भदोही में प्रसूता कोरोना पॉजिटिव निकली
शुक्रवार को हुआ था प्रसव, नवजात की हो गई थी मौत0 परिवार के सदस्य बीएचयू अस्पताल में, उनकी भी होगी जांचऊंज (भदोही)। हिन्दुस्तान संवादथाना क्षेत्र के कुरमैचा गांव निवासी एक विवाहिता में रविवार को कोरोना संक्रमण पाया गया। बीएचयू में प्रसव के बाद बच्चे की मौत हो गई। पति समेत परिवार के अन्य सदस्य अभी अस्पताल में हैं। उनका भी सेंपल लिया जाएगा।
उधर, जानकारी के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। उक्त गांव निवासी एक विवाहिता पति, देवर व परिजनों के साथ गुजरात प्रांत के सूरत में रहती थी। केंद्र सरकार की पहल पर चल रही स्पेशल टे्रन से वह परिजनों के साथ 11 मई को जौनपुर आई। वहां से बस व टेम्पों से 12 मई को घर पहुंची। प्रधान रविकांत बिंद ने परिजनों को स्कूल में क्वारंटाइन करा दिया, जबकि गर्भवती होने के कारण महिला घर पर रह रही थी। इस बीच, प्रसूता को पेट में दर्द उठा, जिसके बाद पति व देवर भी घर आ गए। विवाहिता को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। मामला गंभीर देख मिर्जापुर से बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां पर शुक्रवार को ऑपरेशन से बच्चा पैदा हुआ, लेकिन कुछ देर बाद वह मर गया। एसीएमओ डा. जेपी सिंह ने बताया कि बच्चे की मौत के बाद महिला की जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पाजीटिव आई है। दावा किया कि रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, लेकिन जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी है। उधर, मामले की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया। डीघ सीएचसी अधीक्षक डा. गुलाब यादव चिकित्सकों के साथ गांव में पहुंचे। ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। बताया कि पूरा परिवार अभी वाराणसी अस्पताल में ही है। सोमवार को गांव को हॉट स्पाट घोषित करते हुए संपर्क में आए लोगों का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा।
Comments
Post a Comment