महाराष्ट्र के पालघर में फिर आया भूकंप का झटका

Thursday, 01 Aug 2019

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार रात कम तीव्रता का भूकंप आया। करीब हफ्ते भर पहले भी जिले में भूकंप के कई झटके आए थे।
क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि रात आठ बजकर 20 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया, इसकी तीव्रता तीन थी। उन्होंने कहा कि इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

गौरतलब है कि 24 जुलाई को जिले में भूकंप के कई झटके आए थे, जिस वजह से एक मकान ढह गया था और किसान की मौत हो गई थी। जिला के दहानू और तलसारी तहसील में नवंबर 2018 से भूकंप के झटके आ रहे हैं।

Comments

महाराष्ट्र के पालघर के बाद बुलंदशहर में दो साधुओं की धारदार हथियारों से हत्या

यूपी में बच्चों को गाड़ी देने वालों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने जारी किया बड़ा फरमान, जाना पड़ेगा जेल

कल्पना नहीं है रामायण गाथा, चीन ने भी खोजे "प्रभु श्रीराम के पदचिह्न"

करोड़ों खर्च कर बने बस स्टेशन,फिर भी यहाँ रूकती नहीं बसें