Posts

Showing posts from May, 2020

जौनपुर:सरिया लदा ट्रैक्टर पलटने से श्रमिक की मौत

Image
जासं, बदलापुर/मछलीशहर: फत्तूपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की दोपहर सरिया लदा ट्रैक्टर पलट जाने से उस पर सवार एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया। कस्बे के महराजगंज रोड स्थित एक दुकान से ट्रैक्टर सरिया लादकर फत्तूपुर गांव जा रहा था। वह जैसे ही निर्माणाधीन फोरलेन बाईपास पर पहुंचा था कि अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते ट्रैक्टर पलट गया। इंजन और टाली के बीच में बैठे भलुआही गांव निवासी पल्लेदार बृजेश निषाद (28) की दबने से मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। इसी तरह मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दो घायल हो गए। रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर पावर हाउस के समीप एक युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क पर पड़े युवक को कोतवाली पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दूसरी घटना क्षेत्र के पूरादोषी मोहल्ले में हुई। जहां ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार रामसेवक घायल ...

पं.नेहरू की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से झड़प

Image
प्रयागराज,जेएनएन।  पंडित नेहरू की पुण्‍यतिथि पर बुधवार को बालसन चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिस से नोंकझोक हो गई। पुलिस ने उन्‍हें शारीरिक दूरी के पालन का हवाला देते हुए प्रतिमा तक जाने से रोका। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से कहासुनी होने लगी। कांग्रेस कार्यकर्ता शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रतिमा पर माल्‍यार्पण करने पर अडिग थे। सूचना पर कई थानों की फोर्स और पुलिस अफसर पहुंच गए। हालांकि तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता माल्‍यार्पण कर जा चुके थे।  पंडित नेहरू ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 56वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक आवास आनंद भवन पर पहुंचे कांग्रेसियों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला और शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि नेहरू जी ने देश को आज़ादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।  आधुनिक भारत के निर्माता जवाहरलाल नेहरू थे। लेकिन वर्तमान सरकार नेहरू जी के प्रति लोगो में नफरत बांटने का काम कर रह...

बाहर से लौटे मजदूरों की वजह से गांवों में बढ़ेगा तनाव, पुरानी रंजिशें और अदावत से शुरू होंगे झगड़े, डीजीपी ने चेताया, अलर्ट रहे पुलिस

Image
घर वापस लौट श्रमिकों और कामगारों ने दिनों पुलिस की नींद उड़ा दी है। एक बानगी देखिए। भदोही जिले के गांवों से पुलिस के पास जाना सैकड़ों मामले मारपीट और पुरानी रंजिश के आ रहे हैं। प्रतीकात्मक तस्वीर लखनऊ. घर वापस लौट श्रमिकों और कामगारों ने दिनों पुलिस की नींद उड़ा दी है। एक बानगी देखिए। भदोही जिले के गांवों से पुलिस के पास जाना सैकड़ों मामले मारपीट और पुरानी रंजिश के आ रहे हैं। जिनमें प्रतिदिन दिन 50 से 60 मुकदमे लिखे जा रहे हैं। गांवों में अचानक बढ़े मारपीट के मामलों की वजह से से पुलिस परेशान होने के साथ-साथ सतर्क हो गई है। यह सिर्फ एक जिले का ही मामला नहीं है। पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों में वृद्धि हुई है। प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन को 65 दिन बीत चुके हैं। यूपी सरकार के सहयोग और अपने साधनों से अब तक करीब 25 लाख मजदूरों व कामगारों ने अपने घर वापसी की है। भारी मात्रा में गांवों में आने वाले इन लोगों की वजह से गांव का माहौल गरमा गया है। पुरानी रजिशें, पुरानी अदावतें सब ताजा हो गईं हैं। इस वक्त हिसाब चुकता करने का सही वक्त है। करीब छह माह तक तो वापस अपने...

भदोही में पुलिस तंत्र फेल, आरोपी घूम रहा घर

Image
ज्ञानपुर। सुनने में खबर चौकानेँ वाली है। कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वाले जिस आरोपित को पुलिस 23 दिन में नहीं ढूढ़ सकी वह मोहल्ले में ही टहल रहा है। बुधवार को उसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमें में खलबली मच गई। ऐसे में कस्बा चौकी और कोतवाली पुलिस सवालों में घिर गई है। भदोही नगर में प्रतिबंध के बाद भी पुलिस संरक्षण में तीन साल से अवैध बूचड़खाना संचालित किया जा रहा था। तीन मई को सफाई कर्मियों ने इस गोरखधंधा से पर्दा उठाया तो गुस्साए आरोपी जावेद कुरैशी आदि ने जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज किए धीरे-धीरे 23 दिन गुजर गए लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी रात में प्रतिदिन आता है और भोर में निकल जाता है। ईद के दिन भर मोहल्ले में ही रहा। बुधवार को मोहल्ले में टहलने का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली से लेकर पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। अगर मोहल्ले में आता है तो गंभीर मामला है। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही उनकी ग...

मिर्जापुर:खवासपुर गांव में भीषण अग्निकांड, सौ घर जले

Image
सहारनपुर, जेएनएन। घाड़ क्षेत्र के गाव खवासपुर में बुधवार देर शाम भीषण अग्निकाड हो गया। तेज हवा के बीच देखते ही देखते आग ने करीब सौ घरों को चपेट में ले लिया। घरों में मौजूद लोग यहां वहां भागने लगे। पशु भी जंगल की ओर चले गए। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां देर रात तक आग बुझाने में जुटी रहीं। तहसीलदार और थाना मिर्जापुर पुलिस मौके पर मौजूद रहे। आग से घर मे रखा सारा सामान व रुपये भी जल गए। ये परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। गनीमत रही कि कोई गा्रमीण व उसका परिवार हताहत नहीं हुआ। घाड़ क्षेत्र के गाव खवाशपुर में अचानक उठी एक चिंगारी ने देखते ही देखते करीब सौ घरों को अपनी चपेट में ले लिया। पूरा गांव आग से घिर गया। जलते घर और लपटें देख अफरा तफरी मच गई। लोग घरों से खुद व परिवार को निकालकर यहां वहां भागने लगे। घर में बंधे पशु खुलते ही जंगल की ओर चले गए। तेज हवा के कारण भी आग तेजी से फैली। चीख पुकार के बीच पूरे गांव में भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोगों के सामने उनकी गृहस्थी जल रही थी लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे क्योंकि घाड़ क्षेत्र में वैसे भी पानी का संकट है। आग इतनी तेजी से फेली ...

मिर्जापुर:समस्तीपुर के स्टील व्यवसायी का पेमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से 3 बाइक सवारों ने 2.59 लाख लूटे

Image
समस्तीपुर.  थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित पुलिस चौकी के पास बुधवार को बदमाशों ने समस्तीपुर के स्टील व्यवसायी का पेमेंट लेकर जा रहे ट्रैक्टर चालक से दो लाख 59 हजार रुपये पिस्ताैल के बल पर लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश पिस्टल लहराते हुए दलसिंहसराय की ओर भाग निकले। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन प्रारंभ कर दी । जानकारी देते हुए ट्रैक्टर चालक मथुरापुर निवासी राज कुमार के पुत्र चंदन कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से अमित स्टील समस्तीपुर का सामान लेकर बाजिदपुर प्रगति स्टील गए थे। वापस प्रगति स्टील से 2 लाख 59 हजार पेमेंट लेकर अजीत स्टील समस्तीपुर केे लिए जा रहे थे तभी मिर्जापुर पुलिस चौकी के समीप पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी को रोक दिया। अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर ट्रैक्टर की डिक्की में रखे 2 लाख 59 हजार रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते दलसिंहसराय की ओर भाग निकले। चालक चंदन ने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार थे। दो युवक के हाथ में पिस्टल था। घटना की जानकारी पर डीएसपी कुंदन कुमार ने घ...

मिर्जापुर:किशनीपट्टी में फिर फायरिग और मारपीट, सात जख्मी

Image
मधुबनी। फुलपरास के किशनीपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच बुधवार को भी मारपीट हुई। आज की घटना में एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिग कर लोगों में खौफ पैदा करने की बात भी कही जा रही है। इस मारपीट और गोलीबारी की घटना में सात लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि मंगलवार को भी घास काटने को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गए थे। बताया जाता है कि घायल रामदेव कामत के आवेदन देने के बाद भी थानाध्यक्ष महफूज आलम द्वारा कोई पहल नहीं की गई थी। बुधवार को दोपहर 12 बजे दिनेश कामत और हरी शंकर सिंह के बीच उसी घटना को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई। इस बीच एक पक्ष के द्वारा दहशत फैलाने के लिए हवाई फायर किए जाने की भी सूचना है। उसके बाद फुलपरास थानाध्यक्ष को घटनास्थल से घायलों ने फोन पर घटना की जानकारी दी थी। लेकिन, थानाध्यक्ष घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। दोनों पक्षों के घायलों को अनुमंडल अस्पताल फुलपरास में लाया गया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुनीता कुमार...

प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,खान मुबारक गैंग का एक लाख का इनामी शूटर गिरफ्तार

Image
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खान मुबारक गैंग के शातिर शूटर एक लाख के इनामी नीरज सिंह को क्राइम ब्रांच ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। चाका ब्लाक के पूर्व प्रमुख दिलीप मिश्रा ने निजी दुश्मनी में संघ से जुड़े एक नेता समेत दो लोगों की हत्या की सुपारी दी थी। खुलासा होने के बाद पुलिस ने दिलीप मिश्रा की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। देर रात तक क्राइम ब्रांच सुपारी किलर से पूछताछ में जुटी रही। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि सुपारी किलर अमेठी निवासी नीरज सिंह ने 2018 में मेहंदी हत्याकांड को अंजाम दिया था, जिसमें दो लोगों की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस वारदात के बाद लखनऊ से नीरज सिंह पर एक लाख रुपये का इनाम हुआ था। उसके तार कई सनसनीखेज मर्डर से जुड़े थे। उस पर अम्बेडकर नगर और अमेठी समेत कई जिलों में 11 मुकदमा दर्ज है। 

कालीन नगरी में मुंबई और सूरत से लौटे आठ लोग मिले कोरोना वायरस से संक्रमित

Image
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के आठ मरीज मिले हैं। ये सभी लोग मुंबई और गुजरात से लौटे हैं। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इसकी पुष्टि की है। भदोही में मिले आठ कोरोना संक्रमितों में से छह लोग मुंबई और दो लोग सूरत से आए हैं। सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के मुताबिक जिले के डीघ ब्लॉक के दो, औराई और ज्ञानपुर के एक-एक और भदोही ब्लॉक क्षेत्र के तीन मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है। प्रशासन ने गांवों में चिकित्सकीय राहत कार्य शुरू कर दिया है। इनमें एक युवक ज्ञानपुर नगर से लगे चकटोडर गांव का निवासी है, जो हफ्ते भर पहले ही मुंबई से गांव आया था। दूसरी ओर सुरियावां थानाक्षेत्र के पाली भिडियुरा गांव में एक संदिग्ध युवक की मौत हो गई है। वह मुंबई से आया था, लेकिन थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उसमें कोरोना के लक्षण दिख रहे थे। इससे उनमें दहशत थी।

भदोही: Corona संदिग्ध का शव लेकर गई एंबुलेंस और पुलिस जीप पर पथराव, जान बचाकर भागे

Image
यूपी के भदोही में COVID-19 संदिग्ध मरीज का अंतिम संस्कार करने गई पुलिस टीम और एंबुलेंस पर ग्रामीणों ने फिर किया पथराव (Stone Pelting). तनाव को देखते हुए पुलिसबल तैनात. भदोही.  कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की खबरों के बीच इस महामारी (Pandemic) की दहशत बढ़ती ही जा रही है. हालत यहां तक पहुंच गई है कि लोग बीमारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के शवों के अंतिम संस्कार तक पर आपत्ति कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही आज यूपी के भदोही (Bhadohi) जिले में हुआ, जहां रामपुर गंगाघाट पर कोरोना संदिग्ध मरीज के शव का अंतिम संस्कार कराने पहुंची एंबुलेंस (Ambulance) और पुलिस की जीप (Police Jeep) पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर दोनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. एंबुलेंस कर्मी और पुलिसवालों को किसी तरह जान बचाकर वहां से भागना पड़ा. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पथराव करने वालों को चिन्हित कर रही है पुलिस बताया जा रहा है कि सूरत से आए एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसको कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. सरकारी एंबुलेंस से उसका शव रामपुर...

महाराष्ट्र: एक दिन में पहली बार कोरोना से 100 से अधिक लोगों की मौत, 2190 नए मामले सामने आए

Image
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 2190 नए मामले सामने आए हैं. नए केस के आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56948 पर पहुंच गई. मुंबई:  महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को इस वायरस की वजह से 105 लोगों की जान चली गई. अभी तक कुल 1897 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2190 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56948 हो गई.हालांकि, बुधवार को 964 मरीज ठीक भी हुए हैं और अब तक 17918 मरीज रिकवर हुए हैं. राज्य में बुधवार को जो 105 लोगों की मौत हुई उसमें मुम्बई में 32, ठाणे में 16, जलगांव में 10, पुणे में 9, नवी मुम्बई में 7, रायगढ़ में 7, अकोला में 6, औरंगाबाद में 4, नाशिक में 3, सोलापुर में 3, सतारा में 2, अहमदनगर, नागपुर, नंदुरबार, पनवेल और वसई-विरार एक-एक मरीज की मौत हुई है. महाराष्ट्र के कुल 56948 पॉजिटिव केस में से सिर्फ मुंबई के 34018 मामले शामिल हैं. महाराष्ट्र से अब तक 1.35 लाख प्रवासी मजदूर अपने घ...

जौनपुर: प्यार में असफल होने पर भाई की साली का कुल्हाड़ी से काटा गला।।

Image
शादी से इनकार करने पर नाराज युवक ने सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से प्रेमी फरार हो गया. जौनपुर.  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जनपद के जलालपुर थाना में एक युवक ने प्यार में असफल होने पर अपने ही भाई की साली की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या (Murder) कर दी. दरअसल, युवक का अपने भाई की 20 वर्षीया साली से लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन शादी से इनकार करने पर नाराज युवक ने सोते समय कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना मिलते ही इलाके मे सनसनी मच गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाई में जुट गई है. हत्या के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. अभी तक तहरीर न मिलने पर पुलिस द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया है. घटना  जौनपुर  के जलालपुर थाना के हीरापुर गांव की है. युवक अपने भाई की साली से इस कदर मोहब्बत करता था कि शादी से इनकार करने पर उसने उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जिले के नेवादा गांव में मृतक युवती के बड़ी बहन की शादी हुई है. युव...

मिर्जापुर में तनाव को लेकर दूसरे दिन भी पुलिस करती रही कैंप

Image
फोटो 27 सीपीआर 3 संसू, मढ़ौरा : मंगलवार को मिर्जापुर में मुखिया प्रत्याशी व मुखिया प्रतिनिधि के बीच हुई मारपीट व फायरिग के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही हैं। मंगलवार को पांच थानेदारों के अलावा दो इंस्पेक्टर देर रात तक गांव में मौजूद रहे। एसडीपीओ ने भी पहुंचकर जायजा लिया। एसपी स्वयं इस पर नजर रख रहे हैं। बुधवार को जिला बल व दंगा निरोधक दस्ता के अलावा स्थानीय पुलिस के जवानों ने गांव में फ्लैग मार्च किया। सभी दुकानों को बंद करवा दिया। घायल पूर्व मुखिया प्रत्याशी जयपाल राय ने प्राथमिकी दर्ज कर मुखिया पुत्र हर्षवर्धन दीक्षित सहित नौ को नामजद किया है। जयपाल राय ने कहा है कि वह अपने मार्केट मिर्जापुर में बैठे हुए थे उसी समय मिर्जापुर के मुखिया पुत्र हर्षवर्धन दीक्षित चार पांच लोगों के साथ अपनी स्कॉर्पियो से आए। आते ही घेर लिया तथा पुराने विवाद का हवाला देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मुखिया पुत्र ने अपनी पिस्तौल से उनपर फायर कर दी जो उनके दाहिने बाजू को छूकर निकल गई। दूसरी तरफ मुखिया प्रतिनिधि हर्षवर्धन दीक्षित ने कहा कि आरोप निराधार है। दो नामजद उनके भाई...

वाराणसी : मुंबई से आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 यात्रियों की मौत से हड़कंप

Image
वाराणसी (Varanasi): मंडुवाडीह स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से जांच की गई है. फ़िलहाल अभी मौत का कारण साफ़ नहीं हो सका है. दिव्यांग के साथ उसके परिजन भी थे लेकिन दूसरे मृतक के साथ कोई नहीं था इसलिए अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. वाराणसी.  कोरोना वायरस (COVId-19) के कारण हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सरकार प्रवासी श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चला रही है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के मंडुवाडीह पहुंची ऐसी ही एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में जौनपुर निवासी एक दिव्यांग है. वहीं दूसरे शख्स की शिनाख्त पुलिस कर रही है. पता चला है कि ये शख्स अकेले सफर कर रहे थे. महाराष्ट्र में मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से वाराणसी पहुंची 01770 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 श्रमिकों के शव बरामद हुए हैं. जानकारी होते ही रेलवे प्रशासन में हड़़कंप मच गया. एक व्यक्ति 30 वर्षीय दिव्यांग है, जो जौनपुर का दशरथ प्रजापति बताया जा रहा है. वहीं दूसरा 50 वर्षीय व्यक्ति ह...

वाराणसी में बदमाशों के हौसला बुलंद, दिनदहाड़े व्‍यापारी से लूट लिए दो लाख रुपये

Image
वाराणसी।  जनपद के मिर्जामुराद में बुधवार को दिनदहाड़े लूट का मामला प्रकाश में आया है। लॉकडाउन के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर निवासी रवींद्र को अपना शिकार बनाया और दो लाख रुपए लूट लिए। सेवापुरी में रवींद्र की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह छड़ खरीदने के लिए अपने पुत्र व एक अन्य व्यक्ति के साथ जा रहे थे। स्थानीय क्षेत्र के खजुरी के पास पेट्रोल पंप पर लगे नल पर बेटा पानी लेने के लिए उतरा ही था कि पीछे कार सवार बदमाश आए तो झप्पटा मारकर गाड़ी में रखे दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि सुबह वही व्यक्ति छड़ लेने आया था। छड़ नही होने पर शाम को आने को कहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थाना व चौकी, चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरु करा दिया है। पेरोल पर छुटे अपराधी की  तलाश में छापेमारी उच्चके की तलाश में तीन थानों की पुलिस का शिवदासपुर मंडुआडीह में छापा मारा गया। मंडुआडीह पुलिस के मुताबिक विगत दस दिन पूर्व जेल से पेरोल पर छु...

शिकायतकर्ता को गाली देने पर थानाध्‍यक्ष निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल

Image
प्रयागराज।  मदद की गुहार लगाने थानेदार ने शिकायतकर्ता पर गालियों की बौछार कर दी। थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। वहीं, ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) का 16 वर्षीय छात्र अर्पित गुप्ता बुधवार शाम संगम में स्नान करते वक्त डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, 15 वर्षीय छात्रा को नाविकों को किसी तरह बचा लिया। जबकि, जिले के नवाबगंज इलाके में बुधवार भोर मेें ट्रक और कंटेनर में आमने सामने से टक्‍कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक और कंटेनर के चालक की मौत हो गई। शिकायतकर्ता को गाली देने पर थानाध्‍यक्ष निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल   पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में अपराध पर पुलिस का अंकुश भले ही न हो, पर पीडि़त के लिए उसके पास अपशब्द की भरमार है। कुछ इसी तरह का मामला जेठवारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद यादव का सामने आया है। मदद की गुहार लगाने थानेदार ने शिकायतकर्ता पर गालियों की बौछार कर दी। थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने इंस्पेक्टर को निल...

ट्विटर पर 40वें रैंक पर पहुंची प्रयागराज पुलिस

Image
ट्विटर पर प्रयागराज पुलिस का जलवा बढ़ता जा रहा है। ट्विटर पर मंगलवार को 40वें रैंक पर प्रयागराज पुलिस ट्रेंड कर रही थी। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने इसकी पुष्टि की। ट्विटर पर प्रयागराज पुलिस के फॉलोवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और समय-समय रिस्पॉन्स करते हैं। एसएससी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के आने के बाद पुलिस की सोशल एक्टिविटी भी बढ़ती गई। पुलिस का गुड वर्क प्रेस नोट जारी होने से पहले ही ट्वीट कर दिया जाता है। कोई भी जानकारी ट्वीट करके दी जाती है। यही नहीं अगर कोई ट्वीट करके अपनी शिकायत दर्ज कराता है तो उस पर पुलिस अफसर तत्काल संज्ञान में लेते हैं। लॉकडाउन में ब्लड, दवा और भोजन के लिए लोगों ने प्रयागराज पुलिस को ट्वीट करके मदद मांगी थी। एसएसपी के हर ट्वीट पर सैकड़ों लोग लाइक और रिट्वीट करते हैं। यही कारण है कि मंगलवार को ट्विटर पर फॉलोवर की संख्या इतनी हो गई कि प्रयागराज पुलिस ट्विटर पर 40 वें नंबर पर ट्रेंड करने लगी। ट्विटर पर प्रयागराज पुलिस की लोकप्रियता बढ़ने पर अफसरों ने भी एसएसपी को बधाई दी।

संगम में डूबे बीएचएस के छात्र की मौत, छात्रा को नाविकों ने बचाया

Image
प्रयागराज।  ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) का 16 वर्षीय छात्र अर्पित गुप्ता बुधवार शाम संगम में स्नान करते वक्त डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, 15 वर्षीय छात्रा को नाविकों को किसी तरह बचा लिया। छात्र की मौत से परिवार में मातम छा गया। कारोबारी का बेटा अर्पित 12 वीं का छात्र था मम्फोर्डगंज में फौव्वारा चौराहे के पास रहने वाले मनोज गुप्ता कारोबार करते हैं। उनका बेटा अर्पित बीएचएस में पढ़ता था। इस बार उसे 12वीं कक्षा में दाखिला मिला था। कहा जा रहा है कि बुधवार दोपहर वह बिना किसी को बताए घर से निकल गया। इसके बाद राजापुर निवासी एक साथी छात्रा के साथ संगम की तरफ घूमने निकल गया। फिर छात्र और छात्रा संगम में स्नान करने लगे। आंधी में नहाते हुए दोनों संगम की बीच धारा में पहुंच गए तभी तेज आंधी आई तो नहाते हुए गहरे पानी में चले गए। चीख-पुकार सुन नाविक पानी में कूद पड़े और छात्रा को बचा लिया, लेकिन अर्पित डूब गया। खबर मिलते ही जल पुलिस और दारागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की मदद से जल पुलिस ने करीब दो घंटे बाद छात्र का शव खोज निकाला। बेटे की हालत देख परिजन फफक पड़े। प्रभा...

भदोही पुलिस ने फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार

Image
ज्ञानपुर (भदोही) : हाइवे पर हो रही पशु तस्करी को लेकर एसपी ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर एक साल से फरार पशु तस्कर मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार मई 2019 को कोठरा मोड़ से के पास से एक ट्रक से वध को ले जा रहे 18 गोवंश को बरामद किया था। 13 मवेशी मृत मिले थे। ट्रक छोड़कर पशु तस्कर फरार हो गया था। पुलिस उसके खिलाफ पशु क्रूरता और गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पशु तस्कर इरफान उर्फ राजा निवासी कौशांबी औराई के पास किसी कार्य के लिए आया था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में स्वाट प्रभारी अजय सिंह, सचिन झा, नरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह आदि थे।

अधिवक्ता पर हमले को लेकर भड़का आक्रोश

Image
ज्ञानपुर (भदोही) : शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए मंगलवार को बार सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की हुई बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार सिंह पर जानलेवा हमला की निदा की गई। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि बार के सदस्य दिनेश सिंह अपने दरवाजे पर साफ-सफाई करवा रहे थे इसी बीच चकटोडर के ग्राम प्रधान राजा शंकर तिवारी ने हमला कर दिया। इस मामले में प्रधान के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसके जवाब में प्रधान द्वारा एक महिला से शिकायत कर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। आरोप लगाया कि दूसरे दिन प्रधान द्वारा जीआइसी मैदान में असलहा से फायर किया गया था। इस मामले में भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है लेकिन पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं की। प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि एसपी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर फर्जी मुकदमा वापसी और प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, शशि कुमार पांडेय, हंसराज यादव, हरिओम बिद, बृजेश कुमार उपाध्याय आदि थे।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, कोहराम।

Image
खमरिया (भदोही) : क्षेत्र के भजईपुर चौराहे के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से ओमप्रकाश यादव (38) की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद जुटे लोगों को देख चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर को चौकी में खड़ा कर दिया गया है। देर शाम तक ट्रैक्टर मालिक का पता नहीं लग पाया था। उधर घटना से परिजनों में कोहराम मचा रहा। औराई क्षेत्र के सुल्तानापुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव अपनी बहन के ससुराल चौरी गया था। एक ही बाइक पर सवार होकर गणेश प्रसाद और ओमप्रकाश घर लौट रहे थे। वह जैसे ही भजईपुर चौराहे के पास पहुंचे थे कि सरकारी गल्ला लादकर जा रहे ट्रैक्टर से धक्का लगने से ओमप्रकाश नीचे गिर गया। जब तक लोग शोर मचाते कि वह ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। देर शाम तक ट्रैक्टर के मालिक का पता नहीं लग पाया। ट्रैक्टर पर नंबर भी नहीं लि...

कोरोना से जंग में लगे योद्धाओं का सम्मान

Image
ज्ञानपुर (भदोही) : व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल ज्ञानपुर की ओर से सोमवार को कोरोना महामारी से जंग में लगे योद्धाओं का सम्मान किया गया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लॉकडाउन का पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने में लगे कोतवाल ज्ञानपुर के.के सिंह, कस्बा इंचार्ज अरविद सिंह अन्य जवानो सहित भूखों एवं असहाय लोगों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में लगे तहसीलदार ज्ञानपुर देवेंद्र यादव का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्त, नगर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, वेदप्रकाश मौर्य, पवन श्रीवास्तव, मुकेश, आनंद सोनी, पंकज कुमार रावत, दिनेश श्रीवास्तव व जिला  कार्ययाल सुजीत दुबे आदि लोग उस्थित रहे।

मिर्जापुर में कर्ज से परेशान भदोही के ठेकेदार ने गंगा में लगाई छलांग

Image
कर्ज से परेशान एक युवक ने मंगलवार की सुबह मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि घाट पर मौजूद नाविकों ने उसे बचा लिया।  भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मनोज यादव ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करता है। लॉक डाउन के कारण उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। उसने कार्य कराने के लिए कुछ साहूकारों से कर्ज लिया है। रुपये न दे पाने की स्थिति में साहूकार उसे परेशान कर रहे हैं। इससे परेशान होकर जान देने के लिए वह शास्त्री पुल से गंगा में कूद गया। घटना की जानकारी पर  शास्त्री ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी अजय विक्रम यादव युवक को चौकी पर लेकर आए और उसके परिजनों को सूचना दी।

फेसबुक पर सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जिलाध्यक्ष पर मुकदमा, भदोही एसपी आफिस की सोशल मीडिया सेल ने दर्ज कराया केस।

Image
सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक पर भदोही जिले के कोइरौना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसआई आद्या प्रसाद की तहरीर पर गत शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी ब्राह्मण युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बताया जाता है। कोइरौना थानाक्षेत्र के सगरा गांव निवासी अंबरीष तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। उसने ब्रेकिंग न्यूज की दो फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सोशल मीडिया सेल के संज्ञान में यह मामला आया तो 24 मई को कोइरौना थाने में तहरीर दी गई। एसआई आद्या प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत अपराध मानते हुए केस दर्ज किया। इसके बाद जांच शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक इस टिप्पणी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुयायियों और सामान्य जनमानस को ठेस पहुंची है। कोइरौना थानाध्यक्ष संजय राय के मुताबिक केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ब्राह्मण युवजन सभा का जिलाध्यक्ष भी है।

भदोही में सम्मान लेने के चक्कर में नियम भूली पुलिस, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां।

Image
भदोही जनपद के गोपीगंज और चौरी इलाके में भी बीते दिनों लोगों ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया था, जहां पुष्प वर्षा की गई थी. लेकिन वहां पुलिस (Police) ने भी नियमों का पालन किया था और सम्मानित करने वाले लोगों ने भी. भदोही.  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही जनपद में नियमों का पालन कराने वाली पुलिस के खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम तोड़ रही है, साथ ही लोगों से भी तुड़वा रही है. दरअसल, ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में पुलिस ने एक सम्मान समारोह में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं. वहीं, मौके पर मौजूद तमाम लोग भी बिना मास्क पहने दिखे. इतना ही नहीं, सड़क पर हुए इस सम्मान समारोह के कारण बाजार में काफी देर तक जाम के हालात भी बने रहे. सड़क पर हुए सम्मान समारोह की वजह से बने जाम के हालात दरअसल, मंगलवार को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में व्यापारी नेताओं के द्वारा कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, लेकिन यह आयोजन सड़क पर ही रख दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एकत्र हुए और काफी संख्या में बाकी लोग भी एकत्र हो...

भदोही: घर छोड़ पलायित हुए दम्पति, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद

Image
भदोही।  भदोही जिले के गोपीगंज के बैदाखास (धीरपुर) गांव में भाईयों के आपसी विवाद में एक भाई का परिवार पलायन को बाध्य है। वह भय और दहशत की वजह से पैतृक आवास और गाँव छोड़कर रिश्ते में शरण लिया है।  पीड़ित परिवार ने इस पक्ष में पुलिस अधीक्षक भदोही को आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ़ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित दम्पति का दावा है कि पुलिस की तरफ़ से आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से हम पलायन को मज़बूर हैं।  भदोही जिले के बैदाखास (धीरपुर) गांव की रहने वाली गीता देवी (52) पत्नी चंद्रमणि दुबे ने भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह को 22 मई को दिए गए आवेदन में जेठ चिन्तामणि और उनके बेटों पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी सोने की चेन भी छिन ली गई।    हैंडपंप पर पानी लेने गए पति चंद्रमणि (55) को पीट कर लहूलुहान कर दिया गया।  इस दौरान बुरी तरह घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित महिला का आरोप है कि इलाज के बाद घर पहुँचने के बाद उसे बंधक बना लिया गया और पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी दी गई।...

सोनू सूद कर रहे प्रवासी श्रमिकों की मदद तो अजय देवगन ने ट्वीट कर यूं दिया रिएक्शन

Image
सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Sonu Sood) ने ट्वीट किया है और इस पर सोनू सूद ने रिप्लाई भी किया है. सोनू सूद कर रहे हैं मदद प्रवासी श्रमिकों को पहुंचा रहे घर अजय देवगन का यूं आया रिएक्शन नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) संकट के इस समय में प्रवासी श्रमिकों के मसीहा के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. सोनू सूद लगातार प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने का काम कर रहे हैं. यही नहीं, सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ भी हो रही है. अब सोनू सूद (Sonu Sood) को लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Sonu Sood) ने ट्वीट किया है और उनके इस काम की तारीफ की है. सोनू सूद ने भी अजय देवगन (Ajay Devgn) के ट्वीट पर रिप्लाई किया है. https://twitter.com/ajaydevgn/status/1265142511325995008?s=19 अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोनू सूद (Sonu Sood) के काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, 'आप प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजने जैसा संवेदनशाली काम कर रहे हो, वह काबिलेतारीफ है. ईश्वर आपको खूब ताकत बख्शे.' https://twitter.com/SonuSood/status/12652047603086...

भदोही का बीमार अस्पताल, जिसका 11 साल में भी नही हो पाया इलाज आखिर क्यों????

Image
भदोही । पिछले 11 वर्षो से निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण करने के लिए मुहिम का आगाज हो चुका है । अस्पताल पूर्ण होने तक यह मुहिम चलेगी और जिले के एक एक व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा । साथ ही जून माह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । भदोही जनपद में अस्पताल तो बहुत है जिनकी हालत देखकर आपको आश्चर्य होगा जिसमें धनतुलसी, सीतामढ़ी, कोइरौना, चंदापुर, बेरवां, सोनइचा, सुधवै, तिलंगा, लक्षमण पट्टी, मतेथू, दुर्गागंज, पाली, चककिसुनदास, मोढ, सुरियावां, पलहैया, चौरी, बरवां, दरूनहवा, घोसिया, खमरिया, माधो सिंह (यूनानी चिकित्सालय), महराजगंज, गिरिया, सरबतखानी, बयांव आदि है आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थिति संसाधनों के अभाव में दयनीय है। बारिश में कई अस्पताल के छत से पानी की धार गिरती है। कई भवन जर्जर और कंडम हो चुके है। अस्पतालों में न टेबल है न उपचार के उपकरण ऐसे में डॉक्टर भी बेबस रहते हैं तो कही कही डॉक्टर भी अस्पतालों में नही दिखाई देते। आयुर्वेद में काम्बिनेशन की दवाओं के बिना समुचित इलाज संभव नही होता है लेकिन अस्पतालों में दवाओं का भी अभाव लगातार रहता है जिसके कारण उपचार कराने वालों को का...

योगी बाबा के दरबार पहुंचा अवैध बूचड़ाखाना संचालन का मामला,फिर भदोही में.....

Image
जासं, ज्ञानपुर(भदोही ): भदोही में अवैध बूचड़खाना संचालित करने का मामला मुख्यमंत्री के दरबार पहुंच गया है।  जी हाँ बतादे आपको,सुरियावां के क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर एक स्थानीय जन प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भदोही में प्रतिबंधित होने के बाद भी तीन साल से स्थानीय जन प्रतिनिधि के संरक्षण में अवैध बूचड़खाना संचालित किया जा रहा था। आरोप लगाया कि बूचड़ाखाना संचालित करने वाला मुख्य आरोपी जावेद कुरैशी उनके वाहन पर बैठकर खुलेआम टहल रहा है। भदोही पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इसके साथ ही लॉकडाउन में भी जिले भर में मादक पदार्थों की तस्करी उनके इशारे पर किया गया। आरोप लगाया कि कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वाले आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आरोपित जावेद कुरैशी स्लाटर हाउस की अवैध कमाई से स्थानीय जन प्रतिनिधि को लग्जरी कार भी गिफ्ट किया है। उसी कार से प्रतिदिन उसके फार्म हाउस पर लोग आते हैं। इसी तरह नवधन में भी बाहर से आए लोगों द्वारा पशु तस्करी की जा रही है। इस...

प्रयागराज में दरोगा की पिस्टल चोरी, मचा हड़कंप

Image
फाफामऊ चौकी में तैनात दरोगा शिवमूरत यादव की सरकारी पिस्टल चोर उड़ा ले गए। घटना शनिवार रात तब हुई जब वह फाफामऊ के सेक्टर बी स्थित घर पर सो रहे थे। उन्होंने बताया रात में सोते वक्त वह दरवाजा बंद करना भूल गए। सुबह नींद खुलने पर पिस्टल कमरे से गायब मिली। दरोगा ने तहरीर देकर सोरांव थाने में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जौनपुर की जगह वाराणसी पहुंच गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन, यात्रियों ने किया हंगामा

Image
ट्रेन में सवार श्रमिकों के अनुसार काशी स्टेशन पर यह ट्रेन तकरीबन 6 घंटे से ज्यादा देर तक खड़ी रही. इसके बाद किसी तरह से ट्रेन आगे के लिए बढ़ी तो काशी और दीनदयाल जंक्शन के बीच पड़ने वाले एक छोटे से स्टेशन व्यास नगर पर रोक दिया गया. यहां पर भी ट्रेन तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक खड़ी रही. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों का स्टेशन पर हंगामा यात्रियों के हंगामे की वजह से दो घंटे बाद चली ट्रेन कोरोना की त्रासदी के बीच दूरदराज के राज्यों में रोजी-रोटी कमाने गए श्रमिकों और कामगारों का महा पलायन बदस्तूर जारी है. इन श्रमिकों की घर वापसी के लिए सरकार द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन इनमें से कुछ ट्रेनें भी लेटलतीफी का शिकार हो जा रही हैं. यात्रियों का आरोप है कि इन ट्रेनों को भी जगह-जगह घंटों तक खड़ा कर दिया जा रहा है. जिस वजह से इसमें यात्रा कर रहे श्रमिक भीषण गर्मी और भूख, प्यास के मारे हलकान हो रहे हैं. ट्रेनों को जगह-जगह रोके जाने से परेशान होकर अब तो श्रमिक हंगामे पर भी उतर जा रहे हैं. शुक्रवार को ऐसी ही एक घटना वाराणसी और डीडीयू जंक्शन (मुगलसराय) के बीच हुई. जब ...

Bhadohi में दो कोरोना संदिग्ध की मौत, चिकित्सकों की टीम ने जांच के लिए भेजा स्वैब

Image
भदोही ।  सुरियावां के कड़ोर और ज्ञानपुर क्षेत्र के सरपतहां में दो कोरोना संदिग्धों की मौत होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। चिकित्सकों की टीम ने स्वैब लेकर जांच के लिए भेज दिया। साथ ही गांव और उनके घरों को सैनिटाइज कर परिजनों को सतर्क रहने की हिदायत दी। रामपुर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंची एंबुलेंस और परिजनों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराकर शव का दाह संस्कार कराया। लॉकडाउन में ढील मिलते ही अन्य प्रांतों से आए कोरोना संक्रमितों ने जिले में दहशत पैदा कर दी है। सुरियावां क्षेत्र के कड़ोर गांव का एक युवक मुंबई से ट्रक पर सवार होकर घर के लिए चला था। रविवार की रात वह जंघई बाजार पहुंचने की जानकारी परिजनों को दी थी। परिवार के लोग साइकिल से उसको लेने के लिए चल दिया। रास्ते में मिलने पर साइकिल पर बैठाकर घर आ रहा था। बताया कि जैसे ही वह गांव से एक किमी पहले छतरीपुर के पास पहुंचा था कि वह अचेत होकर गिर पड़ा। घबराकर उसने एंबुलेंस मंगाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां ले जाया गया। जहां हालत गंभीर दे...

प्रयागराज: 24 घंटे में मुंबई से लौटे दो की मौत

Image
प्रयागराज: 24 घंटे में मुंबई से लौटे दो की मौत / रिपोर्ट आने से पहले युवक के शव का कराया पोस्टमार्टम, कर्मियों में संक्रमित होने का भय, नोडल अफसर बोले- डरने की जरुरत नहीं ये तस्वीर प्रयागराज की है। यहां हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद है। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है। रेड जोन की तरफ बढ़ रहा प्रयागराज: संक्रमितों की संख्या हुई 38 मृतकों के पत्नी, बच्चों और साथ आये मित्रों की रिपोर्ट आनी बाकी प्रयागराज.  जिले में प्रशासनिक अफसरों की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां रिपोर्ट आने से पहले एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कर दिया गया। रविवार देर रात जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो पोस्टमार्टम करने वाली टीम के हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों को क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं, एक अन्य मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों मृतकों की पत्नी, बच्चों व मुंबई से साथ आए उनके मित्रों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब संगमनगरी में कोरोना से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या 38 पहुंच गई है। जिसमें से 12 डिस्चार्ज हो चु...

Lockdown 4.0 : प्रयागराज जिले में छह-छह फीट पर खुलेंगी 16 हजार दुकानें Prayagraj News

Image
प्रयागराज, जेएनएन।  Lockdown 4.0 कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन 4.0 में ज्यादा राहत की उम्मीदें बेमानी होंगी।  दरअसल संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। जिस तरह के हालात हैैं, उसमें लगता नहीं कि प्रशासन ज्यादा ढील देने की स्थिति में होगा। प्रयागराज, प्रतापगढ़ और कौशांबी अभी आरेंज जोन में हैैं, पर तीनों ही जिलों के रेड जोन में जाने का खतरा टला नहीं है। रविवार रात तक इन जिलों में सात दर्जन से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके थे। तीन जानें भी चली गई हैैं, इसलिए चाहकर भी प्रशासन लोगों की राह आसान नहीं कर सकेगा। कहां कितनी राहत मिलेगी, यह आज स्‍पष्‍ट होने की उम्मीद केंद्र सरकार ने इस बार राज्यों को ही हालात के अनुरूप फैसला लेने की छूट दी है, इसलिए जिला प्रशासन की भूमिका खास होगी। चौथे चरण के लॉकडाउन के एलान के बाद राज्य सरकार का कोई दिशा निर्देश देर रात तक नहीं मिला था, इसलिए कहां कितनी राहत मिलेगी, यह सोमवार को ही साफ होने की उम्मीद है। लॉकडाउन 4.0 में भी हालात करीब-करीब लॉकडाउन 3.0 जैसे ही रहेंगे लॉकडाउन 4.0 में भी हाला...

भदोही में प्रसूता कोरोना पॉजिटिव निकली

Image
शुक्रवार को हुआ था प्रसव, नवजात की हो गई थी मौत0 परिवार के सदस्य बीएचयू अस्पताल में, उनकी भी होगी जांचऊंज (भदोही)। हिन्दुस्तान संवादथाना क्षेत्र के कुरमैचा गांव निवासी एक विवाहिता में रविवार को कोरोना संक्रमण पाया गया। बीएचयू में प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई। पति समेत परिवार के अन्य सदस्य अभी अस्पताल में हैं। उनका भी सेंपल लिया जाएगा।  उधर, जानकारी के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उक्त गांव निवासी एक विवाहिता पति, देवर व परिजनों के साथ गुजरात प्रांत के सूरत में रहती थी। केंद्र सरकार की पहल पर चल रही स्पेशल टे्रन से वह परिजनों के साथ 11 मई को जौनपुर आई। वहां से बस व टेम्पों से 12 मई को घर पहुंची। प्रधान रविकांत बिंद ने परिजनों को स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया, जबकि गर्भवती होने के कारण महिला घर पर रह रही थी। इस बीच, प्रसूता को पेट में दर्द उठा, जिसके बाद पति व देवर भी घर आ गए। विवाहिता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। मामला गंभीर देख मिर्जापुर से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां पर शुक्रवार को ऑपरेशन से बच...

भदोही के नगुआं में मिला कोरोना पॉजिटिव

Image
ज्ञानपुर (भदोही): मुंबई से आने वाले प्रवासियों ने जिले के लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रविवार को भदोही कोतवाली क्षेत्र के नगुआं में मुंबई से आया एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सभी रास्तों को सील कर आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया। साथ ही ग्रामीणों के आवागमन पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इस तरह जिले में कारोना पॉजिटिव मिलने का आंकड़ा छह पहुंच गया। इसें दो स्वस्थ होकर घर वापस हो गए हैं। भदोही कोतवली क्षेत्र के नगुआं गांव का युवक 11 मई को दो अन्य साथियों के साथ ऑटो से मुंबई से आया था। स्वास्थ्य टीम की ओर से थर्मल स्क्रीनिग करा रहे युवक में लक्षण मिलने पर रैंडम स्वैब सैंपलिग लेकर प्रयागराज मेडिकल कॉलेज जांच के लिए 14 मई को भेजा गया था। रविवार को युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगुआ में एक युवक संक्रमित मिला है। उसे मीरजापुर के विध्याचल सीएचसी में आइसोलेट कर दिया गया है। संदिग्ध 12 परिजन सहित 14 क्वारंटाइन नगुआं गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क...