भदोही का बीमार अस्पताल, जिसका 11 साल में भी नही हो पाया इलाज आखिर क्यों????

भदोही । पिछले 11 वर्षो से निर्माणाधीन जिला अस्पताल को पूर्ण करने के लिए मुहिम का आगाज हो चुका है । अस्पताल पूर्ण होने तक यह मुहिम चलेगी और जिले के एक एक व्यक्ति को जागरूक किया जाएगा । साथ ही जून माह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा ।


भदोही जनपद में अस्पताल तो बहुत है जिनकी हालत देखकर आपको आश्चर्य होगा जिसमें धनतुलसी, सीतामढ़ी, कोइरौना, चंदापुर, बेरवां, सोनइचा, सुधवै, तिलंगा, लक्षमण पट्टी, मतेथू, दुर्गागंज, पाली, चककिसुनदास, मोढ, सुरियावां, पलहैया, चौरी, बरवां, दरूनहवा, घोसिया, खमरिया, माधो सिंह (यूनानी चिकित्सालय), महराजगंज, गिरिया, सरबतखानी, बयांव आदि है आयुर्वेदिक अस्पतालों की स्थिति संसाधनों के अभाव में दयनीय है। बारिश में कई अस्पताल के छत से पानी की धार गिरती है। कई भवन जर्जर और कंडम हो चुके है। अस्पतालों में न टेबल है न उपचार के उपकरण ऐसे में डॉक्टर भी बेबस रहते हैं तो कही कही डॉक्टर भी अस्पतालों में नही दिखाई देते। आयुर्वेद में काम्बिनेशन की दवाओं के बिना समुचित इलाज संभव नही होता है लेकिन अस्पतालों में दवाओं का भी अभाव लगातार रहता है जिसके कारण उपचार कराने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि जिला मुख्यालय के पास 11 वर्ष पूर्व जिला अस्पताल की आधारशिला पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा ने रखी थी । जिसका निर्माण 14 करोड़ रुपए में होना था । किन्तु अभी तक बजट बढ़ाकर 18 करोड़  रुपए खर्च कर दिया गया । इसके बावजूद भी अस्पताल पर अभी तक निर्माणाधीन होने का तमगा लगा है ।

गौरतलब हो कि भदोही को जिला घोषित हुए 26 साल बीत गए किन्तु शर्म की बात है कि जिले को अभी तक एक जिला अस्पताल तक उपलब्ध नहीं हो पाया है। भदोही में स्थित महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय और ज्ञानपुर में स्थित महाराजा चेतसिंह अस्पताल का हाल यह है कि मामूली बीमारियों में भी मरीजो को वाराणसी रेफर कर दिया जाता है । कहा कि गरीब मरीजो के सामने धक्के खाने या अपनी जान गवाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है । जिनके पास पैसा है वे अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में करा लेते है किन्तु गरीब भगवान भरोसे बैठकर अपनी मौत का इंतजार करता है ।

अफसोसजनक बात यह है कि अस्पताल की आधारशिला रखी जाने के बाद पाँच साल समाजवादी पार्टी की सरकार रही और पिछले तीन सालों से भाजपा की सरकार है किन्तु किसी भी जनप्रतिनिधि ने जिला अस्पताल निर्माण को पूर्व करने के बारे में सार्थक प्रयास नहीं किया जो निहायत हीं शर्मनाक है । ग़रीबों के स्वास्थ्य के बारे में ना तो सपा सरकार ने सोचा और ना ही भाजपा सरकार गंभीर है । सिर्फ अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर ग़रीबों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है ।

अब सोशल मीडीया के द्वारा जिला अस्पताल पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान का आगाज हो चुका है और जून माह से रवीश पाण्डेय व उनके तमाम साथियों द्वारा हस्ताक्षर अभियान शुरू किया जाएगा,इस मुहिम में भारी संख्या में पत्रकार बन्धु भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं,जिनका श्री पाण्डेय ने आभार भी जताया ।साथ ही उन्होने सरकार से मांग किया कि अस्पताल के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच करने के पश्चात जो दोषी पाया जाए उससे खिलाफ कार्रवाई करने के साथ वसूली की जाए किन्तु अस्पताल का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि गरीब मरीजो को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके ।

सोशल मीडीया द्वारा शुरू हुए अभियान का आगाज समाजसेवी रवीश पाण्डेय व उनके तमाम साथी लोग भी शामिल हो चुके है लगातार सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जनता जनार्दन न रहमक चहमक होनी शुरू हो गयी है अब देखना यह है कि क्या इस बार जनता अपनी आवाज को बुलंद कर अस्पताल के लिए लगातार अग्रसर रहेंगे या 11 वर्ष पहले की भांति फिर शांति बना लेंगे।

हालांकि इस संदर्भ में समाजसेवी रवीश पाण्डेय ने बताया कि,भदोही जनपद में हस्ताक्षर अभियान शुरू करने वाले हैं जिसमे जनता को जागरूक किया जाएगा उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा कि जनपद में बड़े अस्पताल न होने से कितने मरीजो को अपना जान गवाना पड़ जाता है ऐसे में सब एक साथ मिलकर आवाज उठाएंगे तो वो दिन दूर नही जब जनपद में एक बड़ा अस्पताल जनपद वासियों के उपचार के लिए तैयार होगा।

साथ ही उन्होंने बोला कि,जिला अस्पताल के लिए इस मुहिम जुड़े अभी तक सैकड़ो लोग जुड़ चुके हैं और हमे पूर्ण विश्वास है कि आगे चलकर इस मुहिम में सम्पूर्ण भदोहीवासी जरूर जुड़कर इस मुहिम को सफल बनाएंगे।

हालांकि इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों से भी अभी तक कोई सामने नही आ रहा है, वही सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को राजनीति से जोड़ते हुए कुछ लोग समाजवादी पार्टी तो कुछ बहुजन समाज पार्टी तो कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी की खामियां गिनाने में लगे हुवे है।

तो वही राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा(RBYS) के जिलाध्यक्ष अम्बरीष राधेश्याम तिवारी ने भी पूरी टीम के साथ इस स्वास्थ्य के मुद्दे पर समर्थन जताया है और कहा कि पार्टीवाद से ऊपर उठकर कार्य होना चाहिए अब आगे देखना है कि इस मुहिम और कौन कौन खुलकर समर्थन में आता है।

तो वही युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष पवन पंडित ने भी इस मुहिम को अपने दल बल के साथ सफल बनाने की बात कही आगे उन्हेंने बताया कि युवा शक्ति टीम भदोही के विकास के लिए सदैव अग्रसर रही है यह पूरा भदोही जनपद जानता है, हमारी टीम जून महीने से हस्ताक्षर अभियान शुरू करेंगे और लोगो मे जागरूकता लाएंगे ताकि इस मुहिम को सफलता मिले।

रिपोर्ट-संदीप दुबे(भदोही)

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें