलिव फाटा मे नौकरी करने वाले गरीब मजदूर कुछ दिन से बीमार चल रहे थे। दिनाँक 06.09.19 पेट मे दर्द हुआ कंपनी के लोगों ने आनन फानन मजबूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मजदूर की मौत हो गई वसई पूर्व प्लेटिनम हॉस्पिटल में। मौत की खबर लगते ही समाजसेवी कैलाश नाथ यादव हॉस्पिटल में पहुंच कर मृत मजदूर का सहयोग कर परिवार वालों को कंपनी के मालिक से दो लाख पचहत्तर हज़ार की मदद दिलाने का कार्य किया। जिससे गरीब मजदूर परिवार को बहुत बड़ा सहयोग मिला मृतक परिवार के लोगों ने कैलाश यादव को आभार व्यक्त किया समाज के लोगों ने धन्यवाद दिया "डूबते को तिनका का सहारा" मिल गया। दयाराम यादव का मूल निवास कसियापुर पाली भदोही है। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार काम के समय मृत्यु होने पर कंपनी से मुआवजा तय होने पर एक माह में दें या फिर ब्याज सहित दें। मुआवजे में आधा पत्नी को और बाकी अन्य आश्रितों को देते हैं।

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत तीन घायल*

Image
रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा प्रयागराज/मेजा   मेजा रोड पुलिस चौकी के अंतर्गत  सोरांव/मटिही गांव के समीप खेत में मवेशी चरा रहे अजायब लाल पटेल (58) पुत्र संगम लाल निवासी (मटिही), बकचुंदा, अरविंद कुमार(28) पुत्र स्वर्गीय सुब्बा लाल पटेल निवासी (मटिही), बकचुंदा, रेखा(13) पुत्री फूल चंद्र जैसल निवासी मटिही। शनि (12) वर्ष पुत्र पप्पू निवासी महुली कोरांव  झुलस गया है जिसमें अजायब लाल की मौके पर ही मौत हो गई । घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा सीएचसी रामनगर भिजवाया गया जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर सीएससी रामनगर से जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया । उक्त घटना की जैसे ही  परिजनो को पता चला तो घर में कोहराम मच गया । जिससे गांव में मातम छा गया ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया

Image
प्रयागराज हंडिया  प्रयागराज हडिया तहसील के अंतर्गत स्थित पावर हाउस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया ग्रामीण क्षेत्र में एक  बिजली विभाग के कर्मचारी एक्सईएन जेई एसडीओ तथा सरकारी लाइनमैन व संविदा पर रखे गए कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से क्षेत्र में बिजली सरकार द्वारा निर्धारित 18 घंटे में चार-पांच घंटे ही बिजली मिल पा रही है जिससे जनता में आक्रोश है और सरकार को निकम्मा वह मौकापरस्त सरकार समझ रहे हैं  इसके लिए  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा और उन्होंने एक्सईएन की गैरमौजूदगी में एसडीओ को ज्ञापन दिया और कहा कि दो-तीन दिन में अगर सुधार नहीं हुआ तो हम लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे  रिपोर्ट - अभिषेक मिश्रा  प्रयागराज

निगम द्वारा शासन आदेश अनुसार अब रिटायर आर्मी के जवानों के हाथों

Image
*प्रयागराज विशेष खबर*                 नगर निगम में आज दिनांक 2 सितंबर को प्रभारी परिवर्तन दल टीम का गठन रिटायर्ड कर्नल आरबी सिंह के निर्देशन में किया गया ! निगम द्वारा शासन आदेश अनुसार शहर प्रयागराज में अवैध पार्किंग पॉलिथीन अतिक्रमण अवैध होल्डिंग आवारा पशु शहर की सफाई आदि की समुचित व्यवस्था अब रिटायर आर्मी के जवानों के हाथों में दे दी गई है यह कि आज इन रिटायर्ड सैनिकों को निगम में ज्वाइन कराया गया एवं परिवर्तन दल का एक विभाग भी बनाया अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट

बिजली कटौती को को लेकर काफी आक्रोश मे ग्रामीण*

Image
*बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने* *विभाग के कर्मचारियों को बिल्कुल भी नहीं है सरकार का भय* *24 घण्टों में मात्र 4 से 6 घन्टे आ रही बिजली* बिजली कटौती को को लेकर काफी आक्रोश मे ग्रामीण*  *विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नहीं है सरकार का भय, इसीलिये बिजली की अधिक कटौती करना तय* *नाराज ग्रामीणों ने उपकेन्द्र घेरा तथा थाने मे दी तहरीर* *माण्डा/प्रयागराज -* गत दो माह से विद्युत उपकेन्द्र माण्डा व भारतगंज व हाटा उपकेन्द्र सम्बंधित 190 गांवो की विद्युत आपूर्ति रोस्टिंग के मुताबिक और अधिकारियों के आश्वाशन के बावजूद भी नहीं मिल पा रही है। शनिवार शायं 7 बजे से रविवार प्रात: 11 बजे तक बिजली न आने से नाराज भारतगंज व माण्डा खास के चन्द्रप्रकाश पाण्डेय व विकास पाण्डेय एवं तमाम उपभोकताओं ने एसओ मान्डा प्रिन्स दीक्षित को तहरीर देकर रात भर विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर,कर्मचारियों के गायब रहने तथा उनके फोन बन्द होने के खिलाफ गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किये जाने की अपील की। उसके बाद नाराज आक्रोशित उपभोक्ताओं ने माण्डा में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज और मांडवी देवी...

लखनऊ से सम्मानित होकर लौटी मेधावी छात्रा का स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया सम्मान

Image
ब्रेकिंग बाबागंज-- माननीय मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ जी 2019 द्वारा सम्मानित मेधावी छात्रा का स्कूल प्रबंधन ने जोरदार स्वागत किया छात्रा अंजली यादव पुत्री छोटे लाल यादव ग्राम नेवादा कला का जिले में दूसरा स्थान तथा प्रदेश में सातवां स्थान था अंजलि पांच बहनों में सबसे छोटी है अंजलि के पिता खेती वह बैल गाड़ी चलाने का काम करते हैं इंटर कॉलेज पूरे बुद्धीधर के प्रबंधक डॉ विनय कुमार द्विवेदी ने छात्रा को शील्ड बुकलेट देकर स्वागत किया छात्रा को मुख्यमंत्री की तरफ से ₹21000 एक टेबलेट देकर पुरस्कृत किया गया था इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र मणि त्रिपाठी के के पांडे रिटायर्ड शिक्षक रामप्यारे शुक्ल दुर्गेश पांडे अजय कुमार दिवेदी आदि तमाम शिक्षक गण व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे छात्रा से पूछने पर बताया कि वह पढ़ाई पूरी करने के बाद नारी सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहती है रिपोर्ट:जितेंद्र तिवारी

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वालो पर भदोही भाजपा विधायक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Image
सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सुरियावां थाने में सात लोगों के खिलाफ जालसाजी और मानहानि सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।...  ज्ञानपुर (भदोही) : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में भदोही विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी ने सुरियावां थाने में सात लोगों के खिलाफ जालसाजी और मानहानि सहित धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वह एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि फर्जी आइडी बनाकर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। साथ ही परिवार को नष्ट करने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। भदोही विधायक ने सुरियावां थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि श्रीप्रकाश शुक्ल निवासी हरिहरपुर, सुशील दुबे, अंशु पांडेय निवासी डुहिया, पवन मालवीय निवासी गोपीपुर, सुनील तिवारी निवासी अकोढ़ा और ब्राह्मणवादी तिवारी निवासी चौगुना और एक अन्य फेसबुक और सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बनाकर कई महीनों से पोस्ट कर रहे हैं तथा फोन कर गाली देते हैं। इसके साथ ही भ्रष्टाचारी और दुराचारी आदि-आदि अभद...

जिलाकार्यालय ज्ञानपुर में जिलास्तरीय चुनाव कार्यशाला सम्पन्न हुई

Image
आज जिलाकार्यालय ज्ञानपुर में जिलास्तरीय चुनाव कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाद्ध्यक्ष श्री हौसिला प्रसाद पाठक जी ने किया।मुख्यातिथि प्रदेश चुनाव प्रभारी व् नगर विकास मंत्री मा आशुतोष टण्डन जी रहे।करणीय कार्यो को काशी व् गोरक्ष क्षेत्र के महामन्त्री संगठन  मा रत्नाकर जी बताया।संगठनात्मक वृत्त जिला चुनाव प्रभारी व् क्षेत्रीय महामन्त्री आ देवेन्द्र सिंह यादव जी ने लिया।जिलाप्रभारी व् प्रदेश मंत्री आ संजय राय जी क्षेत्रीय कोषद्ध्यक्ष मोहितोष नारायण जी सुरेन्द्र जी भदोही के लोजप्रिय सांसद मा  रमेश बिन्द जी औराई के लोकप्रिय विधायक व् पूर्व मंत्री मा दिनानाथ भाष्कर जी भदोही के यशस्वी विधायक मा रविन्द्र त्रिपाठी जी सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ताओ की गरिमामय उपस्थिति रही। *राजेंद्र दुबे जिलामहामंत्री भाजपा भदोही*