कोरोना से जंग में लगे योद्धाओं का सम्मान

ज्ञानपुर (भदोही) : व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल ज्ञानपुर की ओर से सोमवार को कोरोना महामारी से जंग में लगे योद्धाओं का सम्मान किया गया। कोरोना संक्रमण के इस दौर में लॉकडाउन का पालन कराने व सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने में लगे कोतवाल ज्ञानपुर के.के सिंह, कस्बा इंचार्ज अरविद सिंह अन्य जवानो सहित भूखों एवं असहाय लोगों को भोजन एवं अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में लगे तहसीलदार ज्ञानपुर देवेंद्र यादव का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष घनश्याम दास गुप्त, नगर अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, भाजपा नेता नागेंद्र सिंह, वेदप्रकाश मौर्य, पवन श्रीवास्तव, मुकेश, आनंद सोनी, पंकज कुमार रावत, दिनेश श्रीवास्तव व जिला  कार्ययाल सुजीत दुबे आदि लोग उस्थित रहे।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें