भदोही पुलिस ने फरार पशु तस्कर को किया गिरफ्तार
ज्ञानपुर (भदोही) : हाइवे पर हो रही पशु तस्करी को लेकर एसपी ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर एक साल से फरार पशु तस्कर मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चार मई 2019 को कोठरा मोड़ से के पास से एक ट्रक से वध को ले जा रहे 18 गोवंश को बरामद किया था। 13 मवेशी मृत मिले थे। ट्रक छोड़कर पशु तस्कर फरार हो गया था। पुलिस उसके खिलाफ पशु क्रूरता और गोवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। पशु तस्कर इरफान उर्फ राजा निवासी कौशांबी औराई के पास किसी कार्य के लिए आया था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम में स्वाट प्रभारी अजय सिंह, सचिन झा, नरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह आदि थे।
Comments
Post a Comment