शिकायतकर्ता को गाली देने पर थानाध्यक्ष निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल
प्रयागराज। मदद की गुहार लगाने थानेदार ने शिकायतकर्ता पर गालियों की बौछार कर दी।
थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। वहीं, ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) का 16 वर्षीय छात्र अर्पित गुप्ता बुधवार शाम संगम में स्नान करते वक्त डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, 15 वर्षीय छात्रा को नाविकों को किसी तरह बचा लिया। जबकि, जिले के नवाबगंज इलाके में बुधवार भोर मेें ट्रक और कंटेनर में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक और कंटेनर के चालक की मौत हो गई।
शिकायतकर्ता को गाली देने पर थानाध्यक्ष निलंबित, ऑडियो हुआ था वायरल
पडोसी जनपद प्रतापगढ़ में अपराध पर पुलिस का अंकुश भले ही न हो, पर पीडि़त के लिए उसके पास अपशब्द की भरमार है। कुछ इसी तरह का मामला जेठवारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद यादव का सामने आया है। मदद की गुहार लगाने थानेदार ने शिकायतकर्ता पर गालियों की बौछार कर दी। थानेदार का ऑडियो वायरल हुआ तो लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया। प्रकरण की जांच एएसपी को दी गई है।
संगम में डूबने बीएचएस के छात्र की मौत, छात्रा को नाविकों ने बचाया
ब्वॉयज हाईस्कूल (बीएचएस) का 16 वर्षीय छात्र अर्पित गुप्ता बुधवार शाम संगम में स्नान करते वक्त डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं, 15 वर्षीय छात्रा को नाविकों को किसी तरह बचा लिया। छात्र की मौत से परिवार में मातम छा गया।मम्फोर्डगंज में फौव्वारा चौराहे के पास रहने वाले मनोज गुप्ता कारोबार करते हैं। उनका बेटा अर्पित बीएचएस में पढ़ता था। इस बार उसे 12वीं कक्षा में दाखिला मिला था।
नवाबगंज में ट्रक और कंटेनर की भिड़ंत में दोनों के चालकों की मौत
जिले के नवाबगंज इलाके में बुधवार भोर मेें ट्रक और कंटेनर में आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक और कंटेनर के चालक की मौत हो गई। लालगोपालगंज के पटना उपरहार स्थित नेशनल हाईवे पर आज भोर लगभग 5 बजे ट्रक का टायर फटने से दूसरे लेन पर सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई। जिसमें ट्रक ड्राइवर बाइस वर्षीय मोहम्मद उस्मान पुत्र बुद्धन निवासी चफरी थाना नवाबगंज, प्रयागराज और कंटेनर चालक शहबाज खान पुत्र यूसुफ खजुरिया थाना खजुरिया जनपद रामपुर की मौत हो गई।
Comments
Post a Comment