भदोही में पुलिस तंत्र फेल, आरोपी घूम रहा घर

ज्ञानपुर। सुनने में खबर चौकानेँ वाली है। कोरोना योद्धाओं पर हमला करने वाले जिस आरोपित को पुलिस 23 दिन में नहीं ढूढ़ सकी वह मोहल्ले में ही टहल रहा है। बुधवार को उसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस महकमें में खलबली मच गई। ऐसे में कस्बा चौकी और कोतवाली पुलिस सवालों में घिर गई है।
भदोही नगर में प्रतिबंध के बाद भी पुलिस संरक्षण में तीन साल से अवैध बूचड़खाना संचालित किया जा रहा था। तीन मई को सफाई कर्मियों ने इस गोरखधंधा से पर्दा उठाया तो गुस्साए आरोपी जावेद कुरैशी आदि ने जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मुकदमा दर्ज किए धीरे-धीरे 23 दिन गुजर गए लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपी रात में प्रतिदिन आता है और भोर में निकल जाता है। ईद के दिन भर मोहल्ले में ही रहा। बुधवार को मोहल्ले में टहलने का वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली से लेकर पुलिस के आला अधिकारी सकते में आ गए। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है। अगर मोहल्ले में आता है तो गंभीर मामला है। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें