मिर्जापुर में कर्ज से परेशान भदोही के ठेकेदार ने गंगा में लगाई छलांग

कर्ज से परेशान एक युवक ने मंगलवार की सुबह मिर्जापुर-औराई मार्ग पर शास्त्री पुल से गंगा में छलांग लगा दी। हालांकि घाट पर मौजूद नाविकों ने उसे बचा लिया।  भदोही के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मनोज यादव ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी में ठेकेदारी करता है।
लॉक डाउन के कारण उसका भुगतान नहीं हो पा रहा है। उसने कार्य कराने के लिए कुछ साहूकारों से कर्ज लिया है। रुपये न दे पाने की स्थिति में साहूकार उसे परेशान कर रहे हैं। इससे परेशान होकर जान देने के लिए वह शास्त्री पुल से गंगा में कूद गया। घटना की जानकारी पर  शास्त्री ब्रिज पुलिस चौकी प्रभारी अजय विक्रम यादव युवक को चौकी पर लेकर आए और उसके परिजनों को सूचना दी।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें