प्रयागराज: 24 घंटे में मुंबई से लौटे दो की मौत

प्रयागराज: 24 घंटे में मुंबई से लौटे दो की मौत / रिपोर्ट आने से पहले युवक के शव का कराया पोस्टमार्टम, कर्मियों में संक्रमित होने का भय, नोडल अफसर बोले- डरने की जरुरत नहीं

ये तस्वीर प्रयागराज की है। यहां हॉटस्पॉट क्षेत्रों में पुलिस मुस्तैद है। सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है।

  • रेड जोन की तरफ बढ़ रहा प्रयागराज: संक्रमितों की संख्या हुई 38

  • मृतकों के पत्नी, बच्चों और साथ आये मित्रों की रिपोर्ट आनी बाकी

प्रयागराज. जिले में प्रशासनिक अफसरों की एक बड़ी चूक सामने आई है। यहां रिपोर्ट आने से पहले एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कर दिया गया। रविवार देर रात जब पॉजिटिव रिपोर्ट आई तो पोस्टमार्टम करने वाली टीम के हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कर्मियों को क्वारैंटाइन कर दिया है। वहीं, एक अन्य मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों मृतकों की पत्नी, बच्चों व मुंबई से साथ आए उनके मित्रों की रिपोर्ट का इंतजार है। अब संगमनगरी में कोरोना से मृतकों की संख्या तीन हो गई है। जबकि, कुल संक्रमितों की संख्या 38 पहुंच गई है। जिसमें से 12 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 23 एक्टिव केस हैं।

एक बारा तो दूसरा हंडिया के युवक की संक्रमण से मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमण से दो युवकों की मौत हुई।इसमें से एक बारा तहसील के लालापुर थाने के पंडुआ गांव का तोदूसरा हंडिया तहसील के राका गांव का रहने वाला है। दोनों मुंबई से परिवार समेत लौटे थे और अपने-अपने गांव के विद्यालयों में क्वारैंटाइन किए गए थे। हंडिया के राका गांव निवासी युवक की सेंटर में तबीयत खराब होने पर उसे एसआरएन ले जाया गया था। वहां उसे संदिग्ध वार्ड नंबर 10 में रखा गया था। शनिवार रात 11 बजे उसकी मौत हुई थी। उसकी जांच का नमूना पहले ही भेज दिया गया था। रविवार को उसके शव को जिला प्रशासन को सौंप दिया गया। प्रशासनिक अफसरों ने फाफामऊ में उसके शव को जलाकर अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान युवक के कुछ गिने-चुने लोग घाट पर दूर ही मौजूद रहे। रविवार देर रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

उधर, लालपुर थाना क्षेत्र के पंडुआ का रहने वाला युवक मुंबई से लौटने के बाद गांव के एक स्कूल में क्वारैंटाइन था। उसे वहीं सीने में अचानक दर्द शुरू हुआ और जब तक एंबुलेंस पहुंचती, उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर काला डांडा कब्रिस्तान ले जाकर दफनवा दिया। लेकिन जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी के होश उड़ गए। हालांकि कोरोना के नोडल इंचार्ज डॉ. ऋषि सहाय के मुताबिक चूंकि मरने वाले दोनों कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार किया गया है।

हॉट स्पाट बने लालपुर के पंडुआ व हंडिया के राका गांव

दो मौतों के बाद लालापर थाने का पंडुआ गांव और राका गांव हॉटस्पाट हो गए हैं। स्थानीय प्रशासन की ओर से इलाके को सील कर दिया गया है। वहां आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राका गांव से युवक के संपर्क में आने वाले 32 लोगों को क्वारैंटाइनकराया है। इसमें से उसकी पत्नी, चार बच्चे सहित से 20 लोगों को कालिंदीपुरम ले जाया गया है। जबकि पंडुआ गांव से 11 लोगों को कालिंदीपुरम में क्वारैंटाइन कराया गया है।

छह स्थान क्लस्टर कंटेनमेंट जोन में, कालिंदीपुरम बना हॉट स्पॉट

जिले में छह स्थानों को क्लस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। वहीं शनिवार को कालिंदीपुरम भी हॉट स्पॉट वाले इलाके में शामिल हो गया। शहर के लूकरगंज, अलोपीबाग, प्रतापपुर के बीरापुर, सैदाबाद के टिकरी तथा पुराना बाजार और झूंसी के कसेरुआ कला को क्लस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। ये स्थान पहले से ही हॉट स्पॉट क्षेत्र थे। इन स्थानों पर कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। आवश्यक सामान की होम डिलीवरी कराई जा रही है। दवा और दूध को भी होम डिलीवरी के निर्देश दिए गए हैं। सभी लोगों की जांच कराई जा रही है। साथ ही वायरस के डिएक्टिव करने के लिए सैनिटाइजेशन के निर्देश दिए गए हैं। उधर, सैदाबाद सीएचसी के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण उसके घर के क्षेत्र कालिंदीपुरम को भी हॉट स्पॉट घोषित करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

इन मोहल्लों और गांवों में किसी भी हाल में लोगों का प्रवेश वर्जित

कसेरुआ कला में चार मरीज मिले हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्लस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन मोहल्लों और गांवों में किसी भी हाल में लोगों का प्रवेश नहीं होगा। यही नहीं यहां के लोग घर से बाहर भी नहीं निकल सकेंगे। इनकी निगरानी कराई जा रही है। मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस और मेडिकल टीमें तैनात कर दी गई हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें