फेसबुक पर सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले जिलाध्यक्ष पर मुकदमा, भदोही एसपी आफिस की सोशल मीडिया सेल ने दर्ज कराया केस।
सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले एक युवक पर भदोही जिले के कोइरौना थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसआई आद्या प्रसाद की तहरीर पर गत शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी ब्राह्मण युवजन सभा का जिलाध्यक्ष बताया जाता है।
कोइरौना थानाक्षेत्र के सगरा गांव निवासी अंबरीष तिवारी ने अपने फेसबुक वॉल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। उसने ब्रेकिंग न्यूज की दो फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सोशल मीडिया सेल के संज्ञान में यह मामला आया तो 24 मई को कोइरौना थाने में तहरीर दी गई।
एसआई आद्या प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत अपराध मानते हुए केस दर्ज किया। इसके बाद जांच शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक इस टिप्पणी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुयायियों और सामान्य जनमानस को ठेस पहुंची है। कोइरौना थानाध्यक्ष संजय राय के मुताबिक केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ब्राह्मण युवजन सभा का जिलाध्यक्ष भी है।
एसआई आद्या प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153-ए के तहत अपराध मानते हुए केस दर्ज किया। इसके बाद जांच शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक इस टिप्पणी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुयायियों और सामान्य जनमानस को ठेस पहुंची है। कोइरौना थानाध्यक्ष संजय राय के मुताबिक केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी ब्राह्मण युवजन सभा का जिलाध्यक्ष भी है।
Comments
Post a Comment