वाराणसी में बदमाशों के हौसला बुलंद, दिनदहाड़े व्यापारी से लूट लिए दो लाख रुपये
वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद में बुधवार को दिनदहाड़े लूट का मामला प्रकाश में आया है। लॉकडाउन के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और वे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों ने कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर निवासी रवींद्र को अपना शिकार बनाया और दो लाख रुपए लूट लिए।
सेवापुरी में रवींद्र की बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह छड़ खरीदने के लिए अपने पुत्र व एक अन्य व्यक्ति के साथ जा रहे थे। स्थानीय क्षेत्र के खजुरी के पास पेट्रोल पंप पर लगे नल पर बेटा पानी लेने के लिए उतरा ही था कि पीछे कार सवार बदमाश आए तो झप्पटा मारकर गाड़ी में रखे दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि सुबह वही व्यक्ति छड़ लेने आया था। छड़ नही होने पर शाम को आने को कहा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थाना व चौकी, चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान शुरु करा दिया है।
पेरोल पर छुटे अपराधी की तलाश में छापेमारी
उच्चके की तलाश में तीन थानों की पुलिस का शिवदासपुर मंडुआडीह में छापा मारा गया। मंडुआडीह पुलिस के मुताबिक विगत दस दिन पूर्व जेल से पेरोल पर छुटे औरंगाबाद बिहार निवासी अमित उर्फ छोटू बिहारी की खोज कर रही मंडुआडीह, मिर्जामुराद एवं रोहनिया पुलिस के अलावा एसपी ट्रैफिक, क्षेत्राधिकारी भेलूपुर, क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से मिर्जामुराद में हुए दो लाख के लूट के मामले में मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर में दबिश दी गयी। पुलिस को आरोपी के मोबाइल का लोकेशन शिवदासपुर का ही मिल रहा था। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही आरोपी भाग निकला। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक उक्त आरोपी एक सप्ताह से इसी इलाके में घूमता दिख रहा था।
इसी क्रम में पुलिस ने मंडुआडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर बिहारी गली में की छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कई थानो की फोर्स मौजूद रही। छापेमारी में एसपी ट्रैफिक, सीओ भेलूपुर, मिर्जामुराद, रोहनिया, मंडुआडीह पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद रही।
Comments
Post a Comment